मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वछ भारत मिशन के तहत हो रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत बिशेष शिबिर के आज चौथे दिन एनएसएस वालंटियर्स ने कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के आदेशानुसार मोतिहारी के रघुनाथपुर में ग्रामीणों एबं स्कूली बच्चों को साथ मिलकर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता एबं जागरूकता अभियान चलाया गया।
एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडेय ने बताया कि आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा रघुनाथपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया एवं उपस्थित बच्चों को हाथ धोकर खाने, रोज स्नान करने, पेड़-पौधा लगाने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने आदि बातों को बताया गया। वहीं स्कूल केंपस में वॉलिंटियर्स के द्वारा श्रमदान करके लोगों को जागरूक किया गया।
एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा वहां के उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से साफ सफाई किया गया इस अभियान में वहां के लोगों का काफी सहयोग मिला इसके लिए एनएसएस टीम उन लोगों को धन्यवाद भी किया।
आज ग्रामीणों ने वालंटियर्स के साथ बढ़चर के स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देते हुए सभी ने अपने घर के आसपास एबं सार्वजनिक स्थलों पे साफ सफ़ाई किये एबं वालंटियर्स के द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान को साधुबाद दिये एबं उमीद जताये की लोग स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहेंगे।
स्वच्छता के प्रति श्रमदान के अलावा वालंटियर्स ने आज स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संरक्षण, सोलर एनर्जी के इस्तेमाल, खुले में शौच से बचने, पर्यावरण संरक्षण के प्रति संबेदानशील रहने आदि विषयों पे जागरूक किये।
कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना सिर्फ एनएसएस का द्वारा संभव नही है जबतक की लोग खुद इसके प्रति स्वयं जागरूक ना हो एबं अपने परिवार के लोगो को जागरूक ना करे।उन्होंने लोगो को स्वच्छ भारत मिशन को जमीनी लेवेल पर सफल बनाने के लिए बढ़चढ़कर अपना भागीदारी देने को अपील किये।
आज के इस कार्यक्रम में एनएसएस वालंटियर्स जास्मीन श्रीवास्तव, रूपम कुमारी, अनवर आलम, पप्पू कुमार, संजय दत्त, सुमन कुमार, तइम अंसारी, संतोष आनंद, लुकमान आलम, उमेश कुमार, अमन कुमार मिश्रा, रितेश राज आदि ने अपना योगदान दिये।
Comments