Skip to main content

Posts

तुम्हारा कलमकार आशिक .........…. नकुल कुमार

मैं प्रेम पत्र नहीं लिख सकता, इसका इंतजार न करना । दिल में जो राज हो, उसे राज ना करना । कुछ लिखना, भूल से ही सही,मेरे वास्ते, जल्द भेजना , मुझे बेकरार न करना । भूल से ही सही, हमने यदि कुछ पूछ लिया हो तुम से, प्रण्य बंधक उन बातों का, दिल से आन न करना। मेरे स्नेह का बंधन, तुमसे ही बंधा है, याद रखना, इससे कभी इन्कार न करना। और जो करती हो तुम, रातों में इंतजार हमारा। और इधर भी मन ढ़ूंढ़ता है, सोशल साइट्स का इंबाक्स सारा। और जब आधी रात में, इतने प्यार से, गुड नाईट कहती हो, नींद के आगोश में, जाकर मेरा जिया जलाती हो, कसम से तुम्हारी ये आदत, मुझे पूरी रात सोने नहीं देती हैं। तुम्हारा कलमकार आशिक #नकुल कुमार

Resume

Nakul

हारिए न हिम्मत~~~~~ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य

तुम्हें अपने मन को सदा कार्य में लगाए रखना होगा। इसे बेकार न रहने दो। जीवन को गंभीरता के साथ बिताओ। तुम्हारे सामने आत्म उन्नति का महान कार्य है और पास में थोड़ा समय है। यदि ...

हारिए न हिम्मत~~ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य

           जो लोग आध्यात्मिक चिंतन से विमुख होकर केवल लोकोपकारी कार्य में लगे रहते हैं वह अपनी ही सफलता पर अथवा सद्गुणों पर मोहित हो जाते हैं, वह अपने आप को लोक सेवक के रूप मे...

Nakul............Beautiful hai she

आपने आप में, खूबसूरती की महल हो आप , जो​ न कह पाऊं, वह ग़ज़ल हो आप।।

नकुल......... बदल रही है जिंदगी।।

प्रोफाइल पिक्चर की तरह, बदल रही है जिंदगी। कभी खुशी और कभी गम में भी, बदल रही है जिंदगी। विराट हैंडसम है तो क्या, हम भी कोई इन से कम थोड़े ही है, और इसी बीच हौले हौले से, संभल रही है ...

ससुर जी तक

मेरा प्रेम-पत्र कोई, मेरे ससुर जी तक पहुंचा देना। दिल में है हजारों गम , उनमें से एक समझा देना। घबराने की बात नहीं, और इंतजार कर लेना। अपनी पुत्री कहा हाथ, मेरे हाथ में ही देना। मैंने प्रेम पत्र नहीं लिखा है, अंत: मन का संगीत सुनाता हूं। आपकी पुत्री से निभाने को, मैं यह मैसेज आप तक पहुंचाता हूं।