बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा में बीएसएस क्लब के छात्रों का जलवा, हुए पांच छात्र चयनित। """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" माँ बाप के सपनों को साकार करने से बड़ा कोई संकल्प नहीं है और कड़े परीश्रम का कोई विकल्प नहीं है इस बात को चरितार्थ कर रहे हैं बीएसएस क्लब:-नि:शुल्क शैक्षणिक संस्थान,रोसड़ा(समस्तीपुर)में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में से 5 छात्र। जिनका चयन बिहार दरोगा के मुख्य परीक्षा में हुआ है सब के सब या तो देहारी मजदूर के बेटे है या राजमिस्त्री के।आपको जानकर खुशी होगी कि इनके पिता कोई अधिकारी या नेता नही बल्कि इनके पिता खेती किसानी करते है। इन बेटों ने बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर अपने माता-पिता के साथ-साथ समाज,गाँव,जिला व संस्थान का नाम रोशन किया है। सफलता अर्जित करने वाले अभ...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं