पूर्व न्यायमूर्ति वीरेन्द्र कुमार यादव जी की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम लखनऊ। लखनऊ दरुलसफ़ा कॉमन हॉल के A-Block में सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन (SRA) की बैठक की गयी। जिसमें प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों के OBC, SC और ST एवं अल्प संख्यक समाज के दर्जनों संगठनों ने भाग लिया। पूर्व न्यायमूर्ति वीरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देश भर के तमाम दलित पिछड़े संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन की लखनऊ मे आयोजित बैठक का एजेंडे में निम्न बिन्दु शामिल थे। (1)सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी की जाति गणना को न करवाने के लिए दी गई आख्या की निंदा करता है । (2) सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन सन् 2021 में होने वाली राष्ट्रीय जनगणना में भारत के सभी सामाजिक समूह जैसे अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति. ओबीसी और सामान्य श्रेणी के सभी धार्मिक और क्षेत्रीय समुदायो को सम्मिलित करते हुऐ जनगणना की मांग करता है ,ताकि अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति.ओबीसी और मा...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं