मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वछ भारत मिशन के तहत हो रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत बिशेष शिबिर के आज पांचबे दिन एनएसएस वालंटियर्स ने कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के आदेशानुसार मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता एबं पर्यटकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।
एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडेय ने बताया कि आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा गांधी संग्रहालय में स्थित बिभिन्न मूर्तियां, चिल्ड्रेन पार्क, मैन ग्राउंड, अशोक स्तंभ, आदि को अच्छे से साफ सफाई एबं धुलाई किया गया।
संग्रहालय परिसर में यत्रतत्र फैले हुए प्लास्टिक पैकेट्स एबं बॉटल्स के साथ साथ सूखे पेढ़ के डाल आदि को कूड़ेदान में डाला गया। वालंटियर्स ने संग्रहालय में आये हुए पर्यटकों एबं संग्रहालय प्रशासन से प्रांगण एबं मूर्ति, स्तम्भ आदि को स्वच्छ रखने को अपील किये। इसके साथ साथ वालंटियर्स ने प्लास्टिक का उपयोग ना करने को एबं धूम्रपान के साथ साथ दूसरे किसीभी तरहके नसे के पदार्थ से पर्यटको को दूरी बनानेको ले जागरूक किये।
कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जब भी आप किसी पर्यटक स्थलों पे जाये तब आपकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि आप उस स्थल में किसीभी तरहा गंदगी फैलाने एबं नसे के पदार्थ के सेवन से बचे एबं यथासंभव स्वच्छता बनाये रखे। ऐसे करने पे आप अनजाने में ही अपने देश की गरिमा को बढ़ाते है एबं स्वच्छता पे खर्च होने वाले करोड़ो रूपये को आप बचा सकते है जिससे सरकार उस रुपये को आपके लिये ही किसी और तरहका सेवा देने में सफल हो सकती है।
आज के इस कार्यक्रम में एनएसएस वालंटियर्स जास्मीन श्रीवास्तव, रूपम कुमारी, अनवर आलम, पप्पू कुमार, संजय दत्त, सुमन कुमार, तइम अंसारी, संतोष आनंद, लुकमान आलम, उमेश कुमार, अमन कुमार मिश्रा, रितेश राज, तृप्ति रंजन, प्रीति कुमारी, प्रीति रानी, विवेक कुमार, रौशन, प्रशांत कुमार, कृष्णा कुमार, छोटन कुमार आदि ने अपना योगदान दिये।
Comments