व्यक्ति विशेष में पढ़िए मोतिहारी के लाल रामनिवास सिंह की कहानी जिन्होंने 100 रुपया से एक करोड़ की कंपनी बना डाली...
मोतिहारी /नकुल कुमार
मोतिहारी। "कौन कहता है आसमान में सुराग नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो" .......उपरोक्त पंक्तियों को चंपारण के गरीब किसान के बेटे रामनिवास सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत एवं बौद्धिक कौशल के बल पर 1 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर की कंपनी बनाकर साबित कर दिया है।
रामनिवास सिंह पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के रतनसायर गांव के किसान आनंद किशोर सिंह के पुत्र हैं। चार भाई-बहनों में सबसे छोटे रामनिवास सिंह शुरू से ही पिता के साथ साथ माता एवं भाई बहनों के दुलारे रहे हैं किंतु परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी ना होने के कारण पिता को उनसे जीविकोपार्जन के सिवा कुछ खास उम्मीद नहीं थी जिस कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव की स्कूल में संपन्न हुई।
2003 के आते-आते परिवार की माली स्थिति इतनी खराब हो गई कि मैट्रिक का फॉर्म भरने के लिए उनके पास ₹100 तक नहीं थे जिस कारण से वे करंट ईयर में मैट्रिक की परीक्षा देने से वंचित रह गए। उन्हीं दिनों उनके पिता आनंद किशोर सिंह ने श्री रामनिवास सिंह को जीविकोपार्जन से संबंधित काम धंधे की तलाश में उनके बड़े भाई के पास मुंबई भेज दिया। जहाँ जिनकी जीवन का वास्तविक संघर्ष शुरू हुआ। 2011 में उन्होंने अपने बड़े भाई के सहयोग एवं दिशा-निर्देश में जयपुर से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई शुरू की।
पढ़ाई के दौरान कॉलेज में कराए जाने वाले एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में श्री राम निवास सिंह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे इसी वजह से इनका झुकाव बिजनेस की तरफ प्रगाढ़ होता चला गया। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के पढ़ाई के क्रम में ही इन्होंने छोटे स्तर पर प्रभा लाइट इंडिया एवं प्रभा इंटरनेशनल की स्थापना की एवं इसके माध्यम से लाइट्स गुड्स एवं लाइट्स प्रोडक्ट्स को मार्केट तक पहुंचाना शुरू किया।
इन्हीं दिनों श्री सिंह बेंगलुरु के मल्टीनैशनल कंपनी में मैनेजर के पद पर चयनित हुए। एक तरफ जॉब तो दूसरी तरफ अपनी कंपनी, किंतु तमाम कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने दोनों की बीच सामंजस्य बिठाए रखा और इसी का परिणाम है कि आज इनकी कंपनी इलेक्ट्रिकल एवं लाइटिंग गुड्स में 600 से ज्यादा प्रोडक्ट को बाजार में बेच रही हैं ,इसी तरीके से solar एनर्जी सलूशन, एग्रो फ़ूड प्रोडक्ट्स, टेक्सटाइल एवं फैब्रिक्स के साथ ही साथ सिरेमिक एंड मार्बल भी मार्केट में आ रहे हैं।
सामाजिक क्षेत्र में योगदान:-
NTC NEWS MEDIA से फोन लाइन पर हुए बातचीत दौरान श्रीनिवास ने बताया कि उनकी कंपनी अपने प्रोडक्ट डायरेक्ट उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए जल्द ही एक E-commerce website लांच करने वाली है जिसके माध्यम से लोग समान को आसानी से खरीदी सकेंगे एवं इसमें रोजगार के अवसर जी उपलब्ध होंगे।
NTC NEWS MEDIA से फोन लाइन पर हुए बातचीत दौरान श्रीनिवास ने बताया कि उनकी कंपनी अपने प्रोडक्ट डायरेक्ट उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए जल्द ही एक E-commerce website लांच करने वाली है जिसके माध्यम से लोग समान को आसानी से खरीदी सकेंगे एवं इसमें रोजगार के अवसर जी उपलब्ध होंगे।
चुकी रामनिवास मोतिहारी के ही रहने वाले हैं इसलिए वे अपने क्षेत्र के लिए कुछ करना चाहते हैं यहां रोजगार का सृजन करना चाहते हैं, समाजिक क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। यही कारण है कि श्रीनिवास कहते हैं कि बड़े-बड़े काम छोटे-छोटे शहरों में करने से उन्हें अलग तरह की अनुभूति होती है और उन छोटे शहरों में उनका अपना होम टाउन मोतिहारी हो तो फिर उसका कहना ही क्या है।
वर्तमान समय में श्री रामनिवास का प्रभा इंटेल जयपुर, महाराष्ट्र के अलावा मोतिहारी में काम कर रहा है। जिसके माध्यम से 600 से ज्यादा इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट मार्केट में सेल किये जा रहे हैं। जिससे, जहाँ एक ओर रोजगार का सृजन ही नहीं हुआ है बल्कि इसकी माध्यम से इन्होंने चंपारण का नाम भी इन्होंने रोशन किया है।
NTC NEWS MEDIA की तरफ से रामनिवास सिंह को उनके उज्जवल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं।।
Comments