भागलपुर। भागलपुर में बिरला ओपन माइन्ड्स प्री स्कूल की शाखा नवलोका एकेडमी लेन, छोटी खंजरपुर (एसएम कॉलेज रोड) स्कूल का उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
जे. एस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्रा ने बताया कि शहर में अच्छे प्री स्कूल खुलने से अभिभावकों को काफी फायदा होगा। विद्यालय में दो से पांच साल तक के बच्चों को शिक्षा दी जायेगी।
एसएस कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना ठाकुर ने बताया व्यक्ति ही नहीं पूरे परिवार, समाज और देश का भविष्य बच्चों की बेहतर शिक्षा पर निर्भर करता है। बच्चों के मस्तिष्क का नब्बे प्रतिशत तक विकास उनके पांच वर्ष के होने तक हो चुका होता है | ऐसे में बिड़ला ओपन माइंड के शहर में होने से अभिभावकों को तो अपने बच्चों को अच्छी जगह भेजने के अवसर मिलेंगे ही साथ ही शहर के दूसरे ऐसे विद्यालयों के लिए एक मापदंड भी तैयार होगा |
डॉ. सरोज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्राथमिक शिक्षा काफी मायने रखती है। प्री स्कूलिंग बच्चे के पठन-पाठन का नींव है। बिरला ओपन माइन्ड्स प्री स्कूल की निदेशक विजया मोहनी ने बताया कि शहर में प्री स्कूलिंग की कमी खल रही थी।
इसे पूरा करने के लिए स्कूल की शाखा खोली गई है। विद्यालय की फ्रेंचाइजी सुष्मिता अम्बष्टा ने बताया कि शहर के ह्दय में स्कूल खोला गया है। स्कूल में प्रशिक्षित शिक्षक, बच्चों के खेल-कूद की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ परिवहन की बेहतर व्यवस्था की गई है।
मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिक्षाविद् जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्रा, एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना ठाकुर, नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जियाउर रहमान, बिरला ओपन माइन्ड्स के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय आनंद, डॉ. सरोज सिन्हा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अरविंद कुमार सिंह, बिरला ओपन माइन्ड्स प्री स्कूल की निदेशक विजया मोहनी, विद्यालय की फ्रेंचाइजी सुष्मिता अम्बष्टा, छाया मिश्रा, जिम्मी क्वाड्रेस आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन आलोक कुमार सिंह ने किया।
Comments