आज दिनांक 01.04.2017 को मोतिहारी गांधी संग्रहालय में चंपारण यूथ कांफ्रेंस 2017 का आयोजन ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया । उक्त कार्यक्रम में पूरे भारत से आए हुए युवाओं ने अपने अपने विचार व अनुभव साझा किए।
इस कॉन्फ्रेंस में मैंने (#नकुल_कुमार) ने अपने #बचपन_पढ़ाओ_आंदोलन से संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। Champaran youth conference ke से मुझे बहुत कुछ जानने सीखने को समझने का अवसर मिला उर्जा से भरपूर नए नए लोग मिले जो अपने अपने क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य कर रहे हैं साथ ही साथ रोजगार का सृजन भी कर रहे हैं, युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं कि प्राइवेट कंपनियों की गुलामी से अच्छा है कि कुछ अपना करें , स्वरोजगार उत्पन्न करें तथा उसके माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सके ऐसा कुछ करें। क्योंकि ऐसा करके वह अपनी उर्जा का सही व नियंत्रित उपयोग कर पाएंगे, जिससे वास्तविक रुप में समाज लाभान्वित होगा। यदि एक व्यक्ति बेरोजगार रहे और समाज सेवा का सपना देखता रहें, सपना बुनता रहें तो शायद ही वह सफल हो पाएगा। लेकिन स्वरोजगार उत्पन्न करके समाज सेवा करने पर समाज में एक मैसे जाता है कि फलाने व्यक्ति ने यह काम किया । चुकी समाज हमारा आईना है। हम सारे कार्य समाज के लोगो के हिसाब से तो नहीं लेकिन ऐसा कार्य करेंगे जिससे सभी ढ़ंग से हमारा समाज लाभान्वित हो सकें। मुंबई से आए हुए वक्ताओं ने भी भारत के आर्थिक पहलू पर अपने विचार प्रकट किए कि किस तरह से विदेशी कंपनियों के ग्लोबलाइजेशन के चक्कर में हमारे देश को कितनी ज्यादा आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है अतः उन्होंने युवाओं को प्रेरणा दिया है की हम सब इन सब चीजों को जाने समझे आर्थिक रुप से सुदृढ़ कैसे बने ।
हां बापू तेरे देश में,
हां गांधी मेरे देश में ।
यूथ कांफ्रेंस हुआ है,
बापू मेरे देश में ।
नए नए युवा आए हैं,
नए नए टेक्निक लाए हैं।
नई-नई बातें बताते,
धरातल के प्रोजेक्ट सिखाते,
जो ना हो पाए नोट से।
बापू तेरे देश में,
हां गांधी तेरे देश में ।
हम बापू तेरे देश में,
हां गांधी मेरे देश में ।
ख्वाब फाउंडेशन के प्रेसिडेंट #Munna kumar उर्फ मुन्ना भाई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा से अभाव में अपना जीवन गुजार रहा हूं किंतु पढ़ाई लिखाई एवं दूसरे को मोटिवेट करना जारी रखा हूं । इससे मेरा लक्ष्य सिर्फ इतना ही है कि मैं इस माध्यम से भी समाज सेवा कर सकूं इसीलिए मैंने ख्वाब फाउंडेशन की न्यू रखी चाहे वह दलित बस्ती प्रोजेक्ट हो चाहे वह सिरहा पंचायत का मॉडल विलेज बनाने का सपना हो अथवा Facebook, WhatsApp या अन्य सोशल साइट के माध्यम से युवाओं को मोटिवेट करने की सेवा हो, हर जगह मैंने समाज को सर्वोपरि रखा है
कार्यक्रम का उद्घाटन गांधी संग्रहालय के सेकेटरी Braj Krishor Singh, गंगा जमुनी तहजीब के शायर गुलरेज शाहजाद Gulrez Shahzad, Champaran youth conference के brand ambassador व #कौन_बनेगा_करोड़पति के विजेता सुशील कुमार Mantu Kumar Sushil , ख्वाब फाउंडेशन के president मुन्ना कुमार Munna Bhai ने किया।
कार्यक्रम मैं लगभग 35 स्पीकर्स ने भाग लिया यह सभी स्पीकर अपने अपने क्षेत्र में जो कार्य कर रहे हैं उसी का वह प्रोजेक्ट बना कर लाए हुए थे जिस का प्रदर्शन उन्होंने अपने भाषण के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से उसको दिखा कर समझा कर दिया चाहे वह जमुई का प्रोजेक्ट हो अथवा संघर्षरत छात्र छात्रों के लिए संघर्ष करने वाले छात्र विशाल का प्रोजेक्ट हो चाहे वह जैव विविधता वाला प्रोजेक्ट हो या ग्रीन रेवोल्यूशन पेड़ पौधे लगाकर किस तरह से हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं उसको कैसे मोटिवेट किया जाए उस में कैसे अर्निंग की जाए उस में कैसे हम समाज सेवा कर सकते हैं कितनी बड़ी समाज सेवा कर सकते हैं अपने अर्थ को कैसे बचा सकते हैं इन सभी बिंदुओं पर वक्ताओं ने अपने-अपने व्यक्तव्य व प्रोजेक्ट प्रस्तुत कीए सुदूर क्षेत्रों से आई हुई छात्राओं ने भी अपने प्रोजेक्ट रखें किस तरह से वह अपने अपने क्षेत्र में गरीब छात्रों को पढ़ा रहीं हैं वह पढ़ भी रहीं हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि लड़की कमजोरी या मजबूरी नहीं है बल्कि वह मजबूती है।
धन्यवाद ज्ञापन मधुबन के सोशल मीडिया किंग मनोज कुमार, डां धीरज कुमार , सत्येंद्र सत्यार्थी ने किया।
फिर अगली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सभी युवाओं को, जो अपने अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के द्वारा परचम लहरा चुके हैं, उन को नियंत्रित करने व चर्चा-परिचर्चा, ग्रुप डिस्कशन आदि करा कराने के संकल्प के साथ सबको विदाई दी गई।
सभी एक-दूसरे के गले मिले व इसलिए मुड़े कि जीवन के किसी सफल मोड़ पर हम सभी बार बार एक दूसरे से मिल सकें।
धन्यवाद
#नकुल_कुमार "आलोचक"
मोतिहारी पूर्वी चम्पारण बिहार
#Mb_08789826276
#mb_08083686563
#बचपन_पढ़ाओ_आन्दोलन
#Cashless_Education
#Nakul_Tuition_Center
#Vision2020
#Champaran_Youth_Conference2017
#Khwab_Foundation
#गांधी_संग्रहालय_मोतिहारी
#चम्पारण_सत्याग्रह_शताब्दी_वर्ष
Comments