Skip to main content

Posts

किसान का बेटा "सनोज कुमार" मैट्रिक में फस्ट

नकुल कुमार/मोतिहारी   पजियरवा पंचायत के श्यामपुर गांव के किसान अच्छेलाल  साह का लड़का सनोज कुमार ने  मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । सनोज कुमार  इसका श्रेय  अपने माता पिता  अपने शिक्षक  आर मिश्रा  ए के मिश्रा  सर को दिया है   मालूम हो कि सनोज कुमार शुरू से ही होनहार बच्चा रहा है और पढ़ाई के प्रति इस की लगन को इसी बात से देखा जा सकता है कि सनोज कुमार अपने गांव से प्रतिदिन मोतिहारी आकर पढ़ाई करता था फिर बाद में मोतिहारी में ही डेरा पर आकर पढ़ाई करने लगा सनोज ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई-बहन एवं अपने शिक्षक को दिया है सनोज का कहना है कि मुझे पढ़ाई-लिखाई में कोई दिक्कत तो नहीं था किंतु मैथ और साइंस में बहुत ही डर लगता था लेकिन लास्ट में मैंने चांद मारी के यशस्वी कोचिंग से पढ़ाई की जहां मिश्रा सर ने मैथ में मेरा मार्गदर्शन किया एवं साइंस में ए के मिश्रा सर से मार्गदर्शन मिला जिसकी बदौलत मैंने सफलता प्राप्त प्राप्त की है 📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝✍ मालूम हो कि किसान पुत्र सनोज मैट्रिक में 301 नंबर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है और जिस विषय में सनोज ज्यादा डर रहा था उस वि

चाहत

---:चाहत:--- रोश़न हो फिर खु़दारा,          उलफ़त का वो सबेरा । मिट जाय हर दिलों से,       नफ़रत का बिष अंधेरा ।। राहत -सुकूनों -चैन के ,                    वादे में खौफ़ है, जुल्मों सितम ने उनको ,                हर ओर से है घेरा । कब से पड़ा हुआ है,              कब तक रहेगा यारब, इन्सानियत के घर में,                    शैतानियत डेरा । इन्साफ़ क्या मिलेगा,              फरियाद करूं किससे, आदिल वही कातिल वही,                    डाकू वही लुटेरा। माँगी दुआ"भ्रमर"ने,                शादाब हो गुलिंस्तां, झुलसे हुये चमन में,            ख़ुशबू का हो बसेरा ।। विजय नारायण अग्रवाल 'भ्रमर' रायबरेली 27. जून 2018

बरसाती चर्म रोगों का होम्योपैथिक में हैं स्थाई इलाज : ड़ॉ. धीरज कुमार

  भीगा भीगा मौसम आया रे....यूं तो बरसात का मौसम का इंतजार सभी बेसब्री से करते हैं । चाहे वह शहर का जवान हो या गांव का किसान हो। यदि बरसात ना हो तो फसल का उत्पादन नहीं हो पाएगा । लेकिन यही बरसात का मौसम तब खतरनाक हो जाता है जब इस मौसम में फंगल इंफेक्शन से बहुत सारी बीमारियां घर कर जाती है।                  बरसात में होने वाली इन्ही बीमारियों के बारे में जानकारी एवं इससे होने वाले बचाओ पर आज हमने चर्चा की मोतिहारी शहर के जाने-माने होमियोपैथिक डॉक्टर व समाजसेवी "डॉ धीरज कुमार" से।। 📝नकुल कुमार:                        सर, सबसे पहले हमारे पाठकों को बताया जाए कि बरसात में कौन-कौन सी डिजीज उन्हें परेशान कर सकती है और उनका प्रिकॉशन(बचाव)क्या-क्या है ...???   ➕ डॉ. धीरज कुमार (डॉ.साहब):                                                      देखिए बारिश का मौसम अपना खास महत्व रखता हैं वहीं कुछ स्वास्थ्य से संबधित असहनीय परेशानियां मानव शरीर पर उत्पन्न करता है या दबी हुई रोगों को बढा देता हैं।                                     बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा तकलीफ होती है वह है चर्म रोग

मुरादाबाद में सेफ साॅप कंपनी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिखा चम्पा से चम्पारण अभियान ।

NTC CLUB MEDIA/MuradabAAd उतर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में विशाल गौतम  के तत्वावधान मे उनकी सेफ साॅप कंपनी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुनिल कुमार के द्वारा पौधा रोपण किया गया ।  इस कार्यक्रम मे उतर प्रदेश के मुरादाबाद जीले के अलावा रामपुर , बरेली आदि जगहों से मुख्य अतिथि आमंत्रित थे  जिन्होंने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भुमिका निभाया । इस सेमिनार में कंपनी के कार्यक्रमों के अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर वार्तालाप हुआ । जहाँ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा प्रत्येक शुभ अवसर पर कम से कम एक वृक्ष लगाकर अभियान को सफल बनाने की बात कही गई । कार्यक्रम का संचालन डा0 मनोज कुमार के द्वारा किया गया । बता दे कि चम्पारण के के0 बी0 सी0 विजेता  मंटू कुमार सुशिल के द्वारा चलाई जा रही चम्पा से चम्पारण अभियान से प्रेरित होकर इस कार्यक्रम मे पौधा रोपण किया गया । इस अभियान के तहत बिहार के अलावा सभी जगहों पर प्रमुखता से वृक्ष लगाया जा रहा है । बिहार के लाल सुनिल कुमार जो चम्पा से चम्पारण अभियान से जुड़े हुए है और सेफ साॅप कंपनी के द्वारा मुख्य अतिथि के रुप मे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित थे । जिन्होंने

देव फिल्म प्रोडक्शन के सेट पर लगाया गया चम्पा का पौधा

NTC CLUB MEDIA/ Muradabad                        चंपा से चंपारण अभियान सिर्फ चंपारण तक ही सीमित नहीं है अपितु यह इसकी सीमा लांघकर कोसों दूर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद तक पहुंच चुका है जहां देव फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा 'फिल्म फेस्टीवल' के लिए तैयार की जा रही हिंदी फिल्म "संस्कार" के शुटिंग के दौरान चम्पा का पौधा लगाया गया । बता दे की यह बिहार के चम्पारण जिले में चलाई जा रही वृक्षारोपण अभियान 'चम्पा से चम्पारण' का ही हिस्सा है ।                    बिहार के चम्पारण जिले में "चम्पा से चम्पारण" अभियान  KBC WINNER.सुशिल कुमार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके तहत चम्पारण में हर दरवाजे पर एक चम्पा का पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान चम्पारण के धरोहर  चम्पा पौधे को पुनः स्थापित करने को लेकर इस अभियान को चला रहें है ।                  इस अभियान से प्रेरणा लेकर चम्पारण के ही लाल actor सुनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में अपने फिल्म "बेलगाम" के सेट पर चम्पा का पौधा डायरेक्टर देव यादव जी और सभी कलाकारों के साथ मिलकर पौधा लगाया । मालू

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर कोई अहम बैठक

नकुल कुमार / मोतिहारी 8083686563 21 जून को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के निमित्त आज एमएस कॉलेज मोतिहारी के मैदान में योग जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे योग्य शिक्षक के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए। मालूम हो कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी एमएस कॉलेज मोतिहारी के मैदान में पतंजलि योग समिति युवा भारत एवं भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाना है जिसमें योग शिक्षक मुकेश कुमार एवं शिक्षिका बिंदु मिश्र योग सिखाएंगे। आज एमएस कॉलेज मोतिहारी के मैदान में योग सिखाने के साथ-साथ आगामी 21 जून को योग कार्यक्रम के निमित्त अहम बैठक की गई जिसमें शहर के गणमान्य लोगों में भाजपा की लालबाबू प्रसाद एवं शहर के पूर्व उप नगर परिषद प्रकाश अस्थाना योग शिक्षा मुकेश कुमार योग प्रचारक नवीन जी योग शिक्षक बिंदु मिश्र महिला जिला प्रभारी किरण दीदी कार्यकर्ता मुकेश कुमार आदि ने हिस्सा लिया इस बैठक में मुख्य रूप से आयोजन एवं उसके निमित्त की जाने वाले सारे क्रियाकलापों पर विचार विमर्श किया गयाँ। साथी साथ कार्यक्रम के पहले