मोतिहारी। संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा पूर्वी चंपारण इकाई द्वारा आज मोतिहारी के मुख्य पथ पर सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट 2019 के विरोध में शांतिपूर्ण मार्च का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों की भीड़ शामिल थी।
जहां पूरे देश में सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट 2019 एवं एनआरसी को लेकर चाय की दुकान से लेकर सदन तक चर्चा जारी है एवं नासमझी में कुछ युवा हिंसा को अंजाम दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर पूर्वी चंपारण में गंगा जमुनी तहजीब की लाज रखते हुए संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा शांतिपूर्ण मार्च किया गया।इस मार्च में सी ए ए एवं एनआरसी को लेकर विरोध जताया किया एवं इसके खिलाफ नारे लगाए गए।सिटिजन अमेंडमेंट बिल 2019 लोकसभा में आते ही इसका विरोध विपक्षी पार्टियां करने लगी थी विपक्षी पार्टियों का कहना था कि देश में पहले से ही बेरोजगारी है उस परिस्थिति में पाकिस्तान बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान से आने वाले विदेशियों के लिए रोजगार आवास भोजन अधिक व्यवस्था कहां से होगी....???
दूसरी ओर इसके दूसरे पक्ष जिसमें उपरोक्त देशों के माइनॉरिटी में मुस्लिम शामिल ना होना भी कहीं ना कहीं विपक्षी पार्टियों के विरोध का मुख्य कारण था जिस कारण से पाटिया लगातार सरकार पर परोक्ष रूप से हमला कर रही थी की सरकार मुसलमानों के साथ पक्षपात कर रही है। जबकि तथ्य है कि नागरिकता के लिए पहले से जो प्रावधान हैं उपरोक्त देशों से आने वाले आगंतुकों के लिए वे प्रावधान कड़ाई से लागू होंगे ही हां वह माइनर रोगियों के लिए भारत द्वारा खोले गए सॉफ्ट कॉर्नर का फायदा नहीं उठा पाएंगे क्योंकि इन देशों मैं हिंदू सिख ईसाई जैन बौद्ध पारसी पहले से ही पीड़ित हैं।
कुछ पार्टियां रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर भी इस राजनीतिक सवाल में कूद पड़ी हैं क्योंकि हमारे देश में पहले से ही रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं एवं इस एक्ट के लागू होते हैं इन घुसपैठियों को यहां रहना काफी मुश्किल हो जाएगा देखने वाली बात यह है कि यह एक पूरे देश में कितनी ईमानदारी से लागू हो पाता है...? क्योंकि संसद में पास हो जाना एक बड़ा तथ्य है लेकिन इससे भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण इसे प्रत्येक राज्यों द्वारा स्वीकारना एवं जमीनी स्तर पर उतारना भी है।
फिलहाल पूर्वी चंपारण के हेड क्वार्टर मोतिहारी में निकले आज की रैली कि चारों तरफ प्रशंसा इस मायने में हो रही है कि इतनी बड़ी भी इतनी संयमित एवं शांतिपूर्ण रैली संपन्न कैसे की और उस समय यह और भी आवश्यक हो जाता है जब इस बात को लेकर उत्तर प्रदेश जल रहा है.
www.ntcnewsmedia.com
Comments