देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। यह निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है इस क्षति में हम लोग अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे भारतवासियों को शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।
हम वाजपेयी के प्रेरणाप्रद क्रियाकलापो, उनकी रचनाएं भारत के प्रति उनकी देन के प्रति आभारी हैं। जिन्होंने पोखरण परीक्षण आदि अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाकर इस देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने का काम किया था। वाजपेयी के संबंध में दो चार पंक्तियां यह कह सकता हूँ.....
तू अटल, तू अजर।
न रुका कभी, ना थका कभी।।
बस चलता रहा, चलता रहा।
फक्र है तेरे गीत पर, देश के लिए तेरे प्रीत पर।
अब देश है अटल, अब देश है अजर।।
इस विषम परिस्थिति में जब हमारे देश के महान व्यक्तित्व का निधन हो गया है । हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं उनके शुभचिंतकों के लिए यह शांति बनाए रखने का समय है। उनके अपने लोगों के लिए धैर्य एवं शांति की अपील है। हम उनकी प्रेरणाप्रद कदमों पर चलेंगे। उनके द्वारा उठाए गए कदम जो भारत के लिए, भारत के विकास के लिए, उन्नति कारक तथा प्रेरणादाई है उस को अपनाने के लिए कटिवद्ध है। हम चाहेंगे पूरे देशवासी उनके बताए हर बातों को पूरा करें। उनके पदचिह्ननो पर चलकर देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचाएं।
अटल बिहारी वाजपेयी महान व्यक्तित्व थे उनकी कविता हमारे हृदय को छू लेती है उनकी वाकपटुता के हम कायल हैं शांति के द्वारा ही वे किसी के दिल लेने देने की बात करते थे। उनके प्रति हम कृतज्ञ हैं। हम कृतज्ञ राष्ट्र के नागरिक उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
NTC NEWS MEDIA अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर अपनी प्यारी संवेदना व्यक्त करता है एवं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता है एक बार फिर NTC NEWS MEDIA की पूरी टीम श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करती हैं।
Comments