Skip to main content

Posts

पुल निर्माण के लिए सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को लिखा पत्र।

पटना। मधुबन विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। बिहार सरकार की ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को लिखे अपने पत्र में सहकारिता मंत्री बिहार सरकार ने बाढ़ के दौरान अपने क्षेत्र नौरंगिया गांव को मधुबन प्रखंड से जोड़ने वाले पुल का जिक्र करते हुए कहा है कि यह पुल बाढ़ में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण से यहां नए पुल का निर्माण किए जाने की आवश्यकता है। मालूम हो कि उत्तर बिहार में बाढ़ की विनाशलीला बदस्तूर जारी है एवं अबतक इस विभीषिका में लगभग 60 लोगों की मौत हो चुकी है।

सत्ता और सिस्टम के चक्रव्यूह में फंस कर अर्जुन मर गया...

इस तस्वीर को देखिए और विचलित होइए...अगर हो सकते है तो. ये मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के शीतलपट्टी गांव का अर्जुन हैं. अब इस दुनिया में नहीं है. बाढ की पानी में मां की गोद से गिर कर बह गया. मछुआरों ने लाश निकाली. मैं इस तस्वीर को अपने डेस्क़टॉप पर संभाल कर रखूंगा. आप भी रखिए. इसलिए...कि जब हमारा चन्द्रयान चान्द को छूने जाएगा तो मैं ये तस्वीर निकाल कर उस यान में रख दूंगा. भगवान आसमान में रहते हैं न. ये तस्वीर जा कर पूछेगी भगवान से, मेरा कसूर क्या था? यही कि मैं गरीब का बेटा था. यही कि मैं सर्वाइवल ऑफ द फिट्टेस्ट थ्योरी पर खरा नहीं उतरता था. तो क्या मैं मार दिया जाऊंगा? मुझे जीने का हक नहीं है? अर्जुन मरा नहीं. उसे मारा गया है. दोषी कौन है? मैं जानता हूं. लेकिन, मैं कुछ नहीं कर सकता. मैं अकेला कर भी क्या सकता हूं. सिवाए, इसके कि दोषियों के खिलाफ मेरे दिल से सिर्फ बद्दुआ निकले. उनकी बर्बादी की बद्दुआ. ये बद्दुआ कि तबाह हो जाए तुम्हारी अट्टालिकाएं. बर्बाद हो जाए तुम्हारा साम्राज्य. टूट जाए तुम्हारे सुरक्षा की चारदिवारी, जो गरीबों की आंसुओं से तुमको बचाती है.  इस तस्वीर को तब-तब निकालूं

आसाराम बापू के भक्तों ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा महापर्व

पकड़ीदयाल। पकड़ीदयाल प्रखंड के चोरमा पंचायत में हरिओम भवन के परिसर में गुरुपूर्णिमा के निमित्त संत आसाराम बापू के साधकों द्वारा सत्संग भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित विनोद मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। भक्तों के भक्ति का नजारा देखकर यह कहा जा सकता है कि श्रद्धालुओं की श्रद्धा उनके अपने अनुभव पर आज भी भारी है। सत्संग के पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष बच्चा सिंह ,वीरा प्रसाद यादव, शिवजी प्रसाद उर्फ हरि ओम जी, राज किशोर सिंह, चंद्रमणि सिंह, नंद किशोर सिंह, सुरेश प्रसाद चौरसिया, बृजेश जी, राकेश जी, बसंत यादव, मगन देव पटेल, लल्लन यादव, गजाधर गुप्ता, कौशल किशोर दिलीप यादव, राजन सिंह आदि साधक उपस्थित थे।            

अपनी मांगो को लेकर 18 को शिक्षक करेंगें विस का घेराव

तुरकौलिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक राजकीय मध्य विद्यालय तुरकौलिया बालक में हुई। जिसका अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार एवं संचालन संयोजक मोहम्मद साकिब रेजा ने किया। बैठक पूर्व शिक्षक भरत भुषन टंडन की मौत पर दो मिनट मौन रख उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने कहा कि अपने मांगो को लेकर आगामी *18 जुलाई* को बिहार विधानसभा घेराव करने का कार्यक्रम रखा गया है। जिसे हर हाल मे सफल बनाना है। इसके तैयारी को लेकर सभी शिक्षक जुट जाय। समान काम समान वेतन हमलोगो का हक है। जिसे हमलोग लेकर ही रहेंगे। एक ही स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के वेतन में असमानता क्यों है। अपनी मांगो को लेकर हमलोग सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का काम करेंगे। प्रखंड उपाध्यक्षा रागिनि कुमारी ने कहा कि संगठन के इस आंदोलन में महिलाओं को सबसे आगे रहना होगा। हमलोगों का जो हक है उसे लेकर रहेंगें। वही प्रखंड संयोजक मोहम्मद साकिब रेजा ने कहा कि अकास्मिक अवकाश लेकर 18 जूलाई को पटना चलना है। मौके पर संयुक्त सचिव राज किशोर राम, प्रवक्ता उमेश कुमार पंडित, जिला प्रतिनि

भाजपा पंचायत प्रमुख व सेक्टर प्रभारियों की हुई बैठक

तुरकौलिया। सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर भाजपा पंचायत प्रमुख व सेक्टर प्रभारियों की बैठक मंडल अध्यक्ष संजय प्रसाद साह की अध्यक्षता मे मंगलवार को कवलपुर स्थित अनिरूद्ध सहनी के आवास पर हुई। बैठक को संबोधित करते पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि इस बार हुए चुनाव मे उम्मीद से अधिक जनता ने पार्टी पर भरोसा जताया है। इससे कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी बढ़ी है। जनता के कसौटी पर खरा उतरना होगा। सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन पक्षीय योजनाओं को एक-एक लोगों तक पहुचाना होगा। ताकि योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके और भरोसा भी कायम रहें। वही हरसिद्धि विस संगठन प्रभारी अनिरूद्ध सहनी ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत 25 प्रतिशत अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जहां कमजोर बूथ हैं वहां कड़ी मेहनत कर उसे मजबूत बनाने का कवायद करना है। जरूरत पड़ने पर जगह-जगह स्टाल लगाकर भी सदस्य बनाना है। सदस्यता अभियान को सदस्यता पर्व के रूप मे मनाते हुए कार्यकर्ता क्षेत्र मे काम करें और सरकार और जनता के बीच संबंध जोड़ने मे भी अहम भूमिका निभाये। बैठक मे पवन राज, जगजीवन पासवान, दीपक कुमार, रामबाबू पटेल, विनोद पास

अपनी जादुई आवाज से संगीत जगत को सुशोभित कर रहे हैं डा.मनीष सिन्हा

        बहुमुखी प्रतिभा के धनी डा.मनीष सिन्हा ने चिकित्सा के साथ ही संगीत के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। उन्होंने अबतक के करियर के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और कामयाबी का परचम लहराया। बिहार की राजधानी पटना में जन्में मनीष सिन्हा के पिता वीरेन्द्र कुमार सिन्हा और मां श्रीमती माधुरी सिन्हा ने पुत्र को अपनी राह चुनने की आजादी दे रखी थी। बचपन के दिनों से ही मनीष सिन्हा की रूचि संगीत की ओर थी। मनीष सिन्हा को संगीत की प्रारभिक शिक्षा अपनी मां और प्रोफेसर श्रीमती माधुरी सिन्हा से मिली। माधुरी सिन्हा पार्श्वगायन किया करती थी। मनीष सिन्हा स्कूल और कॉलेज में होने वाले सांस्क़तिक कार्यक्रमों में पार्श्वगायन किया करते और इसके लिये उन्हें काफी सराहना मिला करती।       मनीषा सिन्हा ने मैट्रिक तक की पढ़ाई राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा हाई स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने नालंदा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और पटना मेडिकल कॉलेज से एमएस की पढ़ाई की। इसके बाद मनीष सिन्हा आंखो में बड़े सपने लिये मायानगरी मुंबई आ गये जहां उन्होंने एक निजी कंपनी में एक वर्ष तक काम किया। इस दौरान उनकी मुल

बॉलीवुड बिहार की बेटी प्रणति राय प्रकाश करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

मुंबई/15 जुलाई। इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडल की विनर प्रणति राय प्रकाश बॉलीवुड में फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' से डेब्यू करने जा रही है।      मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरूआत करने वाली इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडल की विनर प्रणति राय प्रकाश अब फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' में डेब्यू करने जा रही है।         लवली वर्ल्ड एंटरटेन्मेंट के बैनर तले अजय कुमार सिंह निर्मित और  मनोज झा निर्देशित इस फिल्म में प्रणति राय प्रकाश के अलावा जिम्मी शेरगिल, माही गिल , नंदिश सिंह,सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, सुधीर पांडे , यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, सुप्रिया पिलगांवकर, और मनोज पहवा की मुख्य भूमिका है।यह फिल्म 19 जुलाई को प्रदर्शित होगी।         फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।  प्रणति  इन दिनों फिल्म फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।फिल्म की चर्चा करते हुये प्रणति ने बताया कि फिल्म में उन्होंने नवाबों के शहर लखनऊ की रहने वाली लड़की सुमन का किरदार निभाया है। सुमन की आंखो में बड़े सपने हैं और वह एड बन