कलम से जादू बिखेरी है आपने,
डर लगता हैआपके लिए कलम चलाने में।।
.मोतिहारी के जाने माने शायर #जनाब_रफी_साहब सिर्फ एक शायर ही नहीं बल्कि एक जिंदादिल इंसान भी है। आप पेशे से एक #शिक्षक एवं #पत्रकार हैं । एवं सामाजिक दृष्टिकोण से आप एक कुशल समाजसेवी व वक्ता हैं। वर्तमान समय में आप मोतिहारी शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय
जीवन पब्लिक स्कूल में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
आपका मानना है कि पूरा समाज वैचारिक दृष्टिकोण से बना बढ़ा है एवं विचारों के माध्यम से ही इस में परिवर्तन लाया जा सकता है। अपनी कविता के माध्यम से भी आपने मोतिहारी शहर की से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपनी मुखर राय व्यक्त की है। चाहे वह मोतीझील का मुद्दा हो, चाहे वह साफ सफाई का मुद्दा हो या छात्रों के शैक्षणिक विकास से संबंधित मुद्दा हो।।
श्रीमान आपका विचार क्रांती अभियान सफल हो । एवं हमारा मोतिहारी शहर आपके गुण विचार एवं लिखने से सदा लाभान्वित होता रहे इन्हीं शब्दों के साथ आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।
आपका
नकुल कुमार
8083686563
फाउंडर बचपन पढ़ाओ आन्दोलन
NTC CLUB MOTIHARI
Comments
यहां अपना किसी का कुछ नहीं है
बहुत कुछ हो के दुनिया कुछ नहीं है
जो कुछ ना कर सको तो बस दुआ कर
दुआ करने से जाता कुछ नहीं है
इस तरह के बहुत से अशआर रफी भाई की उम्दा शायरी के गवाह हैं।
रफी भाई लगातर लिख रहे हैं।अल्लाह करे ज़ोर क़लम और ज़्यादा