भारत सरकार एबं युवा खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 के 50 घंटे कार्यक्रम के आज चौथे दिन एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मोतिहारी से सटे बर्नवा घाट, सेमरा, सिहुली, हरकेनिया, कर्मुला,मुलटैनि, लखौरा, ब्रह्मस्थान आदि बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया। लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने बताया कि एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडे ने आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाके के ग्रामीणों खासकर बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। खास करके बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ से होने वाले बीमारी के बारे में भी जागरूक किया गया और इससे बचने के उपाय बताए गए। ग्रामीणों ने बताया कि बाड़ ग्रस्त इलाकों में कुछ रोड ऐसे है जिसके दोनों तरफ पानी लगी हुई थी। ग्रामीणों के पता ही नहीं चल रहा था कहां सड़क है और कहां पानी। ऐसे जगह के रस्सी और बॉश की मदद से उसको घेरकर दोनों तरफ से चिन्हित कर दिया गया ताकि लोगों को पता चल जाए। वही मोतिहारी के सटे गांव में बहुत सारे बच्चे बाढ़ की पानी में नहा रहे थे। इन बच्चों को NSS वालेंटियरो ने देख कर
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं