कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता वर्तमान एमएलसी बबलू गुप्ता ने कहा कि देश की सरकार को चाहिए कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाए । एवं उसे सही ढंग से लागू करें ताकि समय रहते जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सके
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बृजकिशोर सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से बढ़ती हुई जनसंख्या हमारे लिए चिंता का विषय है एवं समय रहते इसे नियंत्रित करने की आवश्यकता है इसके लिए अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए।
प्रतिरक्षण पदाधिकारी रविशंकर ने कहा कि पहले के जमाने में प्रतिरक्षण के बहुत सारे टीकों का इजाद नहीं हुआ था जिसके कारण मृत्यु दर ज्यादा थी किंतु अब बहुत सारे टीको है एवं प्रतिरक्षा के बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं जो बच्चों को देने से उनकी जीवन की रक्षा हो रही है। बच्चे दो ही अच्छे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सभी को अपनाना चाहिए।
डॉ धीरज ने कहा कि देश की सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर से कठोर कानून बनाएं एवं उसे क्रियान्वित करने का अधिकार सक्षम पदाधिकारियों को दें । इसके अलावा शैक्षणिक जागृति फैला कर भी जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है।
डॉ कुमकुम सिन्हा ने कहा कि अब जनसंख्या नियंत्रण के बहुत सारे सुरक्षित तौर-तरीके उपलब्ध हैं समाज में अभी भी भ्रांति है कि इन तरीकों को अपनाने से कमजोरी आदि की समस्या होती है जबकि ऐसा कुछ नहीं हैIDEA, CARD एवं आलोक फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय परिचर्चा की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने की। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी बब्लू गुप्ता थे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में विभिन्न एनजीओ से जुड़ी हुई भारी संख्या में महिला स्वयंसेवक मौजूद थी, जो अपने अपने क्षेत्र में इन एनजीओ के साथ जनसंख्या नियंत्रण पर विभिन्न तौर तरीकों से कार्य कर रहीं हैं
"""""'||||||||||||""""""||||||||"""""************"""""||||||||||""""""",||||||||||
Comments