Skip to main content

Posts

ठगी का शिकार होने से बची सुनैना देवी

एनटीसी  क्लब मीडिया रमगढ़वा रमगढ़वा की रहने वाली  सुनैना देवीुचच साइबर अपराधियों ने सभी करने की भरपूर कोशिश की लेकिन उसमें वह कामयाब नहीं हो सके साइबर अपराधी ATM कार्ड का 16 अंक का नंबर कार्ड का एक्सपायरी डेट एवम पीछे का 3 अंक का नंबर लेने मैं कामयाब तो हुए लेकिन अपराधियों  की मंशा पूरी नहीं हो सक  मालूम हो कि सुनैना देवी को शाम 4:30 बजे 96098 64756 नंबर से एक कॉल आया कॉल करने वाला व्यक्ति स्वयं का नाम अमित मिश्रा स्टेट बैंक रमगढ़वा का बैंक मैनेजर बता रहा था उसने कहा कि मैं स्टेट बैंक रमगढ़वा का बैंक मैनेजर बोल रहा हूं आप अपना 16 अंक का ATM कार्ड का नंबर एवं उसके पीछे का 3 अंक का नंबर बताइए नहीं तो अपना अकाउंट बंद कर दिया जाएगा साथी साथ अपना पैन नंबर आधार नंबर एवं अकाउंट नंबर  दीजिए अगर आज नहीं देते हैं कल आपका अकाउंट बंद हो जाएगा एवं उसमें का सारा पैसा बैंक जप्त कर लेगी इतना सुनते ही प्रमिला देवी के पैरों से जमीन खिसक गया उस ने आनन-फानन में अपना ATM के 16 अंक का नंबर अपना आधार नंबर एवं ATM के पीछे का 3 अंक का नंबर और तथाकथित बैंक मैनेजर को दे दिया जब घर के लोगों ने कहा कि हम सारे डाक्

वर्षा ऋतु दिनचर्या

🌧 वर्षा ऋतू में सेहत की देखभाल🌧 🌧 वर्षा ऋतू में रोग, मंदाग्नि, वायुप्रकोप, पित्तप्रकोप का बाहुल्य होता है | ८० प्रकार के वायुसंबंधी व ३२ प्रकार के पित्तसंबंधी रोग होते हैं | वात और पित्त जुड़ता है तो ह्रदयाघात ( हार्ट – अटैक ) होता है और दूसरी कई बीमारियाँ बनती हैं | इनका नियंत्रण करने के लिए बहुत सारी दवाइयों की जरूरत नहीं है  | समान  मात्रा में हरड व आँवला, थोड़ी – सी सोंठ एवं मिश्री का मिश्रण बनाकर घर में रख लो | आश्रम के आँवला चूर्ण में मिश्री तो है ही | आँवला, मिश्री दोनों पित्तशामक हैं | सोंठ वायुशामक है और हरड पाचन बढ़ानेवाली है | 🌧 अगर वायु और पित्त है तो यह मिश्रण लो और अकेला वायुप्रकोप है तो हरड में थोडा सेंधा नमक मिलाकर लो अथवा हरड घी में भूनकर लो | 🌧 जो वर्षा ऋतू में रात को देर से सोयेंगे उनको पित्तदोष पकड़ेगा | इन दिनों में रात्रि जल्दी सोना चाहिए, भोजन सुपाच्य लेना चाहिए और बादाम, काजू, पिस्ता, रसगुल्ले, मावा, रबड़ी दुश्मन को भी नहीं खिलाना, बीमारी लायेंगे | पाचन कमजोर है, पेट के खराबियाँ हैं तो ३० ग्राम तुलसी- बीज जरा कूट दो, फिर उसमें १० - १०  ग्राम शहद व अदरक का रस मिल

मुक्तक

मुक्तक:--- 1 जनम जनम के बन्धन कहते,               तुमको नाच नचायेंगे, जिस अतीत की लाये गठरी,              उसी पे हम इठलायेगें, आने वाली कल की रेखा,             वर्तमान से अलग नही, साधू साधक 'भ्रमर' वियोगी,              मरम में गोेते खायेंगे।। 2 चाहत के हैं सभी दिवाने ,              राहत वाला कोई नहीं, बिषय प्रतिष्ठा गान सुनाती,         ज्वाला मन की खोई नहीं, राग द्वेष का नगर बसा है,             'भ्रमर' क्रन्दना छोड़ दे, दूषित कर न मन की रागिनी,           गुनने वाला  कोई नहीं।। विजय नारायण अग्रवाल 'भ्रमर' रायबरेली  5 जुलाई 2018

अब घर बैठे मोतिहारी की किसी कोने में दवा मंगाइए ऑनलाइन पढ़िए इस पूरे पोस्ट को

सूचना क्रांति के इस दौर मे ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग समय और पैसा  बचाने का स्मार्ट तरीका है ! मुझे इस बात का गर्व है कि भारत के मानचित्र पर हमारे एक छोटे से शहर मोतिहारी के लोग भी आज काफी संख्या में  ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते हैं ! एक आँकड़े के अनुसार मोतिहारी में रोजाना तकरीबन पाँच हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट्स की खरीद की डिलीवरी प्राप्त करते हैं ! यह बेहद दिलचस्प है !       साथियों, जैसा कि आपको मालूम होगा, डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत अंसारुल भाईजान और उनकी टीम ने भी एक छोटा सा प्रयास मोतिहारी वालों के लिए शुरू किया है जो पुरी तरह ऑनलाइन मेडिकल सुविधाओं पर आधारित है ! www.medicoseva.com नामक वेबसाइट (Call-8227025690 WhatsApp-7564830770) के जरिए हम मोतीहारी मे ऑनलाइन ऑडर पर  निम्न सुविधाएँ दे रहे हैं ! :- किसी भी तरह के मेडिसिन पर 5% से 20% तक की छूट के साथ फ्री होम डिलीवरी एवं कैश ऑन डिलीवरी* की सुविधा  ! :- किसी भी तरह के मेडिकल टेस्ट पर 20% की छूट और साथ मे फ्री सैम्पल कलेक्शन एवं रिपोर्ट होम डिलीवरी की सुविधा* ! :- शहर के 30+ डॉक्टर का Online Appointment भी दे रहे हैं (इसके

बेतिया मैनाटांड़ रोड में कुरान घर एकेडमी के पास सड़क में पड़ी दरार

बेतिया: शबा अख्तर पुरानी सड़क का टूटना पच सकता है किंतु नई सड़क में दरार कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है । जिसे जबरदस्ती नहीं पचाया जा सकता हैं। घटना बेतिया मैनाटार रोड़ की है । जहां कुरान घर एकेडमी के पास एक पुल का निर्माण हुआ है और उससे लगी सड़क में दरार पड़नी शुरू हो गई है यहां तक कि पुल के पास बहुत सारा हिस्सा टूटकर गिर गया है  जो किसी भी वक्त हादसे का कारण बन सकता है। राहगीरों का कहना है कि यह रोड अभी-अभी बनकर तैयार हुआ है किंतु मानसून की पहली बारिश में ही इस में दरार पड़ने लगी है। सड़क  के किनारे का हिस्सा  मेन सड़क से टूटकर अलग होने लगा है साथ ही साथ पुल के पास बहुत सारा ही से टूट कर गिर गया है इससे किसी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।  वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जाइए https://youtu.be/tXflCy0C1Tc सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि इंजीनियर ने मिटटी भराई की जांच सही ढंग से की तो फिर सड़क में दरार कैसे पड़ गई कहीं ना कहीं इसके निर्माण में लापरवाही बरती गई है जिसका खामियाजा वहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है । अब प्रश्न उठता है कि प्रशासन के कान में जूं कब रें गता है और कब इ

प्रिय....यूं न बेकरार करो..........👨‍❤‍💋‍👨👩‍❤‍💋‍👩💑.👄🌷.🌷.🌷🌷

बड़ी तनहाई में यह रात गुजरती है अब रात में ही मिलने को जी चाहता है।। इस मोहब्बत का न निकले कभी भी जनाजा, तेरे संग जीने मरने को जी चाहता है।। यह नयन कजरे की धार चाहता है , यह धड़कन गजरे की मार चाहता है ।। तुम बिन हर वक्त उल्फत में बिताई है हमने , अब यह तन मन तुम्हारा प्यार चाहता है।। जब तुम जुदा जुदा से रहते थे, मुझसे कुछ नहीं कहते थे।। बेकरार हमारी रातें थी, तुम मैसेंजर पर भी नहीं आती थी।। हम तड़प तड़प कर जीते थे, घूंट जहर का पीते थे।। इस रात को ना बेकरार करो, आओ मुझसे प्यार करो।। 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 कवि व पत्रकार :- नकुल कुमार 📞8083686563 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 During shooting... Aditya Gupta with costar 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 contact for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 Actor: Aditya Gupta 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

प्यार से

कुछ न पाओगे तलवार से जीत लो  तुम हमे प्यार से लग रहा था कि बीमार हूँ मिल  गया  चैन दीदार से तुम  न  इतना ,पराया करो जो लगे,ले लो अधिकार से खेल  चलता  रहे  उम्र  भर जीत  से  तो  कभी  हार से जिंदगी अब लगे बोझ सी यार अपनो के व्यव्हार से     श्रीमती रजनी टाटस्कर             भोपाल (म.प्र.)