Skip to main content

Posts

तिरहुत प्रमंडल प्रचार अभियान समिति के जोनल संरक्षक बनाए गए वीरेंद्र जलान

मोतिहारी। मोतिहारी के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वीरेंद्र जलान आम आदमी पार्टी के तिरहुत प्रमंडल के प्रचार अभियान समिती के जोनल संरक्षक बनायें गए हैं। उनको मनोनय पत्र चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमंडल अध्यक्ष देवनारायण विश्वकर्मा द्वारा दिया गया। पार्टी सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी स्वयं को बिहार में अन्य पार्टियों के मुकाबले एक विकल्प के रूप में देख रही है एवं पार्टी आलाकमान का मानना है कि राज्य की जनता का सत्ताधारी एवं विपक्ष सहित तमाम पार्टियों से मोहभंग हो चुका है एवं वह किसी अन्य विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को ही देख रहे हैं। वही जोनल संरक्षक बनाए जाने पर वीरेंद्र जालान ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्य रूप से छह मुद्दे को लेकर चल रही है जिसमें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, कृषि एवं भ्रष्टाचार शामिल है। इन मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले 49 विधानसभा क्षेत्रों के बुद्धिजीवी वर्गों के पास जाएंगे एवं उनके विचार फीडबैक के आधार पर आगामी चुनाव की रणनीति तय की जाएगी। ...

"फिट इंडिया फ्रीडम रन" के दौरान जिलाधिकारी ने की मतदान करने की अपील

मोतिहारी। नकुल कुमार   मोतिहारी। जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण द्वारा "फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन किया गया। इसके तहत  एक लघु दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ लुंबिनी भगवान मोतिहारी से शुरु होकर गांधी मैदान का एक चक्कर लगाने के बाद पुनः लुंबिनी भवन पर समाप्त हो गया। इसका नेतृत्व जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने दौड़ में सम्मिलित मोतिहारी जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ रहने के लिए "हम फिट तो इंडिया फिट" के तहत रन का आयोजन कराने के लिए निर्देशित किया गया है, उसी कड़ी में इस दौड़ का आयोजित किया गया है । उन्होंने कोरोना को परास्त करने के तरीके बताते हुए कहा कि कोरोना को फेस करना है तो व्यायाम करना आवश्यक है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए, प्रतिदिन लोग व्यायाम करें, घूमे फिरे जिससे वह स्वस्थ रहेंगे। इस प्रकार हम कोरोना पर विजय पाएंगे। ...

बच्चों की बेहतर शिक्षा पर निर्भर करता है पूरे परिवार, समाज और देश का भविष्य: डॉ. अर्चना ठाकुर

एसएसम कॉलेज  रोड में खुला बिरला ओपन माइन्ड्स प्री स्कूल, दो से पांच वर्ष तक के बच्चों की होगी पढ़ाई भागलपुर। भागलपुर में बिरला ओपन माइन्ड्स प्री स्कूल की शाखा नवलोका एकेडमी लेन, छोटी खंजरपुर (एसएम कॉलेज रोड) स्कूल का उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।  जे. एस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्रा ने बताया कि शहर में अच्छे प्री स्कूल खुलने से अभिभावकों को काफी फायदा होगा। विद्यालय में दो से पांच साल तक के बच्चों को शिक्षा दी जायेगी।  एसएस कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना ठाकुर ने बताया व्यक्ति ही नहीं पूरे परिवार, समाज और देश का भविष्य बच्चों की बेहतर शिक्षा पर निर्भर करता है। बच्चों के मस्तिष्क का नब्बे प्रतिशत तक विकास उनके पांच वर्ष के होने तक हो चुका होता है | ऐसे में बिड़ला ओपन माइंड के शहर में होने से अभिभावकों को तो अपने बच्चों को अच्छी जगह भेजने के अवसर मिलेंगे ही साथ ही शहर के दूसरे ऐसे विद्यालयों के लिए एक मापदंड भी तैयार होगा | डॉ. सरोज सिन्हा ने अपने संबोधन में कह...

धूमधाम से मनाया परंपरा म्यूजिक कॉलेज 11 वां स्थापना दिवस

पटना 25 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठित संगीत संस्थान परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।     परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11वां स्थापना दिवस राजधानी पटना में पटेल नगर स्थित इंस्टीच्यूट में धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके साथ ही परंपरा म्यूजिक कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा का जन्मदिन भी मनाया गया। समारोह के दौरान इंस्टीच्यूट के कई बच्चों ने अपनी सुमधुर आवाज से लोगों का दिल जीत लिया। इनमें सुप्रिया ,कमलेश ,साई ,विशाल,दीपा ,विवेक, डॉली, रूपम,अनिता जी,राजन ,उर्मी सिंह, शिवशंकर ,रश्मि सिंह, कुलजीत ,नुपूर ,अंकित पांडेय ,प्रभाकर ,चंदन ,दीपक सिंह ,राम कृष्णा,स्मिता और प्रिंस शामिल रहे।     इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह , डा अनुराग शरण ,मधुबाला जी ,डा रमा चक्रवर्ती ,शशीष तिवारी ,अजय आनंद ,सुशील ,कुमार संभव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा को बधाई और शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।    कार्यक्रम में उपस्थित संस्थ...

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अवसर पर लैंगिक समानता, लड़कियों के अधिकार-शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के बराबर अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम

मोतिहारी। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अवसर पर महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा लांगनिग समानता के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।   सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज द्वारा चैंपियन परियोजना के अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानौ प्रखंड की महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने अपने वार्ड में किशीरी बैठक, स्कूल रैली, वार्ड बैठक  के माध्यम से महिला एवं किशोरियों के बीच मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मंत्री छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना सुकन्या समृद्धि योजना,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर आंगनवाड़ी सेविका और महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष चर्चा किया गया। हासम खातून वार्ड-3 पंचायत-तिकोनी प्रखंड छौरादानु ने चर्चा में बताया की इन सारी योजनाओं से कन्या भ्रूण हत्या, कन्या के जन्म निबंधन एवं संपूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करना लिंग अनुपात  में वृद्धि लाना एवम  बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना ,बाल विवाह को रोकने के उदेश्य से जागरूकता चलाया जा रहा है। रूपरती देवी वार्ड-...

India volunteer Day celebrated with Mission to Identify, Integrate and Intensify the volunteer power of India

New Delhi /  Integrated Volunteers Network (IVN) celebrated India Volunteer Day, Pan India and 2nd edition of India Volunteer Awards at New Delhi, With a mission to Identify, Integrate and Intensify the volunteer power of India. India Volunteer Awards 2020 & India Volunteer Book 2019 were the heighlight to be held on India Volunteer Day. On this day India Volunteer Awards distributed among the participants. Celebration of Volunteering Commitments & Leadership to document evidenced based stories of Inspiration of India Volunteer. New Delhi: Integrated Volunteers Network observed 13th January 2020 as India Volunteers Day at Deshbandhu College marking a new dawn in the aspect and ethics of Volunteerism in India. This 4th India Volunteers Day was made unique and remarkable with recognition to 11 distinguished India Volunteers for their voluntary contribution in their respective field with 2nd edition of India Volunteer Awards under 11 categories. The day was kicked ...

स्वामी विवेकानंद जयंती पर 101 युवाओं को सम्मानित करेगा अत्तुनिया फ़ाउंडेशन

पटना : युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 157 वीं जयंती के अवसर पर समाजिक संगठन अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में विवेकानंद कॉन्फ़्रेन्स सह विवेकानंद लीडरशिप अवॉर्ड-2020 का आयोजन रविवार 12 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में किया जा रहा है। अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत प्रताप ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं द्वारा किए गए समाज के प्रति सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देना है । साथ ही  समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले 101 युवाओं को सम्मानित करना है । कार्यक्रम का उद्घाटन जनहित रियालटर्स प्रा ० लि० के प्रबंध निदेशक व दानापुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्री रामजी यादव करेंगे । इनके अलावा इस कार्यक्रम में कई समाजसेवी, शिक्षाविद, उच्च प्रशासनिक पदाधिकारी एवम् विभिन्न दलों। के नेतागण शिरकत करेंगे। शिरकत होने वाले मुख्य नामों में विकास वैभव  (डीआइजी,एटीएस बिहार), रीतू जयसवाल  (मुखिया,सीतामढ़ी), आशीष मिश्र  (सिट...