मोतिहारी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद केंपस अभियान के तहत श्री लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय एवं मुंशी सिंह महाविद्यालय में यूनिट का गठन किया गया।
विद्यार्थी परिषद के द्वारा देशव्यापी अभियान 1 से 10 अगस्त तक सेल्फी विद केंपस यूनिट का अभियान चलाया गया, आज समापन हुआ। वहीं छात्रों को संबोधित करते हुये रविकांत पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लस टू स्तर के सभी विद्यालयों, आटीआइ कॉलेजों, संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों में इकाई बना कर छात्रों को जोड़ा गया है।
नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय महाभियान के तहत छात्रों को कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अध्यापन करने के लिए प्रेरित किया गया है। इसके साथ ही स्वच्छ परिसर स्वस्थ्य परिसर की कल्पना को साकार किया भी इस यूनिट का उद्देश्य रहेगा।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश्वर मिश्र ने बताया कि इस अभियान में विद्यार्थियों की समस्याओं को चिन्हित करें एवं उसको तय समय के अंदर समस्याओं का निपटारा भी किया जाएगा।
वहीं नगर संह मंत्री अभिषेक आर्यन एवं प्रेयसी झा ने बताया कि इस अभियान में अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ा गया है जिन लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
वहीं मोतिहारी विद्यार्थी परिषद के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8292424324, 8651989716, 9199437263 जारी किया गया।
विद्यार्थी परिषद के द्वारा मुंशी सिंह महाविद्यालय में यूनिट की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष रिशु राज ,उपाध्यक्ष, वैभव कुमार,शेष नारायण शर्मा, अमित तिवारी,सुचिता कुमारी, मंत्री पंकज कुमार,सहमंत्री तेजप्रताप कुमार,रवीश कुमार, दीपनारायण राठौर, रविरंजन ठाकुर, छात्रावास प्रमुख कुणाल कुमार, कोषाध्यक्ष अश्विन ठाकुर एस एफ डी प्रमुख ज्ञानदीप गिरी, स्पोर्ट प्रमुख, रविरंजन कुमार,सोशल मीडिया प्रमुख प्रकाश कुमार,कला संकाय प्रमुख आयुष कुमार ,ncc प्रमुख अमलेश कुमार, nss प्रमुख आकश कुमार,कार्यकरणी साजन, आशीष राज,चाहत कश्यप, उत्कर्ष,प्रियांशु,अभिनव आनंद, अभिजीत, विशाल, उमंग, सचिन, शुभम, प्रकाश, पियूष गौरीशंकर,अभिषेक कुमार, विवेक तिवारी को बनाया गया।
Comments