मोतिहारी। भारत की पूर्व विदेश मंत्री एवं पन्द्रहवीं लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता रही सुषमा स्वराज के निधन पर आज भाजपा जिला कार्यालय,गांधी काम्प्लेक्स में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग प्रमोद कुमार ने किया।कार्यक्रम में सुषमा स्वराज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उक्त अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से भाजपा परिवार के साथ ही राष्ट्रवादी विचारधारा को बहुत बड़ा क्षति हुई है।उन्होंने कहा कि सुषमा जी महिला सशक्तिकरण की सबसे मजबूत प्रतीक थीं।
वहीं भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज एक मजबूत इच्छाशक्ति वाली सकारात्मक राजनीति की प्रतिनिधि राजनेता थीं।एक सहज-सुलभ राजनेता,एक कुशल प्रशासक और एक प्रतिबद्ध कार्यकर्ता के रूप में जो रिक्तता हुई है उसे भर पाना असंभव है।
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का हृदयगति रुक जाने के कारण गत दिवस दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया।
श्रद्धांजलि सभा में जिला संयोजक बुद्धिजीवी मोर्चा विनय कुमार वर्मा,जिला संयोजक चिकित्सक प्रकोष्ठ डॉ०अतुल कुमार,जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह,उप मुख्य पार्षद सह नगर अध्यक्ष भाजपा दक्षिणी मंडल रविभूषण सिन्हा,पुतुल पाठक,मीणा मिश्रा,जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा,मीडिया प्रमुख मोतिहारी,भाजपा गुलरेज शहजाद,जिला मंत्री विनोद कुशवाहा,कामेश्वर चौरसिया,नगर अध्यक्ष भाजपा उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद,मदन सिंह,मनोज बैठा,सुनील पाण्डेय,बसंत सिंह,पप्पू पांडेय,नूरआलम सैफी,रोचक झा,कुमार गौरव,विवेक सिंह,मनीष राज,अनुपम ठाकरे,सुमन सिंह,लक्की श्रीवास्तव, राकेश सिंह,अंकित कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments