Skip to main content

Posts

अभाविप कल्याणपुर द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चला गया सदस्यता अभियान...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कल्याणपुर के द्वारा राजकीयकृत उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय पिपरा खेम में सदस्यता अभियान चलाया गया। वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविका...

इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये गये 86 लोग

पटना 26 अगस्त। इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट के सौजन्य से समाज में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये 25 अगस्त को इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 से 86 लोगों को सम्मानित किया गया है।         इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट की सीईओ काजल यादव ने बताया कि हमारे देश का इतिहास काफी गौरवाशली रहा है।विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर देश को आगे  बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा देश और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये  25 अगस्त को राजधानी पटना में इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से 86 लोगों को सम्मानित किया गया। अवार्ड समारोह का आयोजन  bihar chamber   आफ कामर्स  मे  किया गया। कार्यकर्म की शुरूआत  दीप प्रज्जवलन से की गई। इसके  बाद  गणेश वंदना  से कार्यकर्म की शुरूवा...

मोतिहारी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता अभियान की गति संतोषजनक: मंत्री, प्रत्येक बूथ पर दो-दो सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य

मोतिहारी। संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत आज बेलिसराय स्थित अटल उद्यान में मोतिहारी विधानसभा में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार की उपस्थिति में हुई उक्त बैठक में मोतिहारी विधानसभा अंतर्गत सभी बूथों पर दो-दो सौ सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य पार्टी ने निर्धारित किया है। मंत्री श्री कुमार ने बैठक में कहा कि मोतिहारी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता अभियान की गति संतोषजनक  है और शहरी क्षेत्र में भी निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र हो जाएगी।बैठक के बाद पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा नीरज मिश्र की असामयिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त अवसर पर जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना,उप मुख्य पार्षद नगर परिषद रविभूषण श्रीवास्तव,जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद,नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद, कामेश्वर चौरसिया, अमिताभ भार्गव , मनोज कुमार, हरेंद्र कुमार सहित मोति...

धूमधाम से मनाया गया देवजानी मित्रा का जन्मदिन

पटना 23 अगस्त। आईग्लैम की डायरेक्टर देवाजनी मित्रा  का जन्मदिन आज धूमधाम से यहां मनाया गया।        देवजानी मित्रा सुबह परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय मंदिर पहुंची और वहां भक्तिपूर्ण भाव से पूजा अर्चना की। देवाजनी मित्रा को सैकड़ों मित्रों ने फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्स एप, ट्विटर एवं मोबाइल पर जन्मदिन की बधाइयां दी है। शाम को देवाजनी मित्रा जन्मदिन पाटलिपुत्रा स्थित इमारत अपार्टमेंट में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बिजनेस स्कूल और आईग्लैम के फाउंडर आशीष कुमार झा , एमवे के दिग्गज जीतेन्द्र,रीना, तालकेश्वर, नीतु, गौरव, विकास, अमित, जयश्री, अचल कुमार, राज इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर राज, दिनेश, संजय, निशा, ममता  सिन्हा समेत कई लोगों ने देवजानी मित्रा का उनके जन्मदिन पर बधाई दी। देवजानी मिश्रा ने विशेष रूप से अपने माता-पिता एवं गुरू प्रियमवद और सुनीता सिंह से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर आईग्लैम और बिजनेस स्कूल की टीम ने जन्मदिन समारोह में भी शिरकत की और देवाजानी मित्रा को बधाई एंव शुभकामनायें दी।      ...

मोतिहारी में श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई अरुण जेटली को भावभीनी श्रद्धांजलि

मोतिहारी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 66 साल के थे। जेटली की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। अपनी खराब सेहत के चलते उन्होंने सक्रिय राजनीति से खुद को दूर कर लिया था। हालांकि, वह राज्यसभा के सदस्य थे। जेटली का इलाज अमेरिका में हो चुका था। जेटली के निधन का समाचार पाकर देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। अरुण जेटली के निधन पर भाजपा संगठन जिला मोतिहारी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय, गांधी कॉम्प्लेक्स में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में अरुण जेटली के चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी संवेदना प्रकट की। गौरतलब है कि 28 दिसंबर को 1952 में नई दिल्ली पैदा हुए अरुण जेटली ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट जेवियर्स स्कूल से की जबकि स्नातक की पढ़ाई श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की। साल 1974 में वो दिल्ली विश्व विद्यालय के छात्र संगठन के अध्यक्ष भी रहे।   ...

प्रेमी ऑटोवाला का टीजर हुआ लांच एक्शन व डॉयलाग का दिखा तड़का ,दर्शको ने किया मेकिंग की तारीफ़

पटना। पैशन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म"प्रेमी ऑटोवाला"का एक्शन व डायलॉग रहित टीजर  आज  यशी फिल्म्स ने अपने ऑफिसीयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। टीजर लांच होते है भोजपुरी ट्रेड पंडितो में कौतूहल मच गया है, खासकर ऑटो चालक फ़िल्म के टीजर को अपना संघर्ष मानते है,उन्हें यह टीजर बहुत ही पसंद आ रहा हैं। इस फ़िल्म के निर्माता प्रेमचंद्र डी झा, दीपक सर्राफ,सपना सिंह की इस फ़िल्म में अभिनेता प्रमोद प्रेमी अभीनेत्री प्रीति ध्यानी, अमृता पाण्डेय, दीपक सिन्हा, अनूप अरोड़ा, श्रद्धा नवल, रजनीश पाठक,वीरेंद्र झा, आयज़ खान,संजय वर्मा, बबलू खान,अमित शुक्ला की प्रमुख भूमिका हैं। फ़िल्म का निर्देशन डायनेमिक निर्देशक अजय कुमार झा ने किया है। फ़िल्म के लेखक इंद्रजीत एस कुमार,संगीत आशीष वर्मा,गीतकार आर आर पंकज व,कुंदन प्रीत,डीओपी साहिल जे अंसारी, संकलन गुर्जन्त सिंह, एक्शन फिरोज खान,डांस सुदामा मिंज, कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व प्रचारक सोनू निगम है । फ़िल्म के टीजर की शुरुआत प्रमोद प्रेमी के शानदार डायलॉग व एक्शन हो  रहा है वही अभिनेत्री प्रीति ध्यानी का सेक...

छात्रहित-राष्ट्रहित सर्वोपरि संकल्प के साथ LND College Motihari परिसर से अभाविप ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत।

 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक जिले के विभिन्न कॉलेज में छात्रों को अपने विचारों से अवगत कराएगी विद्यार्थी परिषद                               मोतिहारी / नकुल कुमार साह मोतिहारी। आज ABVP, मोतिहारी द्वारा लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय परिसर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के बिहार विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी प्रभात मिश्रा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियेश गौतम,जिला संयोजक राजन सिंह, नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान के क्रम में मुंशी सिंह महाविद्यालय, श्री नारायण सिंह कॉलेज, महिला कॉलेज, पंडित उगम पांडेय कॉलेज, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बिहार विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी प्रभात मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा संगठन है। यह हमेशा से ही ...