मोतिहारी/बंजरिया
नकुल कुमार/08083686563
ज्योत से ज्योत जगाते चलो, ज्ञान की गंगा बहाते चलो। पुराने जमाने के गाने के तर्ज पर आज सिंघिया सागर गांव में शौक्षणिक जागृति का कार्यक्रम मूर्त रूप ले रहा है। वर्तमान परिवेश में कोई एक मिनट समय भी दूसरे के लिए नहीं निकाल पाता है। दूसरी ओर पत्रकारिता के छात्र नकुल कुमार शैक्षणिक जागृति के लिए " बचपन पढ़ाओं आन्दोलन" चला रहें हैं। वे बचपन पढ़ाओं आन्दोलन के माध्यम से बंजरिया प्रखंड के सिंघिया सागर गांव के वार्ड नं 02 में लगभग 20 बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा दे रहें हैं। उनका सपना है कि वे महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप अपने पूरे प्रखंड में इसी तरह की नि: शुल्क शिक्षण व्यवस्था लागू करके पूरे प्रखंड से अशिक्षा रूपी अंधियारे को दूर करके महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करेंगे।
इसके लिए उन्होंने बचपन पढ़ाओं आन्दोलन नाम के तहत शैक्षणिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।
महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम की शुरुआत न सिर्फ समाज के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक संदेश है कि आज भी चम्पारण विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नेतृत्व को तैयार हैं।
Comments