Skip to main content

Posts

नि:शुल्क दर्द जांच शिविर का हुआ आयोजन

मोतिहारी/07-01-2018 मोतिहारी शहर के अगरवा माई स्थान मंदिर के नजदीक स्थित गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक मे रविवार को मुफ्त दर्द जांच शिविर का आयोजन किया गया। क्लिनिक के निदेशक दर्द रोग विशेषज्ञ डाॅ. गोपाल कुमार सिंह के द्वारा शिविर मे साइटिका, गठिया, गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटना के दर्द, जोड़ो के दर्द के दर्जनो मरीजो का निःशुल्क जांच किया गया। इस अवसर पर डाॅ. गोपाल सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम मे जोड़ो मे दर्द एवं चेहरे के लकवा तथा पारालिसिस होने का अधिक खतरा रहता है। चालीस वर्ष से अधिक उम्र के लोगो मे खासतौर से अत्यधिक वजन वाले लोगो मे घुटना दर्द की शिकायत होना आजकल आम बात हो गई है। धुटना दर्द के मरीज का सही समय पर उचित उपचार, जीवनशैली मे सुधार तथा चिकित्सक के द्वारा बताया हुआ व्यायाम नियमित करने से बहुत हद तक इससे निजात पाया जा सकता है। 💉Contact: Dr. Gopal Kumar Singh 📱👉8804764642

कार्यशाला का हुआ आयोजन

आज हर्फ़ मीडिया प्रा०लि० द्वारा स्थानीय आई०एम०ए०हॉल में एक प्रोफेशनल ब्लॉग संचालन कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें "ऑल टिप्स फाइंडर" के संचालक स्थापित युवा ब्लॉगर आबिद अनवर और डायट के डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव ने उपस्थित युवा और युवतियों को मोटिवेट किया और प्रोफेशनल ब्लॉग संचालन के संबंध में अपनी बहुमूल्य बातें बताईं। सब से पहले हर्फ़ मीडिया के निदेशक गुलरेज़ शहज़ाद ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए उपस्थित अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यशाला के मकसद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "खुद धनवान बनें और दूसरों को धनवान बनाएं" यही इस कार्यशाला का मक़सद है।पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के लिए बहुत ज़रूरी है कि समय का सदुपयोग करते हुए सकारात्मक सोच के साथ अपने सुंदर सपने को साकार करने के लिए ईमानदार प्रयास करे।वहीं देश के शीर्ष पचास ब्लॉगर में शामिल आबिद अनवर ने लैपटॉप के माध्यम से ब्लॉगिंग क्या है,ब्लॉग कैसे बनाते हैं,इसका प्रयोग कैसे करते हैं और  ब्लॉग से कैसे पैसे कमा सकते हैं जैसे बिदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।आबिद अनवर के पांच सौ आलेख नेट पर उपलब्ध ह

...... मज़हबीकरण

घंटो बैठे , निहारते रहता हूँ। समाज से समाज को,  पुकारते रहता  हूँ।  अपने संसार का , वह सामाजिक ताना-बाना।  सभी क्यों गाने लगे है , क्रूर  कट्टरता का गाना।  कहाँ गई ईद की , वह सेवई की मिठास।  अब होली के पुए में भी , आने लगी है खटास।  अब कहाँ  कोई हिन्दू , मस्जिद के बहार नजर आता हैं।  इस कदर उसे , संदेह से देखा जाता हैं।  घर वापसी की ख़बर सुनकर , कमला बेगम सिहर सी जाती है।  जबरन मजहबीकरण की , उसकी अतीत ताजी हो जाती है।  अब बंटवारा होगा लहू का , भाईचारे का भी हरण होगा।  मिटटी, पानी और हवा का , मज़हबीकरण होगा।  धन्यवाद  कवि:-नकुल कुमार मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण बिहार  Mb. 08083686563

मैं आजाद पाण्डेय बोल रहा हूँ...............

#मैं_आज़ाद_पांडेय_बोल_रहा_हूँ। अगर पूरा पढ़ लेंगें तो आप बहुत कुछ सोचने पर मजबूर जरूर हो जायेंगें। मैं आज़ाद पांडे बोल रहा हूँ। मेरे दो हाथों को काटने की कोशिश की गयी है। यूं तो मेरे 100 हाथ हैं लेकिन प्रियेश मालवीय और प्रणव द्विवेदी मेरे दो ऐसे हाथ हैं जिनपर आई आंच मुझे ख़ास तकलीफ देती है। मेरे इन दो भाइयों का परीक्षा का समय चल रहा है। ये परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इनके छात्रावास में 03 दिन से बिजली पानी सब गुल था। ये शिकायत कर कर के थक हार चुके थे। इन्होंने अंत में धरना प्रदर्शन किया। लेकिन इनकी किस्मत खराब थी कि उसी वक़्त किसी अराजक तत्व ने विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर साहब के घर पर ढेला पत्थर चला दिया। प्रॉक्टर साहब इतने आगबबूला हुए कि मेरे इन साथियों को ही फर्जी में फंसा दिया और ह्त्या के प्रयास जैसा गंभीर मुकदमा दर्ज कराकर इन्हें विश्वविद्यालय से निलंबित भी कर दिया। ज़रा गौर फरमाइए। आज के समय में जब मेरे इन दो भाइयों पर फर्जी गंभीर धाराएं लगीं हैं तब कई ढोंगी लोग फर्जी में मुंह बनाकर मेरे पास सांत्वना देने आ रहे। कई लोग मेरे सामने आदरणीय प्रॉक्टर साहब और विश्वविद्यालय प्रशासन को जम कर ग

Who is Supiya Bharti.....???

Read the ............ Junior Mother Teresa from the book of NAKUL KUMAR "The Story of Supriya Bharati 📝 familiar Dumariya is a small village in Belhar Panchayat in Banka district of Bihar. If Bihar is a village, then imaging more for it is ineffective in itself. But there can not be any social worker or scholar even in the absence of that village. Supriya Bharti, who came out from the middle of such a lack, 📝 Bachpan📝 From childhood, Supriya Bharati was fond of reading and teaching. But the mind of the mind remained subdued in the mind itself. This passion of study inspired him to take the ISC and after 10th, he started to study Jamui in the daughter-in-law's daughter-in-law for further studies. During the registration of Jamui Women's College, she met a girl who told Supriya Bharti about things that her maternal uncle teaches children free education in her village and working on free educational awareness in her area. So much heard that Supriya Bharti's curiosity w

कौन है सुप्रिया भारती.......???

📝नकुल कुमार की कलम से ...........पढ़िए जूनियर मदर टेरेसा "सुप्रिया भारती की कहानी 📝परिचय📝                  बिहार के बांका जिले के  बेलहर पंचायत  में एक छोटा सा गांव है डुमरिया । चुकि बिहार का गांव है तो उसके लिए ज्यादा इमेजिन करना अपने आप में बेमानी है। किंतु उस गांव से आभाव के बीच भी कोई समाजसेवी अथवा विद्वान ना निकले ऐसा हो ही नहीं सकता।। ऐसे ही अभाव के बीच से निकली सुप्रिया भारती।  📝बचपन📝 बचपन से ही सुप्रिया भारती को पढ़ने एवं पढ़ाने का शौक था। किंतु मन की बात मन में ही दब कर रह जाती थी। पढ़ाई का यही लगन उन्हें आईएससी करने के लिए प्रेरित किया और 10th के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए जमुई अपने बड़े पापा की बेटी के ससुराल में आकर करने लगी । जमुई विमेंस कॉलेज में रजिस्ट्रेशन के दौरान उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई जिसने सुप्रिया भारती को बातों ही बातों में बताया कि उसके मामा जी अपने गांव में बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते हैं एवं अपने क्षेत्र में निशुल्क शैक्षणिक जागृति पर कार्य कर रहे हैं । इतना सुना कि सुप्रिया भारती की जिज्ञासा सातवें आसमान पर थी। अब वह जाना चाहती थी कि आखिर उसकी

पैसा ही सबकुछ........

नीचे दिए गए लिंक को खोलिए और देखिए Nakul Kumar  के #बचपन_के_मित्र Aditya Gupta की दमदार एक्टिंग....... https://youtu.be/H_dszpvKL0A                छोटे-छोटे मूवी के माध्यम से आदित्य गुप्ता के कदम बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ बढ़ने लगे हैं . मालूम हो कि आदित्य गुप्ता का प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा विद्या निकेतन मोतिहारी से हुई . इन ही दिनों आदित्य गुप्ता की मुलाकात नकुल कुमार, राहुल, अंशु, प्रवीण ,आदि मित्रों से हुई एवं #मुन्ना_भाई_सर के मार्गदर्शन में विभिन्न ड्रामा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी को हिस्सा लेने का मौका मिला और धीरे-धीरे यह गुण सब में विकसित होते गए . आज सभी अपने अपने क्षेत्र में अपने अपने मुकाम हासिल करने को आतुर हैं। जहां एक ओर Anshu Tiwary  भी छोटी-छोटी स्क्रिप्ट के माध्यम से बॉलीवुड में एंट्री को तैयार हैं। #नकुल_कुमार #बचपन_पढ़ाओ_आंदोलन के माध्यम से समाज में शैक्षणिक जागृति को तैयार हैं .अन्य मित्र भी अपने अपने क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं । इस लिंक को खोलिए और देखिए आदित्य गुप्ता की दमदार एक्टिंग।। https://youtu.be/H_dszpvKL0A