#Breaking_News-
मिर्जापुर के शिक्षक गोपाल सर हुए ठगी के शिकार
मालूम हो कि भोपाल शहर मिर्जापुर में रहने वाले ऐसे दिव्यांग शिक्षक हैं जो कि वर्षों से अपने क्षेत्र के गरीब बच्चों को निशुल्क वह सक्षम बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं उन्होंने अपनी दिव्यांगता के बावजूद पढ़ना और पढ़ाना नहीं छोड़ा उनकी आंखों में एक सपना था अपने गांव के बच्चों को शिक्षित देखने का जिसे उन्होंने अपने दिव्यांगता पर भारी कर पूरा किया अपने गांव क्षेत्र के बच्चों को तबीयत खराब रहने के बावजूद भी पूरे मनोयोग से शिक्षा देते हैं ट्राई साइकिल पर बैठकर शिक्षा देते हुए आप उन्हें कई बार फोटो में देख सकते हैं क्योंकि बच्चों को शिक्षित कर रहे थे फिर उन्होंने सोचा क्यों ना इसे एक एनजीओ का रुप दिया जाए
अचानक से 1 दिन एक अननोन नंबर से उन्हें कॉल आया कोई मॉडल मैडम ने कॉल किया और कहा कि आप एनजीओ का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो हो जाएगा आप मेरे भेजे गए WhatsApp नंबर ऊपर दिए गए अकाउंट में ₹10000 डाल दीजिए मैं आपके अकाउंट का भेजा गया था के बराबर पुस्तक एवं अध्ययन सामग्री आपके बच्चे को भेज देंगी और आपके एनजीओ का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा इस तरह से आपको डबल फायदा होगा भोले भाले गोपाल सर ने ₹10000 यूपी के (अकाउंट का फोटो देख रहे) उसके अकाउंट में भेज दिया और भी होना क्या था उसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया सबसे पहले भोपाल से परेशान है
इस लेख के माध्यम से NTC CLUB MEDIA आप सभी से अपील करता है कि किसी भी तरह के मैसेज WhatsApp Facebook या अन्य माध्यम से भेजे गए प्रलोभन पर ध्यान ना दें साथ ही साथ अपने ATM का नंबर पिन नंबर किसी को ना बताएं या किसी भी तरह का धन किसी के कहने के अनुसार ना भेजें आप के साथ धोखा हो सकता
गोपाल सर के Facebook वालों से उनके कमेंट
कुछ लोग आज भी जानवर जैसे ही हैं फायदा उठाने से बाज नहीं आते यह नंबर 8588873530
दिल्ली के एक मैडम जी का है जिन्होंने मुझसे वादा किया था सर जी आप अपना NGO मेरे जरिए यदि रजिस्टर करवाते हैं तो मैं आपके बच्चों को उतने ही पैसे की रिटर्न पढ़ाई की सामग्री भेज दूंगी तथा आपका एनजीओ भी रजिस्टर हो जाएगा. मैंने इन पर विश्वास कर लिया और इनके अकाउंट में ₹10000 जमा करा दिए अब इन्होंने नंबर बंद कर दिया है रसीद ऊपर है आखिर कोई भाई मदद कर सकता हो तो इस केस में मदद कीजिए मैं बहुत परेशानी में आ गया हूं...
मेरा WhatsApp नंबर 80 9049 8162
contact number 83 18 6058 86 है
Comments