अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चकिया द्वारा आरपा इन्टरनेशन +2 स्कूल माधोपुर(बृन्दावन) परिसर में सेल्फी विद कैंपस यूनिट के तहत नई इकाई गठन की गई।
मुंशी सिंह महाविद्यालय छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने कहा कि केंद्र कि योजना के तहत संपूर्ण भारत के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों में सेल्फी विद कैंपस इकाई कार्यक्रम का आयोजन कर वर्ष भर सक्रिय कार्यकर्ता की कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है और विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर रहता है।
आज अंतिम दिन हैं इसका उद्देश्य कैंपस में राष्ट्रवाद का अलख जगाना। और अभाविप की ओर से पिछले वर्ष सेल्फी विद कैंपस अभियान की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य देश के सभी कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में छात्रों को राष्ट्रवाद से जोड़ने के साथ कैंपस मे उनकी नियमित उपस्थिति के प्रति प्रेरित करना था।
सह-नगर मंत्री चकिया, अमित शर्मा ने बताया की पिछले वर्ष भी सेल्फी विद कैम्पस सुरु हुआ था अभियान की सफलता के बाद इस वर्ष सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान की शुरुआत की गई है। राष्ट्रवाद के विस्तारीकरण को लेकर प्लस टू विद्यालयों, आईटीआई, संबद्धता प्राप्त व अंगीभूत महाविद्यालयों आदि कॉलेजों में इकाई बना कर छात्रों को जोड़ा जाएगा।
अध्यक्ष-अवनीश कुमार, उपाध्यक्ष-आशुतोष कुमार, रिषु कुमार, कॉलेज मंत्री-चन्दन मौर्या, कॉलेज सह मंत्री-सोबीत कुमार, आदित्य कुमार, छात्रा प्रमुख-साक्षी यादव, एस.एफ.डी प्रमुख-तनु भारती, वही शोशल मीडिया प्रमुख-उज्जवल कुमार को बनाया गया।
Comments