पटना 18 अगस्त राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई डांस अकादमी में डांस इंडिया डांस (डीआईडी) फेम सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रियालिटी डांस शो के लिये विशेष तैयारी करायी जायेगी।
बिहार में पहली बार एक ऐसे डांसिंग वर्कशॉप का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें डीआईडी फेम सद्दाम आकर लोगों को डांसिंग के टिप्स देंगे।एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर शांदिल इशान ने बताया कि उनके इंस्टीच्यूट में आगामी 20 अगस्त से वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
बिहार में पहली बार एक ऐसे डांसिंग वर्कशॉप का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें डीआईडी फेम सद्दाम आकर लोगों को डांसिंग के टिप्स देंगे।एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर शांदिल इशान ने बताया कि उनके इंस्टीच्यूट में आगामी 20 अगस्त से वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
वर्कशॉप 20 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगा। इसके लिये डीआईडी फेम सद्दाम हुसैन को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में सद्दाम हुसैन के साथ वह स्वयं , विक्रम राजपूत , पिंटू इशान और अमित सागर लोगों को डांसिंग के नए स्टेप्स सिखाएंगे और उन्हें निपुण बनाएंगे।
वर्कशाप के तहत आधुनिक नृत्य के अंतर्गत आने वाली विभिन्न नृत्य शैलियों बॉलीवुड, सालसा, हिप-हॉप, कन्टेम्परेरी तथा फ्री स्टाइल आदि का
समावेश रहेगा। इस वर्कशॉप में भाग लेने हेतु प्रवेश आरम्भ हो चुके है।
शांदिल इशान ने बताया कि वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिये 3500 और 2000 के शुल्क रखे गये हैं। उन्होंने बताया कि 3500 शुल्क कैटगरी के तहत
लोगों को विशेष तौर पर रियालिटी शो डांस इंडिया डांस और अन्य डांसिंग शो के लिये तैयारी करायी जायेगी जबकि शुल्क 2000 की श्रेणी के तहत डासिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी।
समावेश रहेगा। इस वर्कशॉप में भाग लेने हेतु प्रवेश आरम्भ हो चुके है।
शांदिल इशान ने बताया कि वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिये 3500 और 2000 के शुल्क रखे गये हैं। उन्होंने बताया कि 3500 शुल्क कैटगरी के तहत
लोगों को विशेष तौर पर रियालिटी शो डांस इंडिया डांस और अन्य डांसिंग शो के लिये तैयारी करायी जायेगी जबकि शुल्क 2000 की श्रेणी के तहत डासिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी।
उन्होने बताया कि यह बिहार में इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। वर्कशॉप की समाप्ति के बाद इसमें शिरकत करने वाले लोगों के बीच कंपटीशन कराया जायेगा और बाद में विजेताओं को सर्टिफिकेट दिया जायेगा।वर्कशॉप के बारे में जानकारी के लिये 6201254482, 9801129374,
9006079447 पर संपर्क किया जा सकता है।
9006079447 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments