मोतिहारी/07.06.2017
नकुल कुमार/8083686563i..
#भारतीय_क्षेत्रीय_पत्रकार_संघ_के_मोतिहारी_इकाई_का_हुआ_गठन।
चंपारण शताब्दी वर्ष के अवसर पर मोतिहारी गांधी संग्रहालय में आयोजित पुस्तक मेला में आज भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के क्षेत्रीय इकाई का गठन किया गया ।
मालूम हो कि पटना एवं बिहार के अन्य जिलों में गठन के पश्चात आज मोतिहारी में भी भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ का गठन किया गया। दिल्ली से पधारे भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्र भूषण जी ने पत्रकार संघ की स्थापना से लेकर आज तक के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ कोई ट्रेड यूनियन नहीं है बल्कि यह एक NGO है जिसका उद्देश्य सिर्फ प्रिंट मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक ही सीमित नहीं है अपितु जो फ्रीलांसर है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव है, जिनमें लिखने की कला है, जिनमें विचार है, उन सबको भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ अपने परिवार में शामिल करके उन्हें पत्रकारिता में एक विस्तृत मंच प्रदान करता है।
भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के मोतिहारी इकाई के गठन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दो प्रस्ताव पारित किया गया पहले प्रस्ताव के अंतर्गत मोतिहारी इकाई के संगठन की रचना की गई इसमें #अभिषेक_आनंद_को_भारतीय_क्षेत्रीय_पत्रकार_संघ_का_अध्यक्ष, #नकुल_कुमार_को_सचिव, #प्रभात_कुमार_को_कोषाध्यक्ष, #अफजल_आलम_को_संयुक्त_सचिव, #मुन्ना_कुमार_को_महासचिव बनाया गया इसके अंतर्गत एक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे विपिन प्रसाद, जीतन पासवान, फखरुद्दीन, शाहिद गोलू आदि लोग शामिल किया गया द्वितीय प्रस्ताव के अंतर्गत इस संस्थान के माध्यम से सामाजिक शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर देने के संकल्प सभी को दिया गया एवं उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अपने वर्तमान #अध्यक्ष_अभिषेक_आनंद ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इस संगठन के माध्यम से पत्रकारों के हित में कार्य करें और पत्रकारिता को इतना सुगम एवं व्यापक बनाएं जिससे सभी नव आगंतुक पत्रकार लाभांवित हो सके।
वही #सचिव_नकुल_कुमार ने कहा कि आज सोशल मीडिया का युग है और इस युग में हम सोशल मीडिया को पत्रकारिता से अलग रख कर नहीं देख सकते हैं जो न्यूज़ प्रिंट मीडिया में अगले दिन छपता है वह न्यूज़ सोशल मीडिया पर क्षणभर में सब के मोबाइल के माध्यम से, इंटरनेट के माध्यम से घर घर पहुंच जाता है। इसलिए सोशल मीडिया से जुड़े सभी लिखने वाले लोगों को हमारा यह संगठन एक आदर्श मंच प्रदान करेगा, जिससे पत्रकारिता की वर्तमान परिभाषा को और भी व्यापक किया जा सकेगा ।
#महासचिव_मुन्ना_कुमार ने कहा कि इस संगठन के माध्यम से पत्रकारों को इसके लिए करके शिक्षक संगठन का उद्देश्य पूरा किया जा सकता है ने पत्रकारों को उसके पर लिखना फोटोग्राफी करना एवं और अन्य कला में निपुण किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि परस्पर सहयोग आत्मक विचार अपना कर हम पत्रकारिता के वास्तविक उद्देश्य को पूरा कर सकेंगे।
संयुक्त सचिव अफजल आलम ने कहा कि पत्रकार संघ से जुड़ना वास्तव में हम सब के कार्य क्षेत्र के विस्तार का ही प्रतिबिंब है।
इस अवसर पर अन्य पत्रकारों में विभिन्न प्रसाद, जीतन पासवान, कमरुद्दीन, शाहिद व अन्य लोग उपस्थित थे।।
Comments