मोतिहारी. नकुल कुमार
17.04.2017 08083686563
नगर परिषद मोतिहारी का चुनाव निकट ही है और विभिन्न संभावित प्रतिनिधियों एवं उनके समर्थकों के बीच वाक युद्ध शुरु हो चुका है जहां एक और वर्तमान प्रत्याशी का कहना है कि वर्तमान प्रत्याशी पूजा गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने वार्ड नंबर 9 के लिए जितना काम किया है उतना इसके पूर्व कभी भी किसी वार्ड पार्षद ने नहीं किया. वर्तमान वार्ड पार्षद श्रीमति पूजा गुप्ता ने कहा कि मैंने अपने वार्ड नम्बर 09 में नाली बनवाया, बिजली की व्यवस्था की, स्वच्छ पानी की व्यवस्था की, अपने वार्ड के गरीब गुरुवे गरीब लोगों को वृद्धा पेंशन दिलवाया, राशन कार्ड दिलवाया ,मिट्टी तेल योजना का लाभ दिलवाया, एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके लाभ के लिए एवं अपने वार्ड की उन्नति के लिए मैं सदा सर्वदा कार्य करती रही। जब भी वार्ड के लोगों ने मुझे याद किया, मैंने तत्क्षण उनके समस्याओं का समाधान ही नहीं की वरन उनके पास जाकर उनसे मिली एवं व्यक्तिगत रूप से जितना हो सकता था, विभागीय स्तर से जितना हो सकता था उतना मैंने इन 5 वर्षों में किया है। बिजली के खंभों पर मैंने लाइट स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की। जहां तक नाली और सड़क की बात है तो उसका रखरखाव ठीक ढंग से हो रहा है झाडू लग रही है मोहल्ले में सब सफाई की व्यवस्था है एवं जहां जहां नाली नहीं है वहां वहां नाली की समुचित व्यवस्था की जा रही है बहुत जगह पर प्रपोजल पास हो गया है एवं धनराशि भी उपलब्ध है,उ उसकोकराकर वहां वहां भी नाली की समस्या का समाधान करना है। इस बार अपने पति के लिए अपने वार्ड मालिकों से जनता जनार्दन से वोट मांगने जाऊंगी, इस तरह से वर्तमान वार्ड पार्षद नहीं अपनी खूबियां गिनाने में देर नहीं की।
वहीं दूसरी ओर पूर्व वार्ड वार्ड पार्षद एवं पूर्व उपसभापति राजकुमारी गुप्ता ने कहा की वर्तमान वार्ड पार्षद ने कुछ भी नहीं किया है। अपने वार्ड की समस्या गिनवाते हुए वर्तमान वार्ड कमिश्नर व पूर्व उपसभापति श्रीमति राजकुमारी गुप्ता ने कहा कि वार्ड के लोगों को स्वच्छ जल महिया नहीं कराया गया है, घर से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नाली की व्यवस्था वार्ड में नहीं कराई गई है, जिससे पानी सड़कों पर बह जाता है। गलियों में लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं थी पर अभी जो लाइट लगवाई गई है वह वह राजनीति से प्रेरित है, ऐसा चुनाव नजदीक देखकर किया गया है। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि सड़के नहीं बन रही है सड़के पुरानी हो गई हैं और उनका रखरखाव नहीं हो रहा है सड़के 10 वर्ष पहले बनी थी उसके बाद से आज तक सड़के नहीं बन पाई हैं वार्ड कमिश्नर वर्तमान वार्ड कमिश्नर कुछ कर नहीं रही है सिर्फ वोट लेने आती है। राजकुमारी गुप्ता ने अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं पहली बार जब वार्ड पार्षद बनी यह मेरे लिए गौरव का क्षण था मुझसे नगर परिषद में दोयम दर्जे का व्यवहार हुआ लेकिन मैं अपने वार्ड के नागरिकों के अधिकार की लड़ाई लड़ती रह यह मेरे लिए गौरव का क्षण था मुझसे नगर परिषद में दोयम दर्जे का व्यवहार हुआ लेकिन मैं अपने वार्ड के नागरिकों के अधिकार की लड़ाई लड़ती रही। मैं हिम्मत नहीं हारी अपने वार्ड के सदस्यों के अधिकारों के लिए मैंने अनशन तक किया। नगर परिषद से लेकर सड़क तक आंदोलन सिर्फ और सिर्फ जनता-जनार्दन के लिए था।
वही वार्ड के अधिकांश जनता का कहना था कि वर्तमान पार्षद के काम से वे लोग पूरी तरह से नहीं पर खुश है (नाम ना छापने की शर्त पर) असीमा खातून ने बताया कि पहले वाले वार्ड कमिश्नर के कार्यकाल में हम लोगों को बेघर कर दिया गया था लेकिन अभी वाले वार्ड कमिश्नर ने हमें घर तो नहीं दिया लेकिन कम से कम हम अपनी झोपड़ी में खुश तो है। हम लोग कैसे भी गुजर बसर तो कर तो रहे हैं। वही अन्य लोगों की भी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है कुछ लोगों का कहना है कि सारे नेता एक जैसे ही होते हैं जिनके जीवन का कोई भरोसा नहीं।।
Comments