Skip to main content

Posts

राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन बैनर तले बने दौलत फिल्म की लॉंचिंग

पटना।  जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार समाजसेवी अफसर नवाब छोटा लालू विजय शंकर पाठक श्रवण वर्णबाल आदि ने संयुक्तरूप से नगर भवन में किया।फिल्म सोमवार को राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन के यू ट्यूब पर रीलीज किया जायेगा ।फिल्म दौलत का निर्माण फिल्म फेस्टिवल के लिए किया जा रहा है ज्ञात होगा कि राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन बैनर तले बनी फिल्म तिरंगा को कई फिल्म फेस्टिवल्स के लिए चयन किया गया है ।फिल्म के निर्माता निर्देशक व मुख्य कलाकार राहुल वर्मा व गुनगुन है वहीं अन्य कलाकार में राजकमल रंजन सिन्हा अभिषेक प्रजापति सौरव गिरि  आरती सक्सेना और कृश मुकेश है वहीं फिल्म की लेखक ऋचा  शर्मा है फिल्म दौलत का निर्माण वर्ल्ड बिगेस्ट फिल्म फेस्टिवल्स के लिए  बनाया गया है जो कि मार्च 2020 में राजस्थान में प्रदर्शित किया जायेगा फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटी बच्ची अपनी बीमार माँ के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए फूल बेचती है और उसे भोजन के लिए क्या- क्या करना पड़ता हैं ।फिल्म में दिखाया गया है कि संस्कार ही सबसे बड़ी दौलत है जो कि पैसों नहीं मिल सकती हैं  ...

नगर भवन में आयोजित सावन महोत्सव में केतकी शर्मा ने सावन क्वीन का ताज अपने नाम किया

मोतिहारी। नकुल कुमार  मोतिहारी। आधुनिकरण के साथ साथ लोगों में अपनी पुरानी परंपराओं को नए ढंग से मनाने का रिवाज चल पड़ा है। आज भी जब ग्रामीण संस्कृति की ओर हम पलट कर देखते हैं तो पाते हैं कि सावन के महीने में जहां महिलाएं हरी चूड़ी एवं हरी साड़ी पहनकर सावन के झूले का आनंद लेती हैं सावन के गीत होते हैं तो वहीं दूसरी ओर पुरुष भी सावन के गीत पथ ताल ठोकते नजर आते हैं। अपनी इन्हीं संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए पिछले दिनों मोतिहारी के राजेंद्र नगर भवन में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें चंपारण की युवतियां एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की बड़ी बात यह रही कि अपने इस छोटे से शहर में आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी हस्तियों में मिस इंडिया की फर्स्ट रनर अप ममता राव बतौर जज वहां मौजूद थी। कार्यक्रम में सावन महोत्सव के साथ साथ रैंप वॉक, डांस इत्यादि कार्यक्रम किए गए जिसमें सावन क्वीन का ताज केतकी शर्मा ने अपने नाम किया इसमें प्रथम रनर अप शताक्षी, द्वितीय रनर अप विशाखा सिंह रहीं। कार्यक्रम की आयोजक व चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल की को-डायरेक्टर...

डांस पिरेशन अकादमी का सांवन मिलन संपन्न , पुष्पा बनीं सावन क्वीन

पटना 11 अगस्त । डासिंग इंस्टीच्यूट डांस पिरेशन अकादमी की ओर से राजधानी पटना में आयोजित सावन मिलन कार्यक्रम में मिसेज पुष्पा सावन क्वीन बनायी गयी हैं।        राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित डांस पिरेशन अकादमी में सावन मिलन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “ग्रो ग्रीन” रखी गयी थी। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती तनु प्रकाश और श्री संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया था। जज के तौर जानी मानी नृत्यांगना और अभिनेत्री निहारिका कृष्णा अखौरी मौजूद थी जिन्होने  प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा और विजेताओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में रैंप शो , म्यूजिकल चेयर , सवाल-जवाब और गेम्स रखे गये थे। इस कार्यक्रम में इंस्टीच्यूट की 30 महिलाओं और बच्चों ने शिरकत की। मिसेज पुष्पा सावन क्वीन बनायी गयीं जबकि सेकेंड रनर अप का ताज मिसेज गुंजा श्री और तीसरे नंबर पर श्रीमती बबीता सिन्हा रहीं। बेस्ट कास्टयूम का पुरस्कार मिसेज सिंधू , बेस्ट एक्टिव पर्सन श्रीमती प्रीति , म्यूजिकल चेयर राउंड की विजेता श्रीमती नीलिमा प्रकाश बनायी गयीं। बेस्ट र...

भाजपा जिला संगठन के विभिन्न नेताओं की बैठक संपन्न । सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प

मोतिहारी। नकुल कुमार मोतिहारी। आज भाजपा मोतिहारी जिला कार्यालय,गांधी कॉम्प्लेक्स में मोतिहारी संगठन जिला के मंडल अध्यक्ष,विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक एवं प्रमुख नेताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने तथा संचालन जिला महामंत्री डॉ लाल बाबू प्रसाद ने किया।                            बैठक में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता किसी भी लक्ष्य को साधने के सामर्थ्य रखते हैं।उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको हमारे कार्यकर्ता पूरा करे लेंगे।                              बैठ...

भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नए सदस्य बनाए एवं सदस्यता पर्ची सुपुर्द की ।।

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। वृक्षारोपण के बाद श्री सिंह ने कॉलेज के बाहर डॉ०श्रीकृष्ण सिंह उद्यान के निकट भाजपा द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में नये सदस्य बनाये और उन्हें सदस्यता की पर्ची सुपुर्द की।         उक्त अवसर पर भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना,जिला महामंत्री डॉ०लालबाबु प्रसाद,एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार,नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव,जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद,पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम,नगर पार्षद मदन सिंह,अभय सिंह,वार्ड अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव,सुरेश सहनी, शंकरानंद कश्यप,सन्नी सिंह,शिवानंद,मुरारी सिंह,वन रक्षक अवधेश ठाकुर,प्राध्यापक राजेश सिन्हा सहित कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एलएनडी कॉलेज मोतिहारी के परिसर में 3 नीम का पौधा लगाया

मोतिहारी। नकुल कुमार  मोतिहारी। आज मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने एलएनडी कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत श्री सिंह ने कॉलेज परिसर में तीन नीम का पौधा लगाया।                   उक्त अवसर पर भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना,जिला महामंत्री डॉ०लालबाबु प्रसाद,एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार,नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव,जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद,पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम,नगर पार्षद मदन सिंह,अभय सिंह,वार्ड अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव,सुरेश सहनी, शंकरानंद कश्यप,सन्नी सिंह,शिवानंद,मुरारी सिंह,वन रक्षक अवधेश ठाकुर,प्राध्यापक राजेश सिन्हा सहित कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

फेसबुक Live के जरिए DGP ने दी अपराधियों को चेतावनी...एक बार गुंडा रजिस्टर में नाम चढ़ गया तो लाइफ खराब हो जाएगी।

बिहार। सोशल मीडिया की व्यापकता और जन जन तक पहुच के माध्यम को बेहद सकारात्मक ढंग से इस्तेमाल करने वालो में शुमार बिहार पुलिस के मुखिया एक बार पुनः FB Live के जरिए बिहारवासियों से मुख़ातिब हुए। एफबी लाइव के माध्यम से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपने संबोधन को अपील ,निवेदन, चेतवानी और फरमान के जरिये व्यक्त किया। बिहार की अवाम से जहां अपील और निवेदन किया वही सूबे के अपराधियों को बेहद सख्त लहजे में जहा हड़काते हुए चेतवानी दी है। वही दूसरी तरफ अपने महकमे को भी आवाम से सलीक़े से पेश आने और मुस्तैद रहने का एक बार पुनः फरमान जारी किया। अपील निवेदन और सलाह एफवी लाइव के दौरान सूबे के लोगो से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बकरीद और आने वाले पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की हैं। साथ ही गुप्तेश्वर पांडेय ने यह भी कहा कि किसी तरह की अफवाह पर भरोसा नहीं करना है। किसी भी प्रकार की सूचना जानकारी बेहिचक पुलिस से साझा करें। हमारी पुलिस बावर्दी और बिना वर्दी हर जगह मौजदू है। उन्होंने नई पीढ़ी से आहवान किया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग नही करें। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में स...