सूचना क्रांति के इस दौर मे ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग समय और पैसा बचाने का स्मार्ट तरीका है ! मुझे इस बात का गर्व है कि भारत के मानचित्र पर हमारे एक छोटे से शहर मोतिहारी के लोग भी आज काफी संख्या में ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते हैं ! एक आँकड़े के अनुसार मोतिहारी में रोजाना तकरीबन पाँच हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट्स की खरीद की डिलीवरी प्राप्त करते हैं ! यह बेहद दिलचस्प है !
साथियों, जैसा कि आपको मालूम होगा, डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत अंसारुल भाईजान और उनकी टीम ने भी एक छोटा सा प्रयास मोतिहारी वालों के लिए शुरू किया है जो पुरी तरह ऑनलाइन मेडिकल सुविधाओं पर आधारित है !
www.medicoseva.com नामक वेबसाइट (Call-8227025690 WhatsApp-7564830770) के जरिए हम मोतीहारी मे ऑनलाइन ऑडर पर निम्न सुविधाएँ दे रहे हैं !
:- किसी भी तरह के मेडिसिन पर 5% से 20% तक की छूट के साथ फ्री होम डिलीवरी एवं कैश ऑन डिलीवरी* की सुविधा !
:- किसी भी तरह के मेडिकल टेस्ट पर 20% की छूट और साथ मे फ्री सैम्पल कलेक्शन एवं रिपोर्ट होम डिलीवरी की सुविधा* !
:- शहर के 30+ डॉक्टर का Online Appointment भी दे रहे हैं (इसके तहत लोग डॉक्टर का फीस पेटीएम से मामूली सर्विस चार्ज के साथ पे कर अपने डॉक्टर का नंबर ऑनलाईन लगा सकते हैं )
:- इसके अलावा कुछ अन्य सुविधाओं मे ,
*Online Doctor's Advice *Online Health Education (Free) *Online Medical Suggestion (Free) जैसी सुविधाएं शामिल हैं !
Comments