महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद, महाविद्यालयीन छात्र कार्य इकाई, मोतिहारी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। संगोष्ठी का विषय “वैश्वीकरण के युग में स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता” रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की। उन्होंने आभासी माध्यम से संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. प्रशून दत्त सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वामी विवेकानंद की संघर्षपूर्ण जीवन-यात्रा और भारत की छवि को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक चिंतक एवं प्रांत प्रचारक श्रीमान रविशंकर जी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानंद के विचारों की समकालीन समाज और युवाओं के लिए प्रासंगिकता को गहराई से रेखांकित किया।
कार्यक्रम में प्रो. शिरीष मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों की महानता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. अनुपम कुमार वर्मा, सहायक आचार्य, समाज कार्य विभाग रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments