Skip to main content

Posts

अंजना सिंह और अमरीश सिंह की फिल्‍म ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ का हुआ भव्‍य मुहूर्त

मुंबई। भोजपुरी के ख्‍यातिप्राप्‍त निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु इंडस्‍ट्री में अलग तरह की फिल्‍म बनाने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि अब वे एक और बेहतरीन धार्मिक फिल्‍म ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ लेकर आ रहे हैं।  इसका मुहूर्त आज सफलता के साथ मुंबई में संपन्‍न हुआ।  फिल्‍म में भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके साथ फिल्‍म में अमरीश सिंह भी मेल लीड में होंगे। इस फिल्‍म को जय सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्‍म की शूटिंग अगले महीने 2 नवंबर से होगी। श्रद्धा साईं प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म के बारे में विष्‍णु शंकर बेलु ने खुद बताया कि ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ धार्मिक मानदंडों की उत्‍कृष्‍ट सिनेमा होगी। इसके लिए हम हमने काफी तैयारियां की हैं। हम इस फिल्‍म को बड़े पैमाने पर शूट करने वाले हैं। फिल्‍म का आयाम अब तक बनी धार्मिक फिल्‍मों से अलग और नई होगी।  फिल्म में आधुनिक तकनीक से नया ग्राफिकल प्रजेंटेशन भी फिल्‍म में मुख्‍य आकर्षण होगा। हम फिल्‍म के शूट को आगामी 2 नवंबर से जायेंगे।  फिल्‍म की शूटिंग

ब्रावो मास्क मेकिंग एंड प्रोटेक्टिव गियर यूनिट का हुआ शुभारंभ

मोतिहारी। ब्रावो फाउंडेशन द्वारा संचालित ब्रावो मास्क मेकिंग एंड प्रोटेक्टिव गियर यूनिट का भव्य शुभारंभ स्थानीय धर्म समाज चौक स्थित शारदा कम्पलेक्स में सोमवार को फीता काटकर किया।  उदघाटन के अवसर पर श्रम अधीक्षक ने बताया कि ब्रावो फाउंडेशन ने 15 महिलाओं को रोजगार देकर सशक्त बनाने का प्रयास किया है जो एक सराहनीय कार्य हैं।कोरोना संक्रमण के इस दौर में रोजगार मुहैया करा कर राकेश पांडेय जी ने रोजगार के द्वार खोल दिए इसके लिए उन्हें कोटि कोटि आभार हैं। शुभारंभ के इस मौके पर ब्रावो फार्मा के चेयरमैन सह ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मास्क मेकिंग के साथ साथ बहुत जल्द सैनिटरी पैड के निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और बहुत जल्द सैनिटरी पैड बनाने की दो ऑटोमेटिक मशीन मुहैया करा दी जाएगी जिससे तकरीबन पच्चास महिलाओं को और रोजगार मिल सकेगा। श्री पांडेय ने बताया कि सैनिटरी पैड के कुल उत्पादन का चालीस प्रतिशत बिहार में खपत होगा एवम बाकी के साठ प्रतिशत अफ्रीकी देशों में निर

अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, मोहर्रम एवं अनंत चतुर्थी में क्रमशः पहलाम/विसर्जन हेतु जुलूस निकालने की अनुमति नहीं

मोतिहारी। समाहरणालय स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में आगामी मुहर्रम एवं अनन्त चतुदर्शी-2020 पर्व को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर, मोतिहारी/भूमि सुधार उप समाहर्ता , सदर, मोतिहारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर प्रियरंजन राजू ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला से प्राप्त मार्गदर्शन /निर्देषों को साझा करते हुए सदस्यों को अवगत कराया गया कि ‘‘ सावधानी ईलाज से बेहतर है ’’ जिस कारण प्राप्त वरीय निदेश शत-प्रतिशत अनुकरणीय है।  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि समाज को जीवन सुरक्षा के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है, सब कुछ सामान्य हो रहा और जीवन सुरक्षित रही तो आगामी वर्षों में पर्व त्योहार को पूर्ण हर्शोल्लास के साथ मनाया जायेगा। अतएवं यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि आगामी मुहर्रम एवं अनन्त चतुदर्शी 2020 के अवसर पर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया/मूर्ति का अधिष्ठान नहीं किया जाय ।  यदि किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा निजी स्तर पर अपने घर में ताजिया/मूर्ति का अधिष्ठान

कोरोना काल में बढ़ रही घरेलू हिंसा एवं लैंगिक भेदभाव को दूर करने के लिए हुआ टास्क फ़ोर्स का गठन

छौडा़दानौ/मोतिहारी। सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के प्रयास से संचालित चैम्पियन परियोजना के अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के छौडा़दानौ प्रखंड के दरपा पंचायत के वार्ड संख्या 11 की वार्ड सदस्य कुंती देवी की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के दौरान घरेलू हिंसा एवं अन्य सामाजिक रूप से स्थापित लैंगिक भेदभाव को रोकने के लिए एक वार्ड स्तरीय टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहाँ टास्क फ़ोर्स में वार्ड सदस्य को पदेन अध्यक्ष बनाते हुए पंच को उपाध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में गांव की आशा , जीविका समूह से जुडी स्वयं सहायता समूह की सदस्य, सक्रिय पुरुष, किशोर/किशोरी के रूप में मनोनीत किया गया। बैठक में संयुक्त रूप से प्रस्ताव लिया गया की टास्क फोर्स के सदस्य प्रत्येक माह के पहले सप्ताह के हर सोमवार को बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे जिसमें टास्क फ़ोर्स के सदस्य घरेलू हिंसा एवं लैंगिक भेदभाव संबंधी अपने अनुभवों को साझा करेंगे। उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की अगर किसी परिवार में घरेलू हिंसा या अन्य संबंधी लैंगिक हिंसा की शिकायत प्राप्त होती ह

बिहार विधानसभा निर्वाचन के बाबत 12 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्यो की गहन समीक्षा

मोतिहारी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन के बाबत 12 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्यो की गहन समीक्षा की।  जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एन.एस.भी पी पर और ई.यार.ओ नेट पर जो भी 6,7, 8, 8क के आवेदन लंबित हैं। उसका निष्पादन तुरंत कर दे। ईपिक में जो भी त्रुटि है । उसका निराकरण करें । निर्वाचन संबंधी जो भी शिकायती पत्र मिलते हैं उसका निष्पादन कर दें ।  जिलाधिकारी ने एसी ,डीसी बिल की विधानसभा वार समीक्षा की और लंबित एसी डीसी विपत्रों के समायोजन का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को  प्रशिक्षण देकर क्षेत्र में मोबिलाइज रहने के लिए निर्देश दिया।  बूथों का भौतिक सत्यापन कर सारी सुविधा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में पूरा करने का निर्देश दिया ।  बुधवार कम्युनिकेशन प्लान बना लेने का निर्देश दिया है जो कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र  हैं । वहां स्वीप कार्यक्रम तेजी से चलाने को कहा है और वोटर लिस्ट में महिलाओं का नाम दिव्यांग म

तिरहुत प्रमंडल प्रचार अभियान समिति के जोनल संरक्षक बनाए गए वीरेंद्र जलान

मोतिहारी। मोतिहारी के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वीरेंद्र जलान आम आदमी पार्टी के तिरहुत प्रमंडल के प्रचार अभियान समिती के जोनल संरक्षक बनायें गए हैं। उनको मनोनय पत्र चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमंडल अध्यक्ष देवनारायण विश्वकर्मा द्वारा दिया गया। पार्टी सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी स्वयं को बिहार में अन्य पार्टियों के मुकाबले एक विकल्प के रूप में देख रही है एवं पार्टी आलाकमान का मानना है कि राज्य की जनता का सत्ताधारी एवं विपक्ष सहित तमाम पार्टियों से मोहभंग हो चुका है एवं वह किसी अन्य विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को ही देख रहे हैं। वही जोनल संरक्षक बनाए जाने पर वीरेंद्र जालान ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्य रूप से छह मुद्दे को लेकर चल रही है जिसमें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, कृषि एवं भ्रष्टाचार शामिल है। इन मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले 49 विधानसभा क्षेत्रों के बुद्धिजीवी वर्गों के पास जाएंगे एवं उनके विचार फीडबैक के आधार पर आगामी चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।

"फिट इंडिया फ्रीडम रन" के दौरान जिलाधिकारी ने की मतदान करने की अपील

मोतिहारी। नकुल कुमार   मोतिहारी। जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण द्वारा "फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन किया गया। इसके तहत  एक लघु दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ लुंबिनी भगवान मोतिहारी से शुरु होकर गांधी मैदान का एक चक्कर लगाने के बाद पुनः लुंबिनी भवन पर समाप्त हो गया। इसका नेतृत्व जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने दौड़ में सम्मिलित मोतिहारी जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ रहने के लिए "हम फिट तो इंडिया फिट" के तहत रन का आयोजन कराने के लिए निर्देशित किया गया है, उसी कड़ी में इस दौड़ का आयोजित किया गया है । उन्होंने कोरोना को परास्त करने के तरीके बताते हुए कहा कि कोरोना को फेस करना है तो व्यायाम करना आवश्यक है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए, प्रतिदिन लोग व्यायाम करें, घूमे फिरे जिससे वह स्वस्थ रहेंगे। इस प्रकार हम कोरोना पर विजय पाएंगे।