Skip to main content

Posts

फिल्‍म ‘बाप जी’ सेट पर खेसारीलाल यादव के को-स्‍टार ने कहा – खुद में बिग बॉस हैं खेसारी

भोजपुरी फिल्‍मों में कॉमेडियन के बाद अब निगेटिव किरदार की ओर रूख कर चुके अभिनेता सी पी भट्ट ने सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को खुद एक बिग बॉस बताया। उन्‍होंने कहा कि हमने खेसारीलाल यादव के साथ ही अपने करियर की शुरूआत की थी और आज भी उनकी फिल्‍म ‘बाप जी’ में निगेटिव किरदार कर रहा हूं। इतने दिनों मैंने जितना खेसारीलाल यादव को जाना, उसके हिसाब से मैं कह सकता हूं कि खेसारीलाल यादव अपने आप में बिग बॉस हैं। वे मनोरंजन करने में माहिर हैं, लेकिन अभी जो बिग बॉस के घर में हो रहा है। वह खेसारीलाल यादव पर शोभा भी नहीं देता। उन्‍होंने कहा कि खेसारीलाल यादव जिस नेचर के हैं, वो अगर बिग बॉस के घर में प्रजेंट कर पाते तो वे जीत कर ही वापस आते। लेकिन बिग बॉस के घर में क्‍या हो रहा है, यह सब देख रहे हैं। खुद सलमान खान भी परेशान हैं। सी पी भट्ट ने फिल्‍म ‘बाप जी’ की चर्चा करते हुए कहा कि अभी हम खेसारीलाल यादव के साथ ही अपनी फिल्‍म की शूटिंग यूपी के सिद्धार्थनगर में कर रहे हैं। इसमें मेरी भूमिका कॉमेडी के साथ निगेटव शेड वाली है। आज भी सेट पर फाइटिंग सिक्‍वेंस शूट किये गए हैं। फिल्‍म में खेसारीलाल य

ऋतु के ठुमके और कनिका के गानों ने पटना को बनाया दीवाना

तेरी आंखों का यो काजल और लॉलीपॉप लागेलु पर दानिश ने मचाया धमाल  पटना : हेल्लो पटना....कैसे है आप सब...जैसे ही सिंगर कनिका ने हाथ हिलाकर पटनावासियों का अभिवादन किया वैसे ही हॉल में बैठे सभी लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।  इसके बाद कनिका चौधरी ने दिलबर - दिलबर..., ओ साकी साकी रे.., तुझे कितना चाहने लगे हम....जैसे एक से बढ़कर एक गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।  मौका था डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन -2020 का । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कार्यक्रम के आयोजक आनंद कुमार, शिखा नरूला, डॉ. श्रीपति त्रिपाठी, रविन्द्र भारती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । इसके बाद बिपिन मिश्रा ने मंत्रोचारण के साथ संखनाद कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना से की गई ।   इसके पश्चात दानिश खान ने जुम्मे की रात है..., हाई हील ते नाच्चे, ओ हो तो हो ....करेंगे दारू पार्टी...., जैसे दर्जनों गानों पर दर्शकों को रात भर झुमाया । कुर्सियों से चिपके पटनावासी बस रा

म्यूजिक डायरेक्टर अजय जैसवाल की "पिया हैं पधारे" जनवरी में होगी रिलीज

पटना : अलगोल फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी एल्बम ' पिया हैं पधारे ' जनवरी में रिलीज होने जा रही है। विवाह के ऊपर फिल्माए गए इस एल्बम का निर्माण बिहार के लाल भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर व निर्माता अजय जैसवाल ने की है। गुजरात के सूरत में ढाई करोड़ के सेट पर शूट हुए इस गाने में बॉलीवुड अभिनेत्री साक्षी मागो और एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम एक्टर   नवाब अहमद ने मुख्य भूमिया निभाई है। इस एल्बम में विवाह गीत को अपने मधुर आवाज से सजाया है डॉ. अनामिका सिंह ने जबकि मधुर संगीत से गीत को पिरोया है अजय जैसवाल ने । स्वपनिल जैसवाल द्वारा निर्देशित और पीयूष जैसवाल और दिनेश जैन द्वारा सह निर्मित इस हिंदी एल्बम को सूरत के खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है । इस गाने को लिखा है राशि माहेश्वरी ने जबकि कोरियोग्राफ किया है चिंतन वाशी ने । इस एल्बम के निर्माता और म्यूजिक डायरेक्टर अजय जैसवाल ने बताया कि इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है अब इसे जनवरी में रिलीज किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत गाना है जिसे दर्शक

जेनिथ कामर्स एकादमी ने 'मिस कॉरपोरेट इंडिया यूनिवर्स' को किया सम्मानित

पटना 29 दिसंबर कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स एकादमी ने 'मिस कॉरपोरेट इंडिया यूनिवर्स' नीतिका सत्या को सम्मानित किया है।         राजधानी पटना के बोरिग रोड स्थित जेनिथ कामर्स एकादमी की ओर से एक कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें नीतिका सत्या को सम्मानित किया गया है। जेनिथ कामर्स एकादमी के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नीतिका ने 'मिस कॉरपोरेट इंडिया यूनिवर्स' अवार्ड जीतकर बिहार का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा बिहार और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये वह विभूतियों को संस्था की ओर से प्रतीक चिह्न देकर उन्हें सम्मानित करते रहे हैं।     बिहार के मुजफ्फपुर शहर में जन्मीं नीतिका के पिता सुबोध कुमार बिहार स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर आसीन हैं जबकि मां डा.अनीता श्रीवास्तव

CAA & NRC के खिलाफ संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा ने किया विरोध मार्च

मोतिहारी। संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा पूर्वी चंपारण इकाई द्वारा आज मोतिहारी के मुख्य पथ पर सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट 2019 के विरोध में शांतिपूर्ण मार्च का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों की भीड़ शामिल थी। जहां पूरे देश में सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट 2019 एवं एनआरसी को लेकर चाय की दुकान से लेकर सदन तक चर्चा जारी है एवं नासमझी में कुछ युवा हिंसा को अंजाम दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर पूर्वी चंपारण में गंगा जमुनी तहजीब की लाज रखते हुए संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा शांतिपूर्ण मार्च किया गया। इस मार्च में सी ए ए एवं एनआरसी को लेकर विरोध जताया किया एवं इसके खिलाफ नारे लगाए गए। सिटिजन अमेंडमेंट बिल 2019 लोकसभा में आते ही इसका विरोध विपक्षी पार्टियां करने लगी थी विपक्षी पार्टियों का कहना था कि देश में पहले से ही बेरोजगारी है उस परिस्थिति में पाकिस्तान बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान से आने वाले विदेशियों के लिए रोजगार आवास भोजन अधिक व्यवस्था कहां से होगी....??? दूसरी ओर इसके दूसरे पक्ष जिसमें उपरोक्त देशों के माइनॉरिटी में मुस्लिम शामिल ना होना भी कहीं ना कहीं वि

महिला प्रधान फिल्मों का निर्माण करना चाहती है श्यामली श्रीवास्तव

पटना 14 दिसंबर भोजपुरी सिनेमा की जानी अभिनेत्री अभिनेत्री और एंकर श्यामली श्रीवास्तव महिला प्रधान फिल्मों का निर्माण करना चाहती है। 30 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली श्यामली श्रीवास्तव अब फिल्मों का निर्माण भी करना चाहती है। श्यामली श्रीवास्तव ने कहा कि वह साफ-सुथरी और मनोरंजन से परिपूर्ण महिला प्रधान फिल्मों का निर्माण करना चाहती है। श्यामली ने बताया कि यह जरूरी नही है कि वह अपनी निर्मित फिल्मों में अभिनय करे। वह स्क्रिप्ट की डिमांड पर अभिनेत्री का चयन करेंगी।      श्यामली श्रीवास्तव ने महज चार साल की उम्र से अपने अभिनय जीवन की शुरूआत रंगमंच से की थी। बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर की रहने वाली श्यामली को अभिनय की कला विरासत में मिली है।  उनके पिता स्वर्गीय सूरत शरण कुमार श्रीवास्तव और बड़ी बहनें शेफाली श्रीवास्तव और दीपाली श्रीवास्तव रंगमंच से जुड़ी हुयी थी। श्यामली ने बताया कि वह अपने पिता के रचित नाटकों में अभिनय किया करती थी। इसके बाद उन्होंने अलबम और बाद में फिल्मों में काम किया।      श्यामली श्रीवास्तव हालांकि अ

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो :मधु मंजरी

 दिनांक 14/12/19 को गाँधी मैदान के गाँधी मूर्ति के पास निकाला गया,।   इस "धिक्कार  मार्च "में हजारों हजारो की सांख्य में मौजूद महिलाओं के नेतृत्व कर कर रही रालोसपा की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मधु मंजरी जी ने बताया कि आज जिस तरह से देश की सरकार बेटियों की लुटती आबरू को नजरअंदाज कर रही उससे लगता है कि हमारी बच्चियां का कोई अस्तित्व नही है हाल ही में बक्सर और दरभंगा में जिस तरह से बच्चियों के साथ कुकर्म किया गया है ,उसपे हमारे नीतीश बाबु जो बेटियों का अपने आप को शुभचिंतक समझते है ,वो आज तक चुप्पी साधे हुए है,इन्हें क्या पता बेटियों का दर्द क्या होता है,इन्हें क्या पता है एक माँ का दर्द क्या होता है,ये हमेशा बिहार को बर्बादी की कगार पे लेके जा रहे है। आज जिस तरह से बिहार में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है ,उससे लगता है कि हमारी बच्चियां सिर्फ घर में चूल्हा चौकी ही करेगी,नितीस जी सिर्फ साइकिल देने से,पोसाक राशि देने से हमारी बच्चियां शिक्षित नही होगी। आज प्रदेश में सिर्फ स्कुलो की चमकती इमारते देखने को मिलती है,।मगर उसकि