मोतिहारी। बैठक में विभिन्न बातों पर हुई चर्चा
रिपोर्टर अफ़ज़ल आलम,
संपादक: नकुल कुमार
Nakul Media House
WhatsApp 8083686563
मोतिहारी। रास्ट्रीय मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की एक बैठक जिला मुख्यालय के एकक सभागार में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता तसनीम ज्या जबकि संचालन कमरे आजम ने की। जिसमें जिले के सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष सहित जिला के सभी प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी अपनी परिचय सहित अपनी अपनी बातों को भी रखा। आयोग के जिला अध्यक्ष तसनीम ज्या ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य एजेंड यह रहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग द्वारा एक जिला सम्मेलन किया जाए । और इस जिला सम्मेलन कराने के लिए जिला के सभी सदस्यों ने हामी भरी। जो अगले साल फरवरी या मार्च में आयोजित होगी। और इस बैठक में जिले के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आहवान भी क्या गया है। दूसरी बात यह कि इस बैठक में और भी कुछ मुद्दों पर विशेष बल दिया गया। जिसमें महिला उत्पीड़न, गैर कानूनी काम,मानव तस्करी, साम्प्रदायिक हिंसा, एफ आई आर दर्ज नही करना, दहेज प्रताड़ना, श्रमिक शोषण, बाल श्रम , घरेलू हिंसा, शिक्षा अधिकार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मौके पर जिला अध्यक्ष तसनीम जया, उपाध्यक्ष अब्बास अली, जिला प्रवक्ता कमरे आजम, यूथ सेल के जिलाध्यक्ष क़यामुल हक़ जिला सचिव अमरुल आलम खान, इम्तेयाज़ आलम, कोषाध्यक्ष कफील अहमद, जयमंगल प्रसाद श्रीवास्तव, विनय सिंह, रमाकांत पांडेय, प्रसाद रत्नेश्वर, सहित ज़िले कक सभी सदस्य उपस्थित थे।
Comments