NTC CLUB MEDIA/ Muradabad
चंपा से चंपारण अभियान सिर्फ चंपारण तक ही सीमित नहीं है अपितु यह इसकी सीमा लांघकर कोसों दूर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद तक पहुंच चुका है जहां देव फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा 'फिल्म फेस्टीवल' के लिए तैयार की जा रही हिंदी फिल्म "संस्कार" के शुटिंग के दौरान चम्पा का पौधा लगाया गया । बता दे की यह बिहार के चम्पारण जिले में चलाई जा रही वृक्षारोपण अभियान 'चम्पा से चम्पारण' का ही हिस्सा है ।
बिहार के चम्पारण जिले में "चम्पा से चम्पारण" अभियान KBC WINNER.सुशिल कुमार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके तहत चम्पारण में हर दरवाजे पर एक चम्पा का पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान चम्पारण के धरोहर चम्पा पौधे को पुनः स्थापित करने को लेकर इस अभियान को चला रहें है ।
इस अभियान से प्रेरणा लेकर चम्पारण के ही लाल actor सुनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में अपने फिल्म "बेलगाम" के सेट पर चम्पा का पौधा डायरेक्टर देव यादव जी और सभी कलाकारों के साथ मिलकर पौधा लगाया । मालूम हो कि सुनील कुमार चंपारण के रक्सौल के रहने वाले हैं .
देव फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा मुरादाबाद में फिल्म फेस्टीवल के लिए एक डाक्युमेंटरी साॅट फिल्म "संस्कार" की शुटिन्ग किया जा रहा है जो मुम्बई में होने वाली फिल्म फेस्टीवल मे दिखाई जानी है ।जिसके डायरेक्टर देव यादव ,स्क्रीप्ट राईटर अजय छावरिया , कैमरा मैंन बब्लू राही है वहीं मुख्य कलाकार शोभित भारद्वाज, नेहा यादव, प्रवीण कुमार, शिव मिघलानी, सुनिल कवि राज, विशाल रावण, समिर,सुभम ,राज मल्होत्रा , आदि है ।
Comments