जागो पत्रकारों जागो
अपने अधिकारों के लिये एकजुटता का परिचय दो
--------------------------------------------
15 जुलाई को बनाओ अधिकार दिवस
----------------------------------------------
सभी सम्मानित मीडिया जगत के
प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक,सोशल मीडिया के सिपाहियों
आप लोग भलीभातिं जानते है कि भू माफिया,गुन्डे,
, भ्रट्राचारी आदि अपराध करते रहते है जब कभी मीडिया जगत का पत्रकार इनके विरोध में आवाज उठाता है तो उस पत्रकार के विरुद्ध झूठा मुकदमा लिखा दिया जाता है
और पुलिस पत्रकार को झूठे मुकदमे में जेल भेज देती है और पत्रकार बेचारा न्याय पाने के लिये दर दर भटकता है
और अपराधी मौज मस्ती काटता है!
इस लिये सभी मीडिया जगत के भाई बहिनों सभी लोग एक जुट हो जाओ और पत्रकारों का उत्पीडन करने वाले जब तक सलाखो के पीछे ना पहुँच जायें
और पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस न हो जायें तब तक सभी लोगों को मिलकर अन्दोलन करना चाहिये और अपने अधिकार के लिये लड़ना चाहिए l
समी पत्रकार भाई अपनी जान जोखिम में डाल कर जुल्म करने
वालों को उजगर करते हैं
जिस तरह सेना के नौजवान भारत माँ की रक्षा के लिये आतंकवादी के हाथो वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं बस उसी तरह समाज में फैला रहे जुल्म,अन्याय,अत्याचार, भ्रटाचार को समाप्त करने के लिये हमारा चौथा स्तभ कलम का सिपाही लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हो जाता है।
इसी लिये सभी पत्रकार बन्धु मीडिया के सम्मान में एकजुटता का परिचय देते हुए मैदान में निकल पड़ें अपने अधिकारों के लिये , अपने आत्म सम्मान के लिए
दिनाँक 15 जुलाई 2018 को सम्पूर्ण भारत में
अपने अपने जिला मुख्यालय पर पत्रकारो से संबंधित
समस्याओं को लिखकर सभी भारत के पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी
जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधान मंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जायेगा!
सभी मीडिया जगत के पत्रकार अपने अपने संगठन ,संस्था का बैनर लगा कर
ज्ञापन दें !
👉माँग पत्र👇
1. पूर्व सरकार एंव वर्तमान सरकार में पत्रकारो पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिये जायें ।
2.पत्रकार का उत्पीडन के दर्ज मुकद्दमा पूर्व सरकार में जो अपरधियो के बचाने के लिये फाइनल रिपोर्ट लगाई है वह
वापस लेकर निष्पक्ष पुनः जाँच कराई जाये
और अपराधियों को जेल भेजा जाये ।
3. प्रत्येक राज्य में पत्रकार आयोग बनाया जाये l
उसका अध्यक्ष व सदस्य पत्रकार हो ।
4 .पत्रकारों के लिये सभी टोलटैक्स माँफ हों और सभी वाहनों का किराय माफ किया जाये ।
5. पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज होने से पहले प्रेस कौसिंल और पत्रकार आयोग से अनुमति ली जाये
उसकी जाँच आयोग करे और जब तक आयोग अनुमति ना दे तब तक पत्रकार को पुलिस द्वारा गिरफतार ना किया जाये ।
6.पत्रकार को राज्य सभा,लोकसभा,विधान सभा में भागेदारी दी जाये जिससे पत्रकारों के हित में सरकार के सामने बात रखी जा सके ।
7 . पत्रकारों को सरकारी आवास ,स्कूल,कार्यालय ,
बिजली,पानी,दवा आदि सुविधायें फ्री दी जायें ।
8. पत्रकारों को सरकार बिना शर्त और बिना ब्याज के
प्रेस उपयोगी उपकरण आदि मुहैया कराया जाये l
9. प्रत्येक पत्रकार को कम से कम 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाये l
आदि माँगों को लेकर
15 जुलाई 2018 को सम्पूर्ण भारत के जिला मुख्यालयों पर
लोक तंत्र के संविधान के अनुसार शांति पूर्वक धरना देकर ज्ञापन दें ।
निवेदक समस्त मीडिया जगत
के पत्रकार एंव संगठनो के पदाधिकारी गण।
Comments