NTC NEWS MEDIA / मोतिहारी।
मोतिहारी शहर के अगरवा माई स्थान के नजदीक स्थित गौतम बुद्ध उपचार एवं दर्द निवारक क्लिनिक मे रविवार को मुफ्त दर्द जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे क्लिनिक के निदेशक चर्चित चिकित्सक डॉ. गोपाल कुमार सिंह के द्वारा गठिया, साइटिका, गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटना के दर्द एवं नस रोग के लगभग पचीस मरीजो का निःशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर डाॅ. गोपाल ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली के कारण आजकल युवाओ एवं महिलाओं मे कमर एवं गर्दन दर्द की शिकायत अधिक देखने को मिल रही है।
इतना ही नहीं डॉक्टर गोपाल ने कहा आजकल बहुत सारे लोग गर्दन में होने वाले दर्द को हल के रूप में लेते हैं जो कि आगे जानलेवा हो जाता है अतः गर्दन मे दर्द होने पर हल्के मे नही ले नही तो सर्वाइकल स्पोनडीलाईटिस होने का खतरा रहता है।
दर्द से बचने के लिए संतुलित आहार लेने के साथ नियमित व्यायाम करे।
इस अवसर पर कई मरीज एवं उनके परिजन मौजूद थे।
Comments