Skip to main content

Posts

राम राम राम....... राम नाम

दोहा:---✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍ 🌴राम नाम वह बृक्ष है,                 जो फल देत हजार। तोड़े से वह फलत अरु,            चहुँदिशि झुकती डार।। 📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝 मुक्तक:--- 🌴1 देखा सुना अलग ही,                  विधि का विधान है, अनुपम प्रबन्ध रचना,                      माया  प्रधान  है, लेकिन मनुष्य जीवन,                   अनुपान है 'भ्रमर', रसमय  सुगन्ध देती,                   गीता  महान  है।। 🌴2 दुराभाव से'भ्रमर' ग्रसित है,          ...

सी०पी० आई०(एम) बेगूसराय के जिला सचिव मंडल सदस्य का० राम भजन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या...

दिनांक 25/06/2018की रात करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों ने सी०पी० आई०(एम) बेगूसराय के जिला सचिव मंडल सदस्य का० राम भजन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार सिंह की बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल के आवास के समीप मीरगंज में सड़क पर गोली मार दी, जिसका इलाज के दौरान निधन हो गया। विपिन अपने एक दोस्त के लिए बेगूसराय के एक होटल में लड़की देखकर और रिश्ता तय कर  अपने घर लौट रहे थे।गोली पीछे से सिर में लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य एवं बेगूसराय के पूर्व विधायक का० राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव का० सुरेश यादव और अन्य नेता घायल युवक के पास पहुंचे और इलाज का समुचित प्रबंध किया। इसके बावजूद उनकी मृत्यु हो गयी। विपिन कुमार बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यवहारकुशल  व्यक्ति थे। उनकी किसी से अदावत नहीं थी। आज दिनांक 27/06/2018 को सी0पी0आई0(एम) बिहार राज्य सचिव का० अवधेश कुमार के नेतृत्व में पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य का० गणेश शंकर सिंह, बेगूसराय के पूर्व विधायक का० राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पार्टी राज्य कमेटी सदस्य का० दिनेश प्रसाद सिंह, पार्टी जिला...

चंपा से चंपारण के नायक करोड़पति सुशील कुमार

किसी ने ठीक ही कहा है आसमान में सुराग क्यों नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो चंपा से चंपारण वृक्षारोपण अभियान चलाकर जिस तरह से करोड़पति सुशील कुमार ने चंपा के पौधे से चंपारण के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित किया है इसकी कितनी भी तारीफ की जाए कम है मालूम हो कि 3 महीना पहले करोड़पति सुशील कुमार ने यह सपना भी नहीं देखा होगा कि उनका यह अभियान इतना विस्तृत रूप धारण कर लेगा और इसे इतना बड़ा जनसमर्थन हासिल होगा लगभग 3 महीना पहले सुशील कुमार के पिता ने अपने नए जमीन पर एक चंपा का पौधा लगाया था इसे देखकर सुशील कुमार के मन में जिज्ञासा हुई कि चंपा का पौधा हमारे ही दरवाजे पर क्यों सब के दरवाजे पर क्यों नहीं काफी सोच विचार के बाद सुशील कुमार इस निर्णय पर नहीं पहुंच पा रहे थे कि आखिर इसकी शुरुआत कहां से कैसे किया जाए पता नहीं क्या होगा जनता का समर्थन हासिल होगा या लोग मजाक बनाएंगे फिर सुशील कुमार अपने पॉकेट मनी से कुछ चंपा के पौधे खरीद कर अपने मित्रों सगे-संबंधियों के दरवाजे पर लगाने लगे और इस का फोटो खींचकर सोशल साइट पर डालने लगे सोशल साइट पर इसका जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला सोशल साइट्...

किसान का बेटा "सनोज कुमार" मैट्रिक में फस्ट

नकुल कुमार/मोतिहारी   पजियरवा पंचायत के श्यामपुर गांव के किसान अच्छेलाल  साह का लड़का सनोज कुमार ने  मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । सनोज कुमार  इसका श्रेय  अपने माता पिता  अपने शिक्षक  आर मिश्रा  ए के मिश्रा  सर को दिया है   मालूम हो कि सनोज कुमार शुरू से ही होनहार बच्चा रहा है और पढ़ाई के प्रति इस की लगन को इसी बात से देखा जा सकता है कि सनोज कुमार अपने गांव से प्रतिदिन मोतिहारी आकर पढ़ाई करता था फिर बाद में मोतिहारी में ही डेरा पर आकर पढ़ाई करने लगा सनोज ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई-बहन एवं अपने शिक्षक को दिया है सनोज का कहना है कि मुझे पढ़ाई-लिखाई में कोई दिक्कत तो नहीं था किंतु मैथ और साइंस में बहुत ही डर लगता था लेकिन लास्ट में मैंने चांद मारी के यशस्वी कोचिंग से पढ़ाई की जहां मिश्रा सर ने मैथ में मेरा मार्गदर्शन किया एवं साइंस में ए के मिश्रा सर से मार्गदर्शन मिला जिसकी बदौलत मैंने सफलता प्राप्त प्राप्त की है 📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝✍ मालूम हो कि किसान पुत्र सनोज मैट्रिक में 301 नंबर के साथ प्रथम स्थान ...

चाहत

---:चाहत:--- रोश़न हो फिर खु़दारा,          उलफ़त का वो सबेरा । मिट जाय हर दिलों से,       नफ़रत का बिष अंधेरा ।। राहत -सुकूनों -चैन के ,                    वादे में खौफ़ है, जुल्मों सितम ...

बरसाती चर्म रोगों का होम्योपैथिक में हैं स्थाई इलाज : ड़ॉ. धीरज कुमार

  भीगा भीगा मौसम आया रे....यूं तो बरसात का मौसम का इंतजार सभी बेसब्री से करते हैं । चाहे वह शहर का जवान हो या गांव का किसान हो। यदि बरसात ना हो तो फसल का उत्पादन नहीं हो पाएगा । लेकिन यही बरसात का मौसम तब खतरनाक हो जाता है जब इस मौसम में फंगल इंफेक्शन से बहुत सारी बीमारियां घर कर जाती है।                  बरसात में होने वाली इन्ही बीमारियों के बारे में जानकारी एवं इससे होने वाले बचाओ पर आज हमने चर्चा की मोतिहारी शहर के जाने-माने होमियोपैथिक डॉक्टर व समाजसेवी "डॉ धीरज कुमार" से।। 📝नकुल कुमार:                        सर, सबसे पहले हमारे पाठकों को बताया जाए कि बरसात में कौन-कौन सी डिजीज उन्हें परेशान कर सकती है और उनका प्रिकॉशन(बचाव)क्या-क्या है ...???   ➕ डॉ. धीरज कुमार (डॉ.साहब):                   ...