Skip to main content

Posts

हारिए न हिम्मत~~ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य

           जो लोग आध्यात्मिक चिंतन से विमुख होकर केवल लोकोपकारी कार्य में लगे रहते हैं वह अपनी ही सफलता पर अथवा सद्गुणों पर मोहित हो जाते हैं, वह अपने आप को लोक सेवक के रूप में देखने लगते हैं। ऐसी अवस्था में वह आशा करते हैं कि सब लोग उनके कार्यों की प्रशंसा करें उनका कहां माने। उनका बढ़ा हुआ अभिमान उन्हें अनेक लोगों का शत्रु बना देता है, इससे उनकी लोकसेवा उन्हें वास्तविक लोकसेवक न बनाकर लोक विनाश का रूप धारण कर लेती है और अनेक लोगों का शत्रु बना देता है।            आध्यात्मिक चिंतन के बिना मनुष्य में विनीत भाव नहीं आता और ना ही उसमें अपने आप को सुधारने की छमता रह जाती है। वह भूलो पर भूल करता चला जाता है और इस प्रकार अपने जीवन को विकल बना देता है। * पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य। *

Nakul............Beautiful hai she

आपने आप में, खूबसूरती की महल हो आप , जो​ न कह पाऊं, वह ग़ज़ल हो आप।।

नकुल......... बदल रही है जिंदगी।।

प्रोफाइल पिक्चर की तरह, बदल रही है जिंदगी। कभी खुशी और कभी गम में भी, बदल रही है जिंदगी। विराट हैंडसम है तो क्या, हम भी कोई इन से कम थोड़े ही है, और इसी बीच हौले हौले से, संभल रही है जिंदगी। कोई ठिकाना नहीं, किसी की जिंदगी का, कोई ठिकाना नहीं, किसी के रुप का, यौवन का, कोई ठिकाना नहीं, और इसी बीच, हौले हौले से , निकल रही है जिंदगी सवर रही है जिंदगी, संभल रही है जिंदगी। बदल रही है जिंदगी।। Nakul Kumar 8083686563

ससुर जी तक

मेरा प्रेम-पत्र कोई, मेरे ससुर जी तक पहुंचा देना। दिल में है हजारों गम , उनमें से एक समझा देना। घबराने की बात नहीं, और इंतजार कर लेना। अपनी पुत्री कहा हाथ, मेरे हाथ में ही देना। मैंने प्रेम पत्र नहीं लिखा है, अंत: मन का संगीत सुनाता हूं। आपकी पुत्री से निभाने को, मैं यह मैसेज आप तक पहुंचाता हूं।

Reporting by Nakul Kumar

मोतिहारी .                                          नकुल कुमार  17.04.2017                                    08083686563                 नगर परिषद मोतिहारी का चुनाव निकट ही है और विभिन्न संभावित प्रतिनिधियों एवं उनके समर्थकों के बीच वाक युद्ध शुरु हो चुका है जहां एक और वर्तमान प्रत्याशी का कहना है कि वर्तमान प्रत्याशी पूजा गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने वार्ड नंबर 9 के लिए जितना काम किया है उतना इसके पूर्व कभी भी किसी वार्ड पार्षद ने नहीं किया. वर्तमान वार्ड पार्षद श्रीमति पूजा गुप्ता ने कहा कि मैंने अपने वार्ड नम्बर 09 में नाली बनवाया, बिजली की व्यवस्था की, स्वच्छ पानी की व्यवस्था की, अपने वार्ड के गरीब गुरुवे गरीब लोगों को वृद्धा पेंशन दिलवाया, राशन कार्ड दिलवाया ,मिट्टी तेल योजना का लाभ दिलवाया, एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके लाभ के लिए एवं अपने वार्ड की उन्नति के लिए मैं सदा सर्वदा कार्य करती रही। जब भी वार्ड के लोगों ने मुझे याद किया, मैंने​ तत्क्षण उनके समस्याओं का समाधान ही नहीं की वरन उनके पास जाकर उनसे मिली एवं व्यक्तिगत रूप से जितना हो सकता था, व

इंतजार में........नकुल कुमार

कई पक्ष बीत गए, मुझे तुम्हारा इंतजार रहा। तुम हमें कब याद किए, हमारा प्यार तो प्यार रहा। यौवन का रूप मलिन हुआ, चन्दा का वही आकार रहा। अॉखों का दीप्ति चली गई, कभी पतझड़, कभी बहार रहा। तुम सोए रहे सघन नीड़ में, दस्तक होता बारंबार रहा।।

भीमराव आंबेडकर/14.04.2017

 नकुल कुमार/मोतिहारी 08083686563                  महाड़ आंदोलन के प्रणेता, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की आवाज को बुलंद करने वाले, सदी के महानायक, महान विचारक, महान राजनीतिज्ञ एवं महान वकील श्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।                 भीमराव अंबेडकर ना सिर्फ राजनेता थे बल्कि वे एक समाज प्रतिष्ठित, जन जन के नेता थे। राजनेता सिर्फ एक पार्टी के होकर रह जाते हैं। लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक पार्टी के नहीं, एक समूह के नहीं बल्कि दबे-कुचलों, पिछडो़ एवं सामाजिक रूप से शोषित वर्गों के मसीहा थे।                 जिस समय भारत में जात-पात, छुआ-छूत, ऊंच-नीच आदि भावना के आधार पर समाजिक ​रूप से बंटा हुआ था। भारत आजाद तो हो चुका था लेकिन समाज का एक वर्ग अब भी तथाकथित बड़जात्या वर्ग के आधीन रहकर मानसिक, शारीरिक व सामाजिक यातना झेल रहा था। समाज के जिस वर्ग को छोटी जाति का कहके समाज के सभी अधिकारों से वंचित रखा गया था। जिन्हें सड़क पर चलने का अधिकार नहीं था, जिन्हें बराबरी का अधिकार नहीं था जिन्हें अच्छा खाने, अच्छा पहनने, उठने-बैठने व संपत्ति का अधिकार नहीं था। वैस