NTC CLUB MEDIA/ July-07-2018 🌿🌿🌿ग़ज़ल 🌿🌿🌿 °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° वक्त कहां रुकता है गुजर जायेगा, इबादत कर खुदा धर कर जायेगा। °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° वतन के बंदें हो नेक काम करो, बदी की तो इल्ज़ाम सर जायेगा। °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° मूक परिंदों को दाना खिलाया करो, उनकी दुआओं से तू तर जायेगा। °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° लालच बुरी बला होती है जहां मे, लोभ मे तेरा इमान मर जायेगा...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं