Skip to main content

Posts

एक्स रे-द इनर इमेज की सफलता का श्रेय टीम वर्क को: प्रदीप के.शर्मा

मुंबई। जाने माने फिल्मकार प्रदीप के शर्मा का कहना है कि उनकी फिल्म एक्स रे-द इनर इमेज की सफलता का श्रेय वह टीम वर्क को देते हैं। प्रदीप के शर्मा के प्रोडक्शन हाउस बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म "एक्स रे द इनर इमेज" पांच भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ ) में प्रदर्शित हो गयी है।  यह फिल्म दर्शकों के साथ ही समीक्षकों को भी पसंद आ रही है। फिल्म को मिली जबर्दस्त ओपनिंग का श्रेय  श्री शर्मा ने फिल्म के कास्ट एंड क्रू के टीम वर्क को दिया है। प्रदीप के शर्मा ने बताया कि बहुत दिनों से साइको थिलर फिल्म पर आधारित फिल्म नही बनी थी। हमारी टीम ने कहानी पर काफी होम वर्क करके इसमें एक्शन का तड़का लगाते हुए इसे बनाया। उन्होंने नवोदित नायक राहुल की प्रशंसा करते हुये कहा कि उन्होंने कमाल का एक्शन किया है। फिल्म में मास ऑडियंस के मिजाज को ध्यान में रखकर एक्शन को डिजाइन कराया गया है। एक्शन करते वक्त राहुल ने फिजिकली टॉर्चर भी सहा है। श लगातार चोटें खाने के बावजूद भी उन्होंने हंसते मुस्कुराते सारे शॉट्स दिये।  फिल्म का ...

स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई....

मोतिहारी। शहर के स्थानीय अगरवा स्थित दर्द उपचार क्लिनिक परिसर में चम्पारण समाज कल्याण मंच के द्वारा स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मंच के अध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाईं गई।  इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें शिद्दत से देश की आजादी एवं संविधान के निर्माण के उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। इस मौके पर डॉ प्रशांत कत्यायन, डॉ नवीन श्रीवास्तव, डॉ कामत कुमार, शिक्षक आर एल सिंह, नितेश कुमार सिंह ने राजेन्द्र बाबू के जीवनी पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी चिकित्सक डॉ गोपाल सिंह ने कहा कि देश की आजादी एवं संविधान निमार्ण में उनका योगदान अतुलनीय था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके जीवनी से प्रेरणा लेकर हम सभी को समाज एवं देश हित में आगे बढ़ने की जरूरत है। इस अवसर पर शुभम कुमार, हेमन्त कुमार,  राज रंजन कुमार आदी उपस्थित थे।

25 नवंबर को आइडिया और वोडाफोन के लाइव चैट सेशन से जुड़ेगी श्यामली श्रीवास्तव

मुंबई 24 नवंबर भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री और एंकर श्यामली श्रीवास्तव मोबाइल कंपनी आइडिया और वोडाफोन के जरिये 25 नवंबर को लोगों से बात करने जा रही है।     श्यामली श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशंसको की डिमांड पर वह एक बार फिर आइडिया और वोडाफोन की ओर से लाइव चैट सेशन के जरिए लोगों से जुड़ने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके कई प्रशंसक उनकी जिंदगी और उनके करियर की  सफलता के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। इसी को लेकर वह 25 नवंबर को आइडिया और वोडाफोन की ओर से आयोजित होने वाले लाइव चैट के जरिये अपने प्रशंसकों से बात करेंगी।    श्यामली श्रीवास्तव ने बताया कि वह आइडिया के स्टार टॉक के जरिये शाम चार बजे से एक घंटे के लिये अपने प्रशंसकों से बात करेंगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह वोडाफोन की ओर से वह सेलेब चाट के जरिये पांच बजे से छह बजे तक अपने प्रशंसकों से बात करेंगी। आइडिया से जुड़े लोग 533333 टॉल फ्री नंबर जबकि वोडाफोन के यूजर्स 5040488 टॉल फ्री नंबर पर श्यामली श्रीवास्तव से बात कर सकते हैं।

समाज सेवा की मिसाल बन गये हैं सुनील कुमार सिंह

पटना 16 नवंबर बात चाहे पुलवामा आतंकी हमले मेंशहीद के पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की हो , या फिर बाढ़ की विभीषिका को झेल पीड़ित परिवार की मदद की हो जेनिथ कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स एकादमी के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह उनकी सहायता के लिये  हमेशा  तत्पर रहते हैं। सुनील कुमार सिंह समाज को नई दिशा देने का प्रयास में लगे हुये हैं। समाज सेवा का बीड़ा उठाने वाले सुनील कुमार सिंह लोगों के लिये प्रेरणा स्रोत भी बनते जा रहे हैं। सुनील कुमार सिंह ने अपने हर एकnप्रयास से एक बेहतर मुकाम भी हासिल कर चुके हैं, जिनके कार्यों की सराहना हर बार होती है।          सुनील कुमार सिंह अपने लगन एवं दृढ़ विश्वास के बूते  समाज को  सही दिशा एवं दशा देने के प्रयास में जुटे रहते हैं।हाल के समय में राजधानी  पटना समेत अन्य इलाकों में जब लोग बाढ़ की विभीषिका को झेल रहे थे तब  इन लोगों के लिये मदद के लिये सुनील कुमार सिंह आगे आये। सुनील कुमार सिंह ने बाढ़ पीड़ित जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन ,दवाई ,मच्छर...

भरत गांधी और जोया खान की फिल्‍म ‘टीन एजर्स लव स्‍टोरी’ की शूटिंग मुंबई में शुरू

मोतिहारी। सिद्धि विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘टीन एजर्स लव स्‍टोरी’ की मुहूर्त के साथ शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो गई है। इस फिल्‍म को चर्चित निर्देशक ब्रजभूषण डायरेक्‍ट कर रहे हैं। ब्रज भूषण ने ही इस फिल्‍म की कहानी भी लिखी है। फिल्‍म में भरत गांधी और जोया खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म की शूटिंग का आगाज पहले दिन शानदार शॉट से किया है। यह एक पारिवारिक और यूथ बेस्‍ड फिल्‍म है, जिसमें मनोरंजन का हर अक्‍स नजर आने वाला है। वहीं, शूट के बीच से समय निकाल कर सेट पर ही भरत गांधी ने फिल्‍म ‘टीन एजर्स लव स्‍टोरी’ को लेकर अपने एक्‍साइटेमेंट का इजहार किया और कहा कि फिल्‍म ‘टीन एजर्स लव स्‍टोरी’ से मुझे बेहद उम्‍मीद है। यह फिल्‍म मेरे करियर के लिए काफी अहम है, क्‍योंकि इसकी कहानी मुझे बेहद पसंद आई है। साथ ही ब्रज भूषण जैसे डायरेक्‍टर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस फिल्‍म में हमारी और जोया की केमेस्‍ट्री दर्शकों को खूब पसंद आयेगी, क्‍योंकि हम दोनों के बीच एक पॉजिटिव वेब है और अच्...

बाल दिवस पर मस्ती के साथ साथ सुरक्षा की जानकारी

पटना 14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर बी फार नेशन ट्रस्ट में बच्चों ने जम कर धमाल मचाया ।  बच्चों के बीच ड्राइंग , डांस , गाना औऱ पेंटिंग कम्पीटीशन कराया गया जिसमें बी फार नेशन ट्रस्ट के सुपरस्टार्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया औऱ संस्था द्वारा इन बच्चों पर किये गए इतने दिनों की मेहनत में  अनोखे रंग भर दिये औऱ साबित कर दिया कि सही राह दिखाने वाला होना चाहिये फिर कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं ।    बच्चों में बढते मानसिक तनाव औऱ उसके कारण उनकी भडकती दिशाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें " यु इंक " के फाउंडर श्री भूपेश कुमार ने बच्चों को बताया कि जब कभी बच्चे मानसिक तनाव में हों तो कैसे किसी सही मार्ग दर्शक के मदद से इस स्थिति से बाहर आया जा सकता है । इसके साथ साथ बच्चों को छोटे छोटे सुरक्षा की जानकारी दी गई औऱ इसके लिए एक पूर्ण फस्ट एड बाक्स बनाना सिखाया गया । आने वाले कल में होने वाले प्राकृतिक आपदा यानी कम व्रृक्ष  घटता आक्सीजन से बचाव के लिए वीजारोपण औऱ पर्यावरण सम्बन्धित जानकारी दी गई औऱ इन स...

सीतामढी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

#सीतामढ़ी। बाल दिवस के अवसर पर पौधे वाले गुरुजी #ट्रीमैन_सुजीत_कुमार के बुलावे पर चंपारण जिले के प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बालू पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु(चाचा नेहरू) का चित्र इस प्रकार उकेरकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।  जिससे सीतामढी सहित पूरे देश-विदेश में  इसका संदेश गया। इसका आयोजन एमपी हाई स्कूल परिसर में किया गया। साथ ही बाल दिवस के अवसर पर पर्यावरण को समर्पित कवि सम्मेलन सह राष्ट्रीय प्रेस दिवस की पूर्व  संध्या पर पत्रकारों एवं शिक्षकों को एक-एक पौधा ट्री मैन/पौधा वाले गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध सुजीत कुमार के हाथों भेंट किया गया।  इस कार्यक्रम में #कवि गीतकार गीतेश, मुकेश मालाकार, आनंद मिश्रा,आचार्य जितेंद्र झा, सुरेश लाल कर्न,गुफरान राशिद,मोहम्मद कमरुद्दीन नदाफ इत्यादि ने अपने-अपने पंक्तियों के माध्यम से दर्शकों को खूब हंसाया। दर्शक भी तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का हौसला बढ़ाया जिससे कवि भी एक से बढ़कर एक अपनी रचना सुनाते जा रहे थे। इस कार्यक्रम में ट्रीमैन सुजीत कुमार के बुल...