नकुल कुमार/मोतिहारी
09.04.2017
कि साथी झूठ मत बोलो सच को सच रहने दो जी हां दोस्तों इसी तर्ज पर मोतिहारी में जनादेश एक्सप्रेस की लॉन्चिंग की गई। इस मौके पर जनादेश एक्सप्रेस के पटना से आए संपादक अभय कुमार ने कहा कि हम अपने अखबार में विज्ञापन के एवज में किसी की जी हजूरी नहीं छपेंगे बल्कि सच को सच रूप में ही जनता के सामने लाएंगे चाहे उसकी कोई कीमत हमें क्यों ना चुकानी पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे । साथ ही साथ अच्छा न्यूज देने वाले पत्रकारों को सैलरी पैकेज भी दिया जाएगा,की घोषणा की।
मालूम होगी कल रविवार के दिन जनादेश एक्सप्रेस की लांचिंग मोतिहारी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर डॉ दीपक कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ दीपक ने कहा कि बड़ा अच्छा लगता है जब ऐसा कोई संस्थान आता है और सच को सच रुप में प्रदर्शित करने का दम भरता है, हमें गर्व है ऐसे मीडिया संस्थान पर । वहीं दूसरी ओर ख्वाब फाउंडेशन के निदेशक मुन्ना कुमार ने कहा कि हमें इससे जुड़कर नई उर्जा महसूस हो रही है इस अवसर पर अभिलाषा भारती को उसके गांव में निशुल्क शिक्षा कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर नकुल कुमार, अमर आनंद, देवेंद्र, जीतन पासवान एवं अन्य लोग मौजूद थे।
विद्या निकेतन के प्राचार्य डॉ दीनबंधु तिवारी जी का छात्रों के नाम संदेश..... स्वतंत्रता दिवस पूर्व संध्या विशेष
NTC NEWS MEDIA/MOTIHARI मोतिहारी मैं हिंदी माध्यम स्कूलों में विद्या निकेतन एक सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्वयं को वर्षों से स्थापित किए हुए हैं और इसका सारा श्रेय इस विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दीनबंधु तिवारी जी को जाता है जिन्होंने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों के नाम संदेश प्रेषित किया है सर कहते हैं कि..... " 72वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुझे यही कहना है कि आज के छात्र देश के भावी कर्णधार नागरिक बनेंगे उन्हें अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चुनाव कर पूरे लगन एवं मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए जिससे हमारा देश का चतुर्दिक विकास हो आर्थिक वैज्ञानिक या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारा देश अन्य सभी देशों से आगे बढ़े यह किसी एक आदमी के करने से संभव नहीं होगा बल्कि हम सभी की सहभागिता से संभव है । हम छात्रों को यही सुझाव देना चाहेंगे कि वह अपने मस्तिष्क को रिसर्च की तरफ प्रेरित करें परंपरागत शिक्षा से अलग हटकर व्यवसायिक शिक्षा की तरफ अपनी कदम बढ़ाए देश में बेरोजगारी दूर करने हेतु रोजगार उन्मुक्त शिक्षा की तरफ वह सब लोग प्रवृत्त हो हम किसी क...
Comments