NTC CLUB MEDIA/BREAKING NEWS
🌋🌋🌋हैदराबाद से ट्रेनिंग के बाद लौटे IPS उपेंद्र शर्मा🌋🌋🌋
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
सूत्रों से सबसे बड़ी खबर आ रही है कि मोतिहारी के सिंघम जांबाज IPS ऑफिसर उपेंद्र कुमार शर्मा हैदराबाद में स्पेशल ट्रेनिंग के बाद मोतिहारी लौट चुके हैं ।
उन्होंने अपने Facebook वॉल पर लिखा कि
At the gates of Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy (SBPNPA)after 10 years .....
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
मालूम हो कि एक महीना पहले IPS उपेंद्र शर्मा स्पेशल ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी गए हुए थे।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 मालूम हो कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद स्थापना 15 सितंबर 1948 को हुई थी जहां पर पुलिस ऑफिसर्स (IPS)को विशेष पुलिसिया ट्रेनिंग दी जाती है।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
हैदराबाद की पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से वापस आने के बाद IPS उपेंद्र शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर अपने फोटो के साथ पोस्ट किया की
"Back to work.....after a month long training at SVPNPA"
इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्रेनिंग के दौरान ली गई कुछ फोटो को भी शेयर किया......
Comments