NTC NEWS MEDIA/पकड़ीदयाल
जीवन आस्था सेवासदन पकड़ीदयाल मोतिहारी के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय ठिकहां बनकट पकड़ीदयाल में एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मुफ्त चिकित्सा शिविर में महिला पुरुषों सहित लगभग ढाई सौ मरीजों का निःशुल्क इलाज एवं दवा वितरण किया गया।
आयोजक जीवन आस्था सेवा सदन पकड़ीदयाल के व्यवस्थापक संजय कुमार ने बताया कि अभी भी गांव की बड़ी आबादी चिकित्सा सेवाओं से वंचित है और इन्हीं वंचित लोगों के लिए समय-समय पर इस तरह के मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।
इस चिकित्सा शिविर में मोतिहारी के वरीय चिकित्सक डॉ अमरनाथ (एम डी मेडिसिन), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपम कुमारी हर एक बा के संस्थापक डॉ श्री भगवान प्रसाद एवं डॉ आर के पांडे ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपम कुमारी के होने से महिलाओं में स्वास्थ्य जांच के लिए अच्छा खासा उत्साह देखा गया इसके अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments