Skip to main content

Posts

अटल जी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता मधुबाला सिन्हा

बड़ी दुख की बात है कि आज हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई का निधन हो गया यह एक अपूर्णीय क्षति है या एक सरल हृदय की व्यक्ति एक कवि हृदय एक ऐसे नेता जिनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता मैंने अपने जीवन में बस दो ही नेताओं को पसंद किया है उनमें से एक श्री अटल बिहारी बाजपेई रहें और दूसरे राजीव गांधी मैं व्यक्ति को जानती हूं व्यक्तित्व को समझती हूं किसी पार्टी विशेष को नहीं इसलिए एक बार फिर से मैं श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धा पूर्वक नमन करती हूं

अटल जी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता मधुबाला सिन्हा

बड़ी दुख की बात है कि आज हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई का निधन हो गया यह एक अपूर्णीय क्षति है या एक सरल हृदय की व्यक्ति एक कवि हृदय एक ऐसे नेता जिनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता मैंने अपने जीवन में बस दो ही नेताओं को पसंद किया है उनमें से एक श्री अटल बिहारी बाजपेई रहें और दूसरे राजीव गांधी मैं व्यक्ति को जानती हूं व्यक्तित्व को समझती हूं किसी पार्टी विशेष को नहीं इसलिए एक बार फिर से मैं श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धा पूर्वक नमन करती हूं

आधुनिक जीवनशैली के कारण गर्दन एवं कमर दर्द से युवा तथा महिला अधिक परेशान: डॉ.गोपाल सिंह

मोतिहारी।आधुनिक जीवनशैली के कारण हमारे समाज मे आजकल शायद ही ऐसा कोई परिवार होगा जिसमे कोई न कोई दर्द की समस्या से परेशान ना हो। युवा एवं महिला कमर, पीठ एवं गर्दन के दर्द तथा साइटिका की समस्या से सबसे अधिक परेशान है।   उक्त बाते शहर के अगरवा स्थित गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक के निदेशक सह संचालक युवा चिकित्सक डॉ.गोपाल कुमार सिंह ने कही। डॉ.श्री सिंह ने बताया कि दर्द होने पर अक्सर लोग शुरुआत मे इसे हल्के मे लेते है, और बाद मे समस्या बढ जाने पर ईलाज के लिए जगह-जगह भटकने  पर मजबूर हो जाते है। दर्द संबंधित बिमारीयो का समय पर उचित उपचार होने पर दर्द से पुरी तरह से निजात संभव है। गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक मे साइटिका, तथा कमर व गर्दन मे दबे हुए नस के दर्जनो मरीजो का सफल ईलाज डॉ.गोपाल सिंह के द्वारा किया गया है। चम्पारण के मरीजो सस्ते दर पर दर्द से राहत दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। डॉ.गोपाल ने बताया कि चम्पारण के मरीजो को दर्द मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन क्लिनिक परिसर मे किया जाता है।

आधुनिक जीवनशैली के कारण गर्दन एवं कमर दर्द से युवा तथा महिला अधिक परेशान: डॉ.गोपाल सिंह

मोतिहारी।आधुनिक जीवनशैली के कारण हमारे समाज मे आजकल शायद ही ऐसा कोई परिवार होगा जिसमे कोई न कोई दर्द की समस्या से परेशान ना हो। युवा एवं महिला कमर, पीठ एवं गर्दन के दर्द तथा साइटिका की समस्या से सबसे अधिक परेशान है।   उक्त बाते शहर के अगरवा स्थित गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक के निदेशक सह संचालक युवा चिकित्सक डॉ.गोपाल कुमार सिंह ने कही। डॉ.श्री सिंह ने बताया कि दर्द होने पर अक्सर लोग शुरुआत मे इसे हल्के मे लेते है, और बाद मे समस्या बढ जाने पर ईलाज के लिए जगह-जगह भटकने  पर मजबूर हो जाते है। दर्द संबंधित बिमारीयो का समय पर उचित उपचार होने पर दर्द से पुरी तरह से निजात संभव है। गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक मे साइटिका, तथा कमर व गर्दन मे दबे हुए नस के दर्जनो मरीजो का सफल ईलाज डॉ.गोपाल सिंह के द्वारा किया गया है। चम्पारण के मरीजो सस्ते दर पर दर्द से राहत दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। डॉ.गोपाल ने बताया कि चम्पारण के मरीजो को दर्द मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन क्लिनिक परिसर मे किया जाता है।

अटल जी का निधन एक अपूर्णीय क्षति

देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। यह निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है इस क्षति में हम लोग अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे भारतवासियों को शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। हम वाजपेयी के प्रेरणाप्रद क्रियाकलापो, उनकी रचनाएं भारत के प्रति उनकी देन के प्रति आभारी हैं। जिन्होंने पोखरण परीक्षण आदि अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाकर इस देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने का काम किया था। वाजपेयी के संबंध में दो चार पंक्तियां यह कह सकता हूँ.....                     तू अटल, तू अजर।             न रुका कभी, ना थका कभी।।              बस चलता रहा, चलता रहा।         फक्र है तेरे गीत पर, देश के लिए तेरे प्रीत पर।             अब देश है अटल, अब देश है अजर।।                     इस विषम परिस्थिति में जब हमारे देश के महान व्यक्तित्व का निधन हो गया है । हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं उनके शुभचिंतकों के लिए यह शांति बनाए रखने का समय है। उनके अपने लोगों के लिए धैर्य एवं शांति की अपील है। हम उनकी प्रेरणाप्रद कदमों पर चलेंगे। उनके द्वारा उठाए गए कदम जो भारत के लिए, भारत के विकास के लिए, उन्नति का

अटल जी का निधन एक अपूर्णीय क्षति

देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। यह निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है इस क्षति में हम लोग अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे भारतवासियों को शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। हम वाजपेयी के प्रेरणाप्रद क्रियाकलापो, उनकी रचनाएं भारत के प्रति उनकी देन के प्रति आभारी हैं। जिन्होंने पोखरण परीक्षण आदि अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाकर इस देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने का काम किया था। वाजपेयी के संबंध में दो चार पंक्तियां यह कह सकता हूँ.....                     तू अटल, तू अजर।             न रुका कभी, ना थका कभी।।              बस चलता रहा, चलता रहा।         फक्र है तेरे गीत पर, देश के लिए तेरे प्रीत पर।             अब देश है अटल, अब देश है अजर।।                     इस विषम परिस्थिति में जब हमारे देश के महान व्यक्तित्व का निधन हो गया है । हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं उनके शुभचिंतकों के लिए यह शांति बनाए रखने का समय है। उनके अपने लोगों के लिए धैर्य एवं शांति की अपील है। हम उनकी प्रेरणाप्रद कदमों पर चलेंगे। उनके द्वारा उठाए गए कदम जो भारत के लिए, भारत के विकास के लिए, उन

अटल बिहारीवाजपेयी अमर रहे ...Er. Lokesh Kumar

अटल बिहारी वाजपेयी  के देहांत की खबर सुनते ही  न्यू चाँदमारी मोतिहारी   के  Nucleus Physics Coaching के संस्थापक व संचालक Er. Lokesh Kumar   बहुत ही भावुक हो गए। वEr.  Lokesh  कहते हैं कि अटल बिहारी वाजपेई अब हमारे बीच नहीं रहे जिससे मैं काफी सुना सुना सा महसूस कर रहा हूं उनके निधन की खबर जैसे ही मुझे मिला उस समय मैं छात्रों को पढ़ा रहा था खबर सुनते ही एकदम सा संसा होकर रह गया समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं क्योंकि वह ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके जीवन से हमें काफी प्रेरणा मिलती है उन्होंने विज्ञान को काफी बढ़ावा दिया इतना ही नहीं उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण कराकर भारत को विश्व के चुनिंदा शक्तिशाली देशों के समकक्ष खड़ा कर दिया। वह भले ही आज हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व हमेशा अमर रहेगा चाहे वे सत्ता में रहे या विपक्ष में उनका जीवन सदैव प्रेरणादायक रहा वह सदा हमारे दिलों में अमर रहेंगे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। तो इस प्रकार आपने देखा कि किस तरह से शिक्षक इंजीनियर लोकेश कुमार अटल बिहारी बाजपेई की देहांत की खबर सुनकर भावुक हो गए क्योंकि वह अटल बिहारी वाजपेयी से भावनात्मक