Nakul Kumar/Motihari 30.05.2018 NTC CLUB MEDIA आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित स्वास्थ्य योजना है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के इलाज हेतु 500000 तक की राशि हेल्थ कार्ड के माध्यम से मुहैया कराना है यह राशि इस स्कीम के तहत registered लोगों को ही उपलब्ध कराई जाएगी। इस स्कीम के तहत लोगों को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी...... (1) Health card आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 50000000 परिवारों का हेल्थ कार्ड होगा जोकि परिवार के 5 सदस्यों का हेल्थ बीमा कवर करेगा इस तरह से पूरे देश में लगभग 50 करोड़ लोगों के हेल्थ कार्ड बनाए जाने की तैयारी है (2) SECC-2011 (Socio Economic and Cast Census- सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011) मोदी सरकार के आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल पाएगा जिनका नाम 2011 के सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के तहत नाम जुड़ा होगा। (3) पारिवारिक स्थिति
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं