Skip to main content

Posts

निरहुआ और निर्माता वसीम खान की फिल्‍म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ की शूटिंग कंप्‍लीट

मुंबई। एस.के.फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'मुकद्दर का सिकंदर' की शूटिंग कंप्‍लीट हो गई है। इस फिल्‍म में भोजपुरी स्‍क्रीन के सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी।फिल्‍म के निर्माता वसीम एस. खान और लेखक - निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम तेजी से शुरू हो चुका है। फिल्म के निर्माता वसीम एस. खान ने बताया की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' इसी दिवाली पर पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। फिल्‍म की शूटिंग कंप्‍लीट होने पर निर्माता वसीम एस. खान ने खुशी जाहिर की है और कहा कि फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' इस साल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्मो में से एक होगी। हमने भोजपुरी में एक उत्‍कृष्‍ट फिल्‍म बनाने की कोशिश की है। फिल्‍म के हर एक पहलु पर हमने काम किया है। अभी हम फिल्‍म की कहानी को तो नहीं बता सकते हैं, लेकिन दर्शकों से इतना जरूर कहना चाहूंगा कि वे फिल्‍म सिनेमाघरों में जाकर देखें। फिल्‍म में इंटरटेंमेंट का पूरा मसाला मिलेगा, तो वहीं कलात्‍मक प्रजेंटेशन भी दर्शको

रियालिटी डांस शो की तैयारी के लिये 20 दिनों का वर्कशॉप एनएसआई में 20 अगस्त से

पटना 18 अगस्त राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई डांस अकादमी में डांस इंडिया डांस (डीआईडी) फेम सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रियालिटी डांस शो के लिये विशेष  तैयारी करायी जायेगी।      बिहार में पहली बार एक ऐसे डांसिंग वर्कशॉप का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें डीआईडी फेम सद्दाम आकर लोगों को डांसिंग के टिप्स देंगे।एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर शांदिल इशान ने बताया कि उनके इंस्टीच्यूट में आगामी 20 अगस्त से वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप 20 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगा। इसके लिये डीआईडी फेम सद्दाम हुसैन को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में सद्दाम हुसैन के साथ वह स्वयं , विक्रम राजपूत , पिंटू इशान और अमित सागर लोगों को डांसिंग के नए स्टेप्स सिखाएंगे और उन्हें निपुण बनाएंगे। वर्कशाप के तहत आधुनिक नृत्य के अंतर्गत आने वाली विभिन्न नृत्य शैलियों बॉलीवुड, सालसा, हिप-हॉप, कन्टेम्परेरी तथा फ्री स्टाइल आदि का समावेश रहेगा। इस वर्कशॉप में भाग लेने हेतु प्रवेश आरम्भ हो चुके है।        शांदिल

खेसारीलाल, चिंटू समेत भोजपुरिया सितारों का संजय भूषण ने जताया आभार

पटना। भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सबसे सफल फिल्म प्रचारक का पहचान बना चुके संजय भूषण पटियाला ने आज तमाम उन भोजपुरिया सितारों का आभार जताया, जिन्‍होंने 16 अगस्‍त को उनके जन्‍मदिन को खास बनाने के लिए वीडियो मैसेज या फेसबुक और व्हाटसअप के जरिये उन्‍हें शुभकामनाएं दी। संजय भूषण पटियाला ने कहा कि मेरे लिए यह दिन बेहद खास रहा है और इसे खास बनाने में मेरे परिवार, दोस्‍तों और चाहने वालों के साथ – साथ भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सितारों की दुआएं वजह रही है। इसके लिए मैं सबका शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि इस बार अपने बर्थडे पर भले मैं मुंबई से दूर पटना में था, लेकिन सबों ने मुझे जो प्‍यार दिया है, वह अद्भुत है। आपको बता दें कि सुपर स्‍टार दिनेश लाल यादव , खेसारीलाल यादव,प्रदीप पांडे चिंटू,अरविन्द अकेला कल्लू ,राजकुमार आर पांडे, अवधेश मिश्रा,रानी चटर्जी, शुभी शर्मा, सुनील पॉल, धीरेन्दर चौबे, अयाज़ खान ,अली खान, अमरीश सिंह ,रूपा सिंह प्रिंस राजपूत, मनोज टाइगर, संतोष पांडेय, नीलू शंकर, गुंजन पंत,दिलीप जोशी,कल्याण जी जाना ,ताहिर कमाल खान ,करण पांडेय ,प्रेम राय ,निशांत सिंह और प्रदी

पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।

रविवार 18 अगस्त।  सदर प्रखंड के निमनवाडा गांव में अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा के अह्वान पर पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया एवं लोगो को जागरूक किया गया गया। मौके पर हरिओम कुशवाहा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर साल एक एक पौधा लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे इसके अलावे रोपे गए पौधो का संरक्षण के लिए सभी ने सपथ लिए। मालूम हो कि मानवीय आवश्यकताओं ने जिस तरह से अंधाधुन प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया है उससे सबसे ज्यादा क्षति प्राण दायिनी वृक्षों की हुई है जिसके कारण प्रदूषण का बढ़ जाना बाढ़ के प्रकोप का बढ़ जाना सांस लेने संबंधित समस्याओं का उत्पन्न हो जाना एवं वर्षा का नियंत्रण जैसी विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो गई है। बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग ने एक बार फिर से पूरे विश्व को इस बात पर सोचने को मजबूर कर दिया है कि अगर समय रहते फिर से प्राकृतिक संतुलन नहीं बनाया गया तो आने वाली पीढ़ियों क्यों लिए दिन मुश्किल भरे होंगे। इस अवसर पर सुभाष कुमार, शिशुपाल कुमार, अजय कुमार, पा

लक्ष्मण साह बने नवयुवक सेना के जिला कार्य समिति के अध्यक्ष

मोतिहारी। आज बिहार नवयुवक सेना की एक बैठक शहर के एज प्रतिष्ठान में रखी गई, जिसकी अध्यक्षता बिहार नवयुवाक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत रंजन उर्फ अनिकेत पाण्डेय ने की। बैठक में संगठन के जिला कमिटी और प्रखंड कमिटी का विस्तार किया गया। विस्तारित कमिटी में संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों की जिम्मेदारियां दी गई जिनमें लक्ष्मण साह को जिला कोर कमिटी ( किला कार्य समिति) का अध्यक्ष चुना गया तो वहीं आशुतोष ठाकुर को ढाका प्रखण्ड अध्यक्ष, आनंद कुमार को छौड़ादानो प्रखंड अध्यक्ष एवं अभिषेक पाण्डेय को केसरिया प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उक्त मौके पर 50 अन्य युवाओं ने बिहार नवयुवक सेना का सदस्यता ग्रहण किया।  बैठक के पश्चात संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने सभी नए सदस्य एवं नव मनोनीत पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। वही मौके पर जिला प्रवक्ता राजेश कुमार, जिला महामंत्री लक्ष्मण साह, जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस यादव, नगर अध्यक्ष लड्डू सिंह, सुदीश कु शर्मा, नीरज बैठा, छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुन्ना सिंह, डॉ राजकुमार , अरुण

शोक सभा आयोजित करके भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि

मोतिहारी। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज मिश्र के असामयिक निधन पर भाजपा जिला कार्यालय मोतिहारी में एक शोक सभा आयोजित की गई। अपराह्न 03 बजे से भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित शोक सभा में सर्वप्रथम नीरज मिश्र के तैल चित्र पर सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने कहा कि नीरज मिश्र भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष होने के साथ एक जुझारू युवा संगठनकर्ता और पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता थे। उनका असामयिक निधन हमारे किये एक बड़ी क्षति है। अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के।लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। शोक सभा में उप मुख्य पार्षद नगर परिषद रविभूषण श्रीवास्तव, जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष बसंत मिश्र, जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा, जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद, नगर मंत्री उत्तरी मंडल मुरली मनोहर, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तम मिश्र, अध्यक्ष युवा मोर्चा पहाड़पुर ईश्वर चन्द्र सिंह, महामंत्री युवा मोर्चा उत्तरी मंडल पवन कुमार सिंह, अंकेश कुमार, महामंत्र

भारत को 5 खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए , सेंट्रल बैंक की दो दिवसीय शाखा स्तरीय परामर्श एवं विचार मंथन प्रक्रिया शुरू...

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। लाल किले की प्राचीर से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि उनकी सरकार का लक्ष्य भारत को पांच खराब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है और इसके लिए जमीनी स्तर पर  तैयारियां भी शुरू हो गई हैं । इसी क्रम में मोतिहारी में सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिराम  की अध्यक्षता में मोतिहारी के वॉल्वर्टन स्थित होटल विज्डम सेलिब्रेशन  में दो दिवसीय शाखा स्तरीय परामर्श एवं विचार मंथन प्रक्रिया का आयोजन किया गया । Video   क्षेत्रीय प्रबंधक हरिराम ने बताया कि शाखाओं के प्रदर्शन के आधार पर तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है उत्कृष्ट निष्पादन मध्यम निष्पादन और सबसे कम या नकारात्मक निष्पादन आज शाखाओं के कार्य निष्पादन पर विचार किया जा रहा है शाखा प्रबंधकों के कार्य निष्पादन का विश्लेषण स्वार्थ के आधार पर किया गया अर्थात एक विशेष शाखा की शक्तियां क्या है कमजोरी क्या है और सर क्या है और समय निश्चित समय क्या है जिसके अंतर्गत शाखाओं को अपनी अपनी शक्तियों एवं कमजोरियों को जानकर उपलब्ध और सर का एक निश्चित समय में उपयोग करना है इस आयोजन का मूल म