अभी 1 दिन भी नहीं बीते होंगे की तुम मुझे कपड़ा दो मैं तुम्हें झूला दूंगा अभियान को जन समर्थन मिलने लगा है इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपको देखने को मिलेगा जब आप गायत्री मंदिर के बगल में सुधा डेयरी पर जाएंगे उसके ठीक बाहर एक पोस्टर लगाया है जिस पर एक मैसेज साफ साफ लिखा हुआ नजर आएगा जिसमें कहा गया है कि
आप अपने साथ झोला लाए ,
पॉलिथीन से पर्यावरण को बचाएं
मालूम हो कि अभी 1 दिन पहले ही पर्यावरण को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए चंपारण के दो लाल अभिषेक रंजन एवं केशव कृष्णा ने मिलकर एक मुहीम चलाया है जिसका नाम है पॉलिथीन फ्री मोतिहारी इसी उद्देश्य को लेकर चंपारण की इन दो लाल ने मोतिहारी के जिलाधिकारीणणणणण रमण कुमार से व्यापक स्तर पर बातचीत की जिसके बाद जिलाधिकारी ने अपने पुराने कपड़े देकर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया
बकौल अभिषेक रंजन यह यह कार्यक्रम सिर्फ मोतिहारी का नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर पर इस पर सोचने की आवश्यकता है क्योंकि पॉलिथीन डींकंपोज नहीं होता है जैसे कि अन्य जैविक पदार्थ हो जाते हैं यही कारण है कि यह हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है दूसरी ओर केशव कृष्णा ने अपने यtgtggtttttहां एक सिलाई मशीन की व्यवस्था कर ली है जिसकी सहायता से वह प्रतिदिन कम से कम 50 झोला सिलकर कर प्रत्येक रविवार को इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देंगे।
मीडिया पार्टनर
NTC CLUB MEDIA
Comments