Skip to main content

Posts

सपने होते हैं परछाई से...........पुष्पा दांगी

📝...........सपने होते हैं सपने होते हैं परछांई से, जितने कदम चलो,उतने बढ़ते जाते हैं।। कभी खुशहली, तो कभी जंग वो बन जाते हैं। छोटे से मन में, वो विशाल घर बनाते हैं। जिन्दगी की हकीकत में, वो युद्ध छेड़ जाते हैं। सपने हैं परछांई से, जितने कदम चलो उतने बढ़ते जाते हैं 📝📝.......पुष्पा दांगी (जमुई बिहार) 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

मोतिहारी के सिंघम IPS उपेंद्र कुमार शर्मा की हुई घर वापसी

NTC CLUB MEDIA/BREAKING NEWS 🌋🌋🌋हैदराबाद से ट्रेनिंग के बाद लौटे IPS उपेंद्र शर्मा🌋🌋🌋 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 सूत्रों से सबसे बड़ी खबर आ रही है कि मोतिहारी के सिंघम जांबाज IPS ऑफिसर उपेंद्र कुमार शर्मा हैदराबाद में स्पेशल ट्रेनिंग के बाद मोतिहारी लौट चुके हैं । उन्होंने अपने Facebook वॉल पर  लिखा कि At the gates of Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy (SBPNPA)after 10 years ..... 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 मालूम हो कि एक महीना पहले IPS उपेंद्र शर्मा स्पेशल ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी गए हुए थे। 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴     मालूम हो कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद स्थापना 15 सितंबर 1948 को हुई थी जहां पर पुलिस ऑफिसर्स (IPS)को विशेष पुलिसिया ट्रेनिंग दी जाती है। 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 🌴...

फोड़ा,फुंसी,एक्ज़िमा का होम्योपैथिक इलाज संभव है

                               क्या आप खाज ,खुजली, फोड़ा, फुंसी, एक्ज़िमा,दाद ,दिनाय , या किसी भी तरह  के चरम रोग से ग्रस्त है तो निश्चित रूप से या पूरा पोस्ट आपके लिए ही है।आज हमारे साथ हैं मोतिहारी के जाने-माने होम्योपैथिक  चिकित्सक .  डॉ सबा अख्तर। जो आपको बताएंगे कि यदि आपको खाज खुजली एग्जिमा फोड़ा फुंसी  आदि  हो गई हो तो उससे होम्योपैथिक इलाज के द्वारा निजात कैसे पाएंगे।       चूँकि अभी ये बीमारियां आम हो चुकी हैं । और चरम रोग के नाम पर लोगों के पॉकिट से काफी पैसे कट रहे हैं। आराम तो हो जाता है  मगर कुछ दिन बाद फिर उससे ज़्यादा एरिया में ये  फुंसियां निकल जाती  है चूहा को बिल से निकाले बिना बिल को बंद कर देंगे तो चूहा फिर कहीं न कहीं अपना बिल बनाएगा ना।     दोस्तों ...किसी भी मरहम को जब आप लगाते है तो वहां से फंगल बैक्टीरिया वहां से अन्दर ही दब जाता है और जैसे मौक़ा मिलता है वो बहार आ निकलता है।    ...

09 जुलाई योगिनी एकादशी

🌹युधिष्ठिर ने पूछा : वासुदेव ! आषाढ़ के कृष्णपक्ष में जो एकादशी होती है, उसका क्या नाम है? कृपया उसका वर्णन कीजिये । 🌹भगवान श्रीकृष्ण बोले : नृपश्रेष्ठ ! आषाढ़ (गुजरात महाराष्ट्र के अनुसार ज्येष्ठ ) के कृष्णपक्ष की एकादशी का नाम ‘योगिनी’ है। यह बड़े बडे पातकों का नाश करनेवाली है। संसारसागर में डूबे हुए प्राणियों के लिए यह सनातन नौका के समान है । 🌹अलकापुरी के राजाधिराज कुबेर सदा भगवान शिव की भक्ति में तत्पर रहनेवाले हैं । उनका ‘हेममाली’ नामक एक यक्ष सेवक था, जो पूजा के लिए फूल लाया करता था । हेममाली की पत्नी का नाम ‘विशालाक्षी’ था । वह यक्ष कामपाश में आबद्ध होकर सदा अपनी पत्नी में आसक्त रहता था । एक दिन हेममाली मानसरोवर से फूल लाकर अपने घर में ही ठहर गया और पत्नी के प्रेमपाश में खोया रह गया, अत: कुबेर के भवन में न जा सका । इधर कुबेर मन्दिर में बैठकर शिव का पूजन कर रहे थे । उन्होंने दोपहर तक फूल आने की प्रतीक्षा की । जब पूजा का समय व्यतीत हो गया तो यक्षराज ने कुपित होकर सेवकों से कहा : ‘यक्षों ! दुरात्मा हेममाली क्यों नहीं आ रहा है ?’ 🌹यक्षों ने कहा: राजन् ! वह तो पत्नी की कामना में आसक...

--------------गजल------------

NTC CLUB MEDIA/ July-07-2018 🌿🌿🌿ग़ज़ल 🌿🌿🌿 °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° वक्त   कहां   रुकता   है   गुजर   जायेगा, इबादत   कर   खुदा   धर   कर   जायेगा। °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° वतन   के   बंदें    हो   नेक    काम   करो, बदी   की   तो    इल्ज़ाम    सर   जायेगा। °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° मूक   परिंदों   को  दाना   खिलाया   करो, उनकी    दुआओं    से   तू    तर   जायेगा। °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° लालच   बुरी   बला   होती   है   जहां   मे, लोभ    मे    तेरा     इमान    मर   जायेगा...

फिर दिल से लग जाऊंगा....💕💕💕💕💕💕

NTC CLUB MEDIA/07.JULY.2018 💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕 टूटा हूँ बिखरा नहीं हूं. हीरा हूँ- मोती हूँ साहेब! रखते हैं... सहेजते है... कद्रदान धागे बदलते है मुझे नहीं. कांति नहीं खोई है अंत तक न खोऊंगा जौहरी कोई फिर पिरोयेगा. केश में सजकर जाऊंगा किसी गले का हार बन जाऊंगा. उतरा था टूटकर बिखरने को. फिर दिल से लग जाऊंगा. 💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕 Jgd जय हिन्द सत्यमेव जयते 7860501111 Dharmendra KR Singh SAHWES

डॉक्टर के लापरवाही से एक और कैदी मरीज की हुई मौत

सदर अस्पताल मोतिहारी/NTC CLUB MEDIA                       बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों का अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ  सदर अस्पताल मोतिहारी में प्रदर्शन जारी..... सदर अस्पताल मोतिहारी में एक कैदी मरीज की मौत हो गई है बताया जाता है कि मरीज को समय से डॉक्टरी  इलाज उपलब्ध नहीं कराई गई इसी कारण से इलाजरत कैदी की मौत हो गई कैदी केसरिया थाना क्षेत्र के आसपास का बताया जा रहा है। कैदी की मौत के बाद मौके पर पहुंचे बिहार नवयुवक सेना के अध्यक्ष अंकित पांडे ने बताया कि हॉस्पिटल में ना सिविल सर्जन है ना डॉक्टर है ना नर्स है ना दवाइयां हैं यहां तक कि जरूरत पड़ने पर एक डिस्पोजल भी उपलब्ध नहीं है इतना ही नहीं अनिकेत पांडे ने कहा कि यदि 10 दिन के भीतर सदर हॉस्पिटल मोतिहारी में समय सारी सेवाएं बहाल नहीं की गई तो बिहार नवयुवक सेना यहां पर धरना प्रदर्शन करेगी एवं  मरीजों को दवाइयां एवं जरूरतमंदों को इलाज समय पर मुहैया हो सके के दिशा में कार्य करेगी।                ...