मोतिहारी। लगातार पिछले 5 दिनों से पूर्वी चंपारण मोतिहारी के साथ पूरे बिहार में चल रहे 102 एंबुलेंस चालक संग का हड़ताल आज राज्य स्वास्थ्य समिति एवं एम्बुलेन्स चालक संघ के बीच सहमति बनने के साथ तमाम मांगों को मानते हुए एवं निलंबित सदस्यों का निलंबन वापस लेते हुए एंबुलेंस संघ की मांग को मानने के साथ ही समाप्त हो गया।
पूर्वी चंपारण में बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत रंजन उर्फ अनिकेत पांडेय की उपस्थिति में एंबुलेंस संघ के कर्मी खुशियां मनाते हुए आंदोलन में साथ देने के लिए अनिकेत रंजन जी को धन्यवाद दिया।
इसके साथ ही वापस अपने एंबुलेंस परिचालन की सेवा पर लौट गए और पुरे जिले में इमरजेंसी से निपटने के लिए एंबुलेंस सेवा फिर से लागू हो गई, जिससे सभी एंबुलेंस कर्मी तथा बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों में खुशी एवं हर्ष का माहौल है ।
वही मौके पर डॉ मुन्ना सिंह, अतुल कुमार ठाकुर, लड्डू सिंह, शक्ति सिंह कुशवाहा, डॉ राजकुमार, संजीव कुमार, राजेश्वर साहनी, शुशील कुमार, अमित कुमार, कारण कुमार गुप्ता, मो उमैश अंसारी, मो आज़ाद, आदि के साथ सैकड़ो कर्मी एवं साथी सदस्य उपस्थित थे ।
Comments