Skip to main content

Posts

रात की गहराई में...... भाग-3

बड़ी दूर दूर से रहते हो, मुझसे कुछ नहीं कहते हो। छोटे से शब्द से, मुझे उत्तेजित कर जाते हो, कहो ना अरे ओ प्रीतम, तुम कैसे रह पाते हो ।। रात रात भर जगकर, मैसेंजर निहारा करता हूं , तुम्हें ऑफलाइन देखकर, बस तुम्हें पुकारा करता हूं।। एक आस कभी दे जाते हो, निराश भी कर जाते हो। कभी बातें करते हो, कभी बातें बनाते हो। और फिर निशब्द से हो जाते हो, अरे ओ प्रीतम बता दो ना, तन्हा कैसे रह पाते हो।। 💐तुम्हारा💐 नकुल कुमार NTC CLUB MEDIA "क्योंकि सच एक मुद्दा है"

सुनील कविराज की कलम से .....

सोने का जूगनू  (दास्ताॅ -ए-दिसंबर) कविता उस दिसम्बर को कैसे भूल जाऊँ जिसने मुझे सोने का जूगनू बनाया था । धीरे धीरे बढ़ी दिल लगी जो एक एहसास अनमोल दे दिया था । मुरझाई सी कली को पानी कि बुंद खिला कर सुन्दर फुल बना दिया था । उस सुनहरे पलो को कैसे भूल जाऊँ जिस पल ने मुझे जिंदा किया था । देखा न जिसको कभी मैंने विश्वास बहुत ही करने लगा था । मेरे काम को सफल करने के लिए मंदिर मे पूजा करना रोजाना था । खुली छूल्फो को दिखना और आँखों मे काजल लगाना था । उस आवाज को कैसे भूल जाऊँ जिसने जिने कि हिम्मत दिया था । उस चेहरे को कैसे भूल जाऊँ जिसे अपना आईना बनाना था । लफ्जो को चुरा कर हमेशा गुलाबों सी होठों पर सजाना था । सात जन्म साथ रहने का वादा उसे एक पल में भूल जाना था । शायद यही रब की मर्जी है प्यार करके प्यार को याद करना था ।

निकाली गई प्रभात फेरी

आयुष एसोसिएशन द्वारा आज सुबह मोतिहारी में प्रभात फेरी निकाली गई जिसका थीम था सत्याग्रह से शिक्षा ग्रहण किया इस रैली में मोतिहारी के गणमान्य लोगों ने लोगों ने हिस्सा लिय...

रात की गहराई में.........भाग-02

रात की गहराई में, मुझे बुलाया करतीे हो । खुद ऑफलाइन होकर, गहरी नींद में सो जातीे हो। जब इतना ही तड़पाना था, तो क्या मैसेज सिर्फ बहाना था, यह कैसी हमदर्दी थी, यह कैसा हो जाना था...? मु...

रात की गहराई में........भाग-01

यह रात बहुत ही गहरा है इस पर कहां किसी का पहरा है आप शब्दों से रात को झूठलाते हो, देखो कभी इसकी गहराई में , इसके सिर  भी एक सेहरा है मोहब्बत की तन्हाई में , अंधेरे को यह पीता है दिन भर अकेला ये, तन्हा तन्हा जीता है यह रात बहुत ही गहरा है इस पर कहां किसी का पहरा है रात रात भर तीतर कलरव करते रहते हैं एक दूसरे से मिलने को तड़पते रहते हैं नदी भी कल कल करती है समंदर की ओर दौड़ती है एक बिस्तर पर दो जोड़े एक दूसरे में मिट जाते हैं सन्नाटे को चीरकर हर आह को पी जाते हैं। यह रात बहुत ही गहरा है इसपर कहां किसी का पहरा है मेरे शब्दों पर ना गौर करो तनहाई में जग कर ना भोर करो मेरे शब्द जो तुम को आहत करते हैं कहीं जो तू रूठ ना जाओ, बस इसी भाव से डरते हैं अब ज्यादा ना इंतजार करो यूं मुझे ना बेकरार करो इस रात का श्रृंगार करो यह रात बहुत ही गहरा है इस पर कहां किसी के पहरा है

Hariom sir .... ..a lesson of life

कल मेरी मुलाकात हमारे हमारे मैट्रिक जीवन के सोशल विज्ञान के शिक्षक हरिओम सर से हुईv सोशल विज्ञान के बहुत बड़े जानकार व अच्छे शिक्षक हैं सामाजिक विज्ञान में इतिहास नागरिक भूगोल से कॉल मी मनोविज्ञान आदि को इतनी अच्छी ढंग से सर पढ़ाते हैं कि आप पता भी नहीं चलेगा कितना पढ़े और सब कुछ समझ में आ जाएगा बोर फील नहीं होंगे हां मैट्रिक के दिनों में जब हम लोग पढ़ते थे तब बड़ा मजा आता था 2008 बैच के सभी स्टूडेंट सर को काफी मिस करते हैं सर का व्यवहार ही इतना अच्छा था और है भी कि अनुकरणीय है आजकल सर सरकारी स्कूल के शिक्षक हो गए हैं और आज भी बच्चों को अपने ज्ञान अनुभव से लाभान्वित कर रहे हैं निश्चित रूप से ज्ञान सीमा से परे है उसकी शिक्षा देना एक शिक्षक का कर्तव्य सर आप बखूबी निभा रहे है मेरी हरिओम सर से मुलाकात नाइंथ क्लास में हुई थी नए-नए हरिओम सर आए थे और हमेशा गर्दन पर बटन लगाया रहते थे हम लोग को बड़ा अजीब लगता था मन में जितनी जिज्ञासा थी जितने प्रश्न थे उन सब का समाधान हरिओम सर के माध्यम से हुआ इतिहास जानने की मेरी बहुत ज्यादा जिज्ञासा थी भूगोल के बारे में बहुत सारी जानकारियां जो कि मेरे मन में ...

आज गांधी रोए होंगे

10.04.2017मोतिहारी #नकुल_कुमार 08789826276 #आज_गांधी_रोएं_होंगे                           चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर पूरे भारत में खासतौर से बिहार में जिस तरह से जगह-जगह शताब्दी वर्ष ...